Saturday, July 31, 2021

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ने शहीद ऊधम सिंह की 81 वी बरसी पर उन्हें वरचूल श्रधांजलि अर्पित की।


ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ने शहीद ऊधम सिंह की 81 वी बरसी पर उन्हें वरचूल श्रधांजलि अर्पित की. इल दौरान फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम कस्बे में हुआ था. उधम सिंह ने 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए कत्लेआम का बदला लेने के लिए जलियांवाला बाग के आरोपित माइकल ओ डायर को 13 मार्च 1940 को उसी की जमीन पर जाकर मारा. मारने के बाद उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की. बल्कि गिरफ्तारी दे दी. उन पर मुकदमा चला और चार जून 1940 को उन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया. 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की ही तरह शहीद उधम सिंह का स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है. जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी. हमें उनके जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए. इंदर सिंह इंदर, अमरजीत सिंह भामरा, हरप्रीत सिंह रिखराज ने कहा की आज हम जो आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो इन्हीं अमर शहीदों की देन है।

एस सी/एसटी एक्ट मामले में दो आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत ने अभियुक्त राजू प्रसाद एवं सरोज प्रसाद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. यह मामला कैलाशनगर सोनारी निवासी सूरज रजक ने बिरसानगर थाना में 21 मई को जानलेवा हमला एवं जातिसूचक गाली गलौज करने को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत अभियुक्त इकराम शाह, राजू प्रसाद एवं सरोज प्रसाद के विरुद्ध दर्ज कराया था. जिसमें बिरसा नगर पुलिस ने इकराम साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में बिरसानगर पुलिस ने इकराम साह के खिलाफ आरोपपत्र समर्पित किया था. इस मामले में नियमित जमानत याचिका माननीय न्यायालय ने मंजूर कर लिया. सूचक के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने तीनों अभियुक्तों की जमानत दिये जाने का विरोध किया था।

मेडिकल काॅलेजों के चिकित्सकों का तबादला, डाॅ. केदार नाथ बने एमजीएम जमशेदपुर के प्राचार्य




 मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज, पलामू के अधीक्षक डाॅ. केदार नाथ सिंह एमजीएम मेडिकल काॅलेज में प्राचार्य बनाए गए हैं। इसी तरह, एमजीएम के सह प्राध्यापक डाॅ. अरुण कुमार व अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किए गए हैं। डाॅ. अरुण कुमार वर्णवाल धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज में अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किए हैं। ये इसी मेडिकल काॅलेज में सह प्राध्यापक थे। इसी के साथ राज्य सरकार ने चिकित्सा शिक्षा संवर्ग के 14 चिकित्सकों का तबादला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।

कौन चिकित्सक कहां गए


- डाॅ. केदार नाथ सिंह : प्राचार्य, एमजीएम मेडिकल काॅलेज, जमशेदपुर।


- डाॅ. अरुण कुमार, अधीक्षक, एमजीएम, मेडिकल काॅलेज, जमशेदपुर।



- डाॅ. अरुण कुमार वर्णवाल : अधीक्षक, शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज, धनबाद



- डाॅ. केके सिंह : सह प्राध्यापक, एमजीएम, जमशेदपुर



- डाॅ. अंजना कुमारी : सहायक प्राध्यापक, शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज, हजारीबाग


- डाॅ. कनकलता पूर्ति : सहायक प्राध्यापक, एमजीएम, जमशेदपुर।


- डाॅ. धनंजय कुमार : सहायक प्राध्यापक, शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज, हजारीबाग।


- डाॅ. शहनवाज जफर : सहायक प्राध्यापक, शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज, हजारीबाग।


- डाॅ. समरीना कमाल : सहायक प्राध्यापक, एमजीएम, मेडिकल काॅलेज, जमशेदपुर।


- डाॅ. मृगेंद्र कुमार राय : सहायक प्राध्यापक, शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज, हजारीबाग।


- डाॅ. नूतन दयाल : सह प्राध्यापक, एमजीएम, जमशेदपुर।


- डाॅ. प्रियंका हांसदा : सहायक प्राध्यापक, शहीद निर्मल महतो, मेडिकल काॅलेज, धनबाद।


- डाॅ. सुनील कुमार : सह प्राध्यापक, शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल।


- डाॅ. दिवाकर यादव : वरीय रेजिडेंट, शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज, धनबाद।


- डाॅ. सिंह यश प्रकाश : वरीय रेजिडेंट, शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज, धनबाद।


29 औषधि निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण


स्वास्थ्य विभाग ने 29 औषधि निरीक्षकों का तबादला किया है। विभाग ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।


कौन औषधि निरीक्षक कहां गए


नाम कहां गए


गौरव कुमार सिंह : देवघर-1मुंजपरा


घनश्याम कुमार : जामताड़ा, साहिबगंज व पाकुड़ का अतिरिक्त प्रभार


प्रणव प्रभात : रांची-4, गुमला का अतिरिक्त प्रभार


शैल अंबष्ठ : बोकारो-1


कुंज बिहारी : रांची-4


चंदन कश्यप : धनबाद-2, देवघर-2 का अतिरिक्त प्रभार


नसीम आलम : रांची- छह


अमित कुमार : रांची-आठ


आलोक कुमार : बोकारो-दो


प्रतिभा झा : हजारीबाग एक, हजारीबाग दो का अतिरिक्त प्रभार।


उत्कल मणि : खूंटी, सिमडेगा तथा पलामू-1 का अतिरिक्त प्रभार।


राजेश कुमार : धनबाद-तीन


अबरार आलम : जमशेदपुर-एक


रामचंद्र बेसरा : जमशेदपुर-तीन


अरुप रतन साहा : गिरिडीह-एक, गिरिडीह दो का अतिरिक्त प्रभार।


रंजीत कुमार चौधरी : धनबाद-तीन, गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार।


विकास कुमार : दुमका


अमरेश कुमार : पलामू-2, गढ़वा का अतिरिक्त प्रभार


बिरेंद्र स्वांसी : रामगढ़


जया ग्लेडिस आईंद : सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम का अतिरिक्त प्रभार।


स्वपन निखिल ओडेया : बोकारो-तीन


अवधेश उरांव : रांची-तीन


सोनी बाड़ा : जमशेदपुर-दो


अमित कुमार : रांची-एक


अर्चना खलखो : कोडरमा


कैलशा मुंडा : लातेहार, चतरा का अतिरिक्ति प्रभार


पूनम तिर्की : राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, औषधि निरीक्षक, लोहरदगा का अतिरिक्त प्रभार


राजीव एक्का : धनबाद-एक


पुतली बिलुंग : रांची-दो


रांची एयरपोर्ट से लखनऊ,कोलकाता भुनेश्वर के लिए शुरू होने जा रही है सीधी विमान सेवा।


बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए सीधी विमान सेवा एक अगस्त रविवार से शुरू हो रही है. इंडिगो की 6 ई 123 लखनऊ से दिन के 10.55 बजे उड़ेगी और 12.05 बजे रांची पहुंचेगी. उधर, रांची से 6 ई 124 दोपहर 12.45 बजे उड़ेगी और 1.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह विमान सप्ताह में चार दिन रांची से लखनऊ के बीच उड़ान भरेगी।
कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर मार्ग पर एलायंस एयर शुरू करेगी सेवा : एलायंस एयर ने शुक्रवार को कहा कि वह 11 अगस्त से कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर मार्ग पर नयी उड़ानों का परिचालन करेगी. यह उड़ान हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित होगी. यह एयरलाइन इन शहरों को जोड़ने के लिए 70 सीटों वाला विमान तैनात करेगी.

उड़ान संख्या 9-एल 720 कोलकाता से सुबह आठ बजे रवाना होगी और नौ बजकर 40 मिनट पर रांची पहुंचेगी और वहां से दस बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर सवा ग्यारह बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. उड़ान संख्या 9-एल 719 भुवनेश्वर से दिन में पौने बारह बजे रवाना होगी और 12. 50 बजे रांची पहुंचेगी. वहां से सवा बजे पर रवाना होकर दो बजकर 50 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।

संसद के मानसून सत्र में सरकार और विपक्ष के हंगामे की वजह से बर्बाद हुए जनता के 133 करोड़ रुपए ।



पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के गतिरोध की वजह से मानसून सत्र में संसद के बाधित होने की वजह से जनता के 133 करोड़ से ज्यादा रुपए बर्बाद हुए हैं. सरकार से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 19 जुलाई को शुरू हुए संसद सत्र के पहले दिन से विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर चर्चा और सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच की मांग कर रही हैं. विपक्षी पार्टियां उस रिपोर्ट का हवाला देकर सरकार पर निशाना साध रही हैं, कि इजरायली स्पाइवेयर का इस्तेमाल करके सरकार विपक्षी नेताओं, जजों, मंत्रियों और अन्यों के फोन हैक कर रही है. 

सरकार ने इन मांगों को खारिज कर दिया. भाजपा फोन की जासूसी को "गैर-मुद्दा" करार दे रही है. 

शनिवार को अज्ञात "सरकारी स्रोतों" के जरिए मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा गया है कि संसद के गतिरोध की वजह से लोकसभा में संभावित 54 में से केवल 7 घंटे काम हुआ, जबकि राज्यसभा में संभावित 53 में से 11 घंटे काम किया.

साथ ही बयान में कहा गया है, 'अब तक संसद ने संभावित 107 घंटों में से केवल 18 घंटे काम किया है. इस प्रकार करीब 89 घंटे बर्बाद हो गया है. इसका मतलब है कि करदाताओं का कुल 133 करोड़ रुपए बर्बाद हुआ.' 

शादी का झांसा देकर युवती को बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिल कर किया दुष्कर्म।


परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा में गुरुवार की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. देर रात लड़की को अकेले देख पुलिस की गश्ती टीम ने उसे रोका और थाना लेकर आयी. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया की सरायकेला का रहने वाला सन्नी उर्फ अर्जुन नाम के युवक से फोन पर उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों फोन पर बात किया करते थे. फोन पर ही शादी का उसने वायदा किया था. गुरुवार को शाम के वक्त युवक ने युवती को फोन कर सिद्धू कानू स्कूल सोपोडेरा के पास शादी करने के लिये बुलाया. युवती अपने बहन बहनोई को यह बोलकर घर से निकल गई कि वह शादी करने जा रही है।
वहां पहुंचने पर युवती ने देखा कि अर्जुन अपने एक दोस्त के साथ खड़ा है. वह रुककर उससे बात करने लगी. इतने में कुछ देर के बाद उसके 4 साथी और आए. फिर सभी लड़की को अपने साथ सिद्दू कान्हू मैदान के पीछे ले गये, जहां चार युवकों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और लड़की को वहीं छोड़कर भाग गए. देर रात अपने घर की ओर भटकती हुई जा रही थी. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उसे पकड़ा और थाने लाई. थाना प्रभारी विमल किडो ने बताया कि उसका मेडिकल एमजीएम हॉस्पिटल में कराया गया है. लड़की ने कहा है कि लड़के साथ के उसकी कुछ ही दिनों से मित्रता थी. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट यह बताती है कि वह हव्हीचूअल है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है. वैसे पुलिस का कहना है कि पीड़िता आरोपियों का नाम बताने में आनाकानी कर रही थी. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

राजधानी राँची में पिछले 48 घंटो से लगातार हो रही बारिश से राजधानी हुई पानी-पानी, सड़को पर घुटने भर बह रहा है पानी।



राजधानी रांची में पिछले 48 घंटो से हो रही लगातार  बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है, सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं. क्योंकी सड़को पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है। कहीं कहीं तो पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियाँ आधी पानी में नज़र आ रही है। बारिश के कारण हर इलाके में जलजमाव की स्थिति है। कहीं अपार्टमेंट के पार्किंग का पूरा का पूरा हिस्सा पानी से डूब गया है तो कहीं सड़कों पर घुटने भर पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है तो कहीं नाली का पानी लोगों के घरों में जा रहा है। वही हटिया डैम भी इस बार पिछले 48 घंटो से हो रही बारिश के कारण पानी का जलस्तर लगभग 30 फीट हो चुका है।पिछले कुछ वर्षों से हटिया डैम में पानी कम होने की वजह से पानी की राशनिंग किया जा रहा था। पर इस बार अधिक बारिश के वजह से डैम काफी भरा दिख रहा है। हटिया डैम में भरे पानी को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं । वही कांके डैम का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास पहुचने के कारण डैम के तीनों फाटक को खोया गया , जिसके कारण डैम के आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया। वही राजधानी को पानी सप्लाई करने वाले सबसे बड़े डैम रुक्का स्थित गेतलसूद डैम का भी जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच के कारण इसके सभी 6 फाटक को खोला गया । मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है इस बार अब तक झारखंड में वर्षा औसत से ज्यादा हुई है। अकेले राँची में पिछले 48 घंटो में 182 मिमी से ज्यादा वर्षा रिकार्ड की गई है। 

34 वा राष्ट्रीय खेल घोटाला मामला आरोपी आरके आनंद की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने किया खारिज।


 34 वा राष्ट्रीय खेल घोटाला मामला आरोपी आरके आनंद की अग्रिम जमानत याचिका विजिलेंस कोर्ट ने किया खारिज दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विलेंसकोर्ट ने मामले पर सुनाया अपना फैसला आरके आनंद की तरफ से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने कोर्ट में रखा था पक्ष हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद आरके आनंद राहत के लिए रांची सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष थे आरके आनंद... 28 करोड़ 38 लाख का घोटाला से जुड़ा है पूरा मामला।

फायर ब्रिगेडकर्मी पर महिला ने लगाया बदतमीजी, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप।


कदमा भाटिया बस्ती की रहने वाली एक विवाहित महिला ने आरोप लगाया है कि सोनारी थाना परिसर में शुक्रवार को शाम के 6:00 बजे उसके साथ टाटा स्टील फायर ब्रिगेडकर्मी आशीष कुमार सिंह और उसके दो-तीन दोस्तों ने बदतमीजी की. उनमें एक का नाम पंकज है जो अपने आप को कांग्रेसी बताते हुए मारपीट पर उतारू हो कर गाली गलौज किया. महिला का कहना है कि वह हरिजन समाज से आती है. इसलिए उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया और लज्जा भंग करके हाथापाई की. अश्लील हरकत किया. सोनारी थाना परिसर से जबरन खींचकर बाहर निकाला और मारपीट की।
निर्वस्त्र कर मारने की धमकी दी. महिला का कहना है कि वह एक समाजसेवी और इज्जत दार समाज की से जुड़ी है. आशीष नामक व्यक्ति बार-बार उसे इस तरह की धमकी देकर इज्जत और जाति का नाम लेकर अपमानित करता है. धमकी देता है. उसकी धमकी से डरी हुई हूं. उसने इस संबंध में सोनारी थाना में एक लिखित शिकायत की है और सुरक्षा के साथ-साथ लज्जा बचाने की गुजारिश की है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. उसने अपनी शिकायत की एक प्रतिलिपि हेड क्वार्टर डीएसपी, महिला थाना साकची, मुख्यमंत्री और महिला आयोग को भी भेजा है।

BIG BREAKING झरिया आर एस पी कॉलेज के पीछे जोरदार आवाज के साथ फ़टी धरती, 5 फीट चौड़ा बना गोफ।


धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना आरएसपी कॉलेज के पीछे कामनी कल्याण बस्ती में गोफ बनने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे कामिनी कल्याण बस्ती जाने वाली सड़क पर अचानक जोरदार आवाज के साथ करीब 5 फिट चौड़ा और 15 फीट गहरा जमीन धस गया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी एवं सर्वे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

वार्ड नंबर 34 के स्थानीय समाज सेवी शिव दत्त कुमार ने कहा कि यह बीसीसीएल की घोर लापरवाही का नतीजा है। बीसीसीएल द्वारा यहां से कोयला निकाल लिया गया और चाणक (कोयले की अंडर ग्राउंड खदान) में बालू की भराई नहीं की गई। जिसका नतीजा है कि आज यहां गोफ़ बन गया है। स्थानीय लोगों की माने तो पिछले 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण गोफ़ बनने की घटना हुई है।

बता दें कि कोयलांचल में पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगह जल जमाव हो गया है और घरों एवं दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है। वहीं तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ एवं घरों के दीवार गिरने की भी खबरें सामने आई हैं। 

सुवर्णरेखा और खरकाइ नदी का जलस्तर बढ़ा,जिला प्रशासन अलर्ट।


एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा और स्पेशल ऑफसर जेएनएसी कृष्ण कुमार ने शनिवार को स्वर्णरेखा व खरकई नदी तट का भ्रमण कर यह जानने की कोशिश की कि चांडिल और उड़ीसा डैम के खुलने के बाद भी नदी का जलस्तर कैसा है. पानी का स्तर कितना बढ़ सकता है और रेस्क्यू की जरूरत पड़ेगी अथवा नहीं. इस दौरान एसडीएम कदमा शास्त्री नगर एरिया और भुईयाडीह इलाके में नदी किनारे पहुंचे और जलस्तर का निरीक्षण. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया की जलस्तर कंट्रोल में है. फिलहाल खतरे जैसी कोई बात नहीं है. इस बात की उम्मीद भी है कि पानी और नहीं बढ़ेगा. उन्होंने बताया की शुक्रवार रात को उड़ीसा डैम का फाटक खोल दिया गया था और आज चांडिल डैम का फाटक भी खोला गया है, लेकिन नदी के जलस्तर में बहुत अंतर नहीं है. पानी जरूर बड़ा है लेकिन वह कंट्रोल में है और खतरे के बाहर है. उसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. क्योंकि पानी का स्तर काफी बढ़ने और खतरे के निशान को पार करने के बाद स्थिति गंभीर हो सकती थी और लोगों को रेस्क्यू की जरूरत पड़ती. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Friday, July 30, 2021

बागबेड़ा मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, समस्याओं के समाधान को होगा आंदोलन


भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बागबेड़ा थाना के सामने शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ,प्रदेश के प्रवक्ता डॉ कुणाल सारंगी एवं बागबेड़ा मंडल के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम बाबू तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए. भाजपा के वक्ताओं द्वारा बागबेड़ा की समस्याओं को बैठक में रखी गई. सभी स्तर की समस्याओं के निराकरण करने व उसके लिये आंदोलन करने व उसकी रुपरेखा तैयार करने की बात तय की गई. कार्यसमिति की बैठक में महामंत्री राकेश सिंह, जितेंद्र राय, वरिष्ठ नेता बड़े भाई हरेंद्र सिंह, जिला कार्यसमिति के सदस्य सुबोध झा, प्रोफ़ेसर Shishir कुमार, अशोक चौधरी, गणेश विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विमलेश उपाध्याय ने किया।

बागबेड़ा मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, समस्याओं के समाधान को होगा आंदोलन


भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बागबेड़ा थाना के सामने शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ,प्रदेश के प्रवक्ता डॉ कुणाल सारंगी एवं बागबेड़ा मंडल के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम बाबू तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए. भाजपा के वक्ताओं द्वारा बागबेड़ा की समस्याओं को बैठक में रखी गई. सभी स्तर की समस्याओं के निराकरण करने व उसके लिये आंदोलन करने व उसकी रुपरेखा तैयार करने की बात तय की गई. कार्यसमिति की बैठक में महामंत्री राकेश सिंह, जितेंद्र राय, वरिष्ठ नेता बड़े भाई हरेंद्र सिंह, जिला कार्यसमिति के सदस्य सुबोध झा, प्रोफ़ेसर Shishir कुमार, अशोक चौधरी, गणेश विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विमलेश उपाध्याय ने किया।

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती हवाओं और निम्न दवाब के कारण बारिश का कहर जारी


बंगाल के खाड़ी में उठे चक्रवाती हवाओं और निम्न दवाब के कारण झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वैसे मौसम विभाग ने पहले से ही इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया था. बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. खरकाई व सुवर्णरेखा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दोनों ही नदियां उफनायी है. तटवर्ती इलाकों के लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. जानकारी हो कि मौसम विभाग ने 28 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान किया था. वैसे जमशेदपुर शहर में 29 जुलाई से ही रुक रुक कर बारिश शुरू हुई और शुक्रवार से लगातार बारिश जारी है. वैसे इस बारिश के कारण रोज मर्रा के कार्यों के लिये निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बारिश की वजह से शहर की गितिविधयों पर बुरा असर पड़ा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाये. कामकाज पर भी इसका असर पड़ा है. वैसे जुलाई महीने के अंतिम समय मे हुए इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा और कुल कर दिया।

सहारा सिटी सामूहिक बलात्कारकांड में डीएसपी अजय केरकेट्‌टा समेत तीन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज


शहर के चर्चित सहारा सिटी नाबालिक से सामूहिक बलात्कारकांड में कोर्ट द्वारा आरोपी बनाये गये डीएसपी अजय केरकेट्‌टा, अभिषेक कुमार व सोनू कुमार उर्फ सोनू नायक की अग्रिम जमानत की याचिका आज पोक्सो एक्ट मामले की विशेष अदालत एडीजे-5 सुभाष की अदालत ने खारिज कर दी है. मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने माना कि आरोपियों के खिलाफ सुनवाई के लिये प्रयाप्त सबुत हैं. उनका कोर्ट में सरेंडर किया जाना आवश्यक है. इस मामले में पिछले दिनों कोर्ट ने पीड़िता की अधिवक्ता की अर्जी पर सुनवाई के बाद 22 लोगों के खिलाफ संज्ञान लिया और सभी के खिलाफ सम्मन जारी किया गया था. ऐसी स्थिति में कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट वारंट भी जारी कर सकता था. इसलिये तीन आरोपियों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी. सरकार की ओर से लोक अभियोजक राजेश कुमार शर्मा ने बहश की।

BIG BREAKING झारखण्ड मेंलॉकडाउन में बड़ी राहत, स्कूल-कॉलेज खुलेगा,कोचिंग सेंटरों को भी खोलने की इजाजत डिटेल थोड़ी देर में


राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में गुरुवार को सरकार ने अहम फैसले लिये हैं. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन लिये जायेंगे. वहीं, अंतरराज्यीय बस सेवा भी चालू होंगी. रविवार को होटल रात के 10 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है. सरकार ने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है.

शादी समारोह में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति
मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.
स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे.
रविवार को होटल रात 10 बजे तक खुलेंगे.
जरूरत के सामान जैसे ग्राॉसरी, मेडिकल, फल, दूध की दुकानें 8 बजे तक खुलेंगे.
सरकारी व निजी कार्यालयों में उपस्थिति 100 फीसदी रहेगी.
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होंगी.
कोचिंग सेंटर खुलेंगे. 18 वर्ष से ऊपर के स्टूंडेंट्स का टीकाकरण अनिवार्य होगा.
स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा.
जुलूस पर रोक रहेगी.

यूसीआईएल तुरामडीह के एडिशनल मैनेजर एस. रंजन व जी.के. गुप्ता के खिलाफ हरिजन थाना में मामला दर्ज।


कोर्ट के आदेश से बिरसानगर के हरिजन थाना में यूसीआईएल तुरामडीह के एडिशनल मैनेजर संजीव रंजन और गिरीश कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला पोटका थाना क्षेत्र के रोलाडीह गांव निवासी अलमा सरदार के बयान पर दर्ज किया गया है. तुरामडीह माइंस के इन अधिकारियों के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौज करने, धमकी देने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में अलमा द्वारा कोर्ट में एक वाद दाखिला किया गया था. शिकायतवाद पर विचार के बाद कोर्ट ने हरिजन थाना को प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दिये थे. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसपी मामले की जांच अधिकारी होंगे.

उलीडीह पुलिस ने लूट के एक मामले में मोहम्मद मेराज अंसारी मोहम्मद साजिद और मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार किया है इसके अलावा पुलिस ने लूट के ही एक अन्य मामले में मोहम्मद मकसूद आलम की भी गिरफ्तारी की है सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

लूट के मामले में उलीडीह पुलिस ने सरायकेला से तीन बदमाशों समेत चार को किया गिरफ्तार


उलीडीह पुलिस ने लूट के एक मामले में मोहम्मद मेराज अंसारी, मोहम्मद साजिद साह और मोहम्मद नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. सभी सरायकेला जिला चांदनी चौक कपाली रोड नम्बर एक के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ उलीडीह पुलिस ने मंगलवार को भादवि की धारा 392 के तहत एक मामला दर्ज किया था. इसके अलावे पुलिस ने फरवरी 2021 को हुये लूट के एक मामले में उलीडीह पुलिस ने मो. मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है. वह मानगो जवाहरनगर रोड नम्बर-14 क्रास रोड का रहने वाला है. उसके खिलाफ 4 फरवरी 2021 को एक मामला दर्ज किया गया था.

सीबीएसई CBSE 12 Result ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 100 फीसदी हुआ झारखंड सीबीएससई का रिजल्ट।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 2021, (CBSE 12 Result) 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट cbseresult.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। झारखंड से इस बार दसवीं और बारहवीं को मिलाकर लगभग एक लाख 20 हजार परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम घोषित किया गया।

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार झारखंड के विद्यार्थियों का 12वीं का परिणाम बेहतर हुआ है। सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम घोषित करने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के तय किए गए क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फार्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 12वीं के 5 में से जिन तीन सब्जेक्ट में स्टूडेंट ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है। उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना गया है। वहीं 12वीं की यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर भी यह परिणाम तैयार हुआ है।

सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले झारखंड के स्कूलों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। रांची के डीपीएस, जेवीएम श्यामली जैसे टॉप स्कूलों का रैंकिंग भी पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है। हालांकि इस बार इस बोर्ड के लिए भी टॉपर तय करना मुश्किल लग रहा है। लेकिन परसेंटेज के आधार पर टॉपर्स की लिस्ट निकाली जाएगी। 12वीं में इस बार झारखंड से 40 हजार और राजधानी रांची से 10 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे। झारखंड का सीबीएससई 12वीं में रिजल्ट 100 फीसदी हुआ है।

सीबीएसई के झारखंड को-ऑर्डिनेटर राम सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार किसी तरह रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। एक योजनाबद्ध तरीके से रिजल्ट तैयार किया गया उसके बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तिथि तय की गई विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि वह किसी भी मेडिकल इंजीनियरिंग या विश्वविद्यालय में नामांकन ले सकते हैं। उनकी पढ़ाई बाधित ना हो इसे देखते हुए सीबीएसई की ओर से विशेष पहल की गई है। कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया गया है। अब विद्यार्थियों को तय करना है कि आगे उनको क्या करना है।


राँची में बने बिना नक्शा के भवनों को बचाने उपमहापौर के नेतृत्व में सभी वार्ड के पार्षद लेंगे न्यायालय की शरण।


विगत कुछ दिनों से राँची शहर में जिला प्रशासन और राँची नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम चलाया जा रहा हैं । साथ ही शहर में अवस्थित वैसे भवन जो पूर्व में बने हुए है , जिसका नक्शा नहीं बना हुआ है , उन्हें भी नोटिस दिया जा रहा है । जिससे राँची शहर की जनता भय के माहौल में जी रहे हैं । उच्च न्यायालय द्वारा नदी , नालों को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है । लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के आड़ में प्रशासन द्वारा राँची शहर में पूर्व में बने मकान जिसका नक्शा पास नहीं हैं , उसे तोड़ने को लेकर नोटिस जारी किया जा रहा है । गौरतलब है की राँची शहर में कई ऐसे मकान है जो की भू - हरी जमीन , खास महल जमीन एवं आदिवासी जमीन में मकान बनाया हुआ हैं जिसका नक्शा पास नहीं किया जा सकता । ऐसे लगभग 1 लाख 80 हजार मकान है , जिसके ऊपर तोड़ने का खतरा मंडरा रहा है , क्या सरकार राँची शहर के 1 लाख 80 हजार घर तोड़ पाएंगे , अगर नहीं तो इस तरह का भय का माहौल बनाना उचित नहीं हैं । 

इस गंभीर विषय को देखते हुए संजीव विजयवर्गीय उप - महापौर की अध्यक्षता में 33 वार्ड पार्षदगणों के साथ बैठक की गयी है । इस बैठक में राँची में भवन तोड़ने के लिए दिए जा रहें हैं नोटिस पर समीक्षा की गयी। जिसमें सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवगीय के नेतृत्व में सभी पार्षद PIL के माध्यम से राँची शहर के सभी भवनों को Regularize कराने के लिए न्यायालय के शरण में जाएंगे । इसमें डिप्टी मेयर के साथ सभी पार्षद पार्टी बनेंगे । साथ ही राँची शहर के कई स्वयंसेवी संस्था , सामाजिक संस्था के साथ बुद्धिजीवी वर्ग Petitioner बनेंगे । कई वर्षों से नगर विकास विभाग से पूर्व में बने भवनों को Regularize कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन झारखण्ड सरकार के द्वारा अब तक पूर्व में बनें भवनों को Regularize कराने हेतु किसी तरह की गाईड लाईन नहीं आने के कारण राँची शहर के जन - प्रतिनिधि न्यायालय के शरण में जाने को बाध्य हो गये हैं , जिससे की इस गंभीर विषय का समाधान त्वरित गति में किया जा सकें ।

सरदार शैलेन्द ने डीसी से हरपाल सिंह थापर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक किये जाने की मांग की ।


टेल्को खडंगाझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर की पिछले दिनों घाघीडीह जेल में हुई संदिग्ध मौत के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक किये जाने की मांग को लेकर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को आवेदन दिया है. सिख समाज के लोगों का कहना है कि आज हर एक सिख यह जानना चाहता है कि हरपाल सिंह की मौत के क्या कारण थे. हरपाल सिंह थापर के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी जेल में हत्या की गई है. क्योंकि उनके शरीर पर चोट व जख्म के निशान पाये गये थे. बता दें कि विगत दिनों मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की दो लड़कियों के यौन शोषण व जबरन काम करवाने का आरोप लगाया था।
इस सम्बंध में टेल्को थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में ट्रस्ट की संचालिक व सीडब्ल्यूसी की प्रमुख तथा हरपाल सिंह की पत्नी पुष्पा तिर्की, हरपाल सिंह, गीता कौर व गीता कौर का बेटा आदित्य सभी इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं. लेकिन हरपाल सिंह की जेल में ही मौत हो गयी थी. शुक्रवार को सिख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में जिले के उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान इन्होंने कहा कि स्वर्गीय हरपाल सिंह थापर की मौत संदिग्ध तरीके से प्रतीत होती है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अब तक उनके परिजनों को नहीं दिया गया है. जांच के नाम पर उसे दबाया जा रहा है और परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं. इन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त उन्हें मौत के कारणों की पूरी जानकारी दें. चूंकि परिजनों को इसमे हत्या की आशंका है।

गृहप्रवेश के दूसरे ही दिन घर का ताला टूटा, 50 हजार की सम्पति चोरी गई।


मानगो संकोसाई श्याम नगर में रहने वाले अनिल गुप्ता के घर बीती रात चोरी हो गई. इसकी सूचना पाकर मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे और परिवार वालों से बातचीत की. चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद है. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के पुलिस अधिकारी भी अनिल गुप्ता के घर पहुंचे. अनिल गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व घर का गृह प्रवेश किया था. धीरे-धीरे सारे जरूरत के सामान लाकर रख रहा था. पंखा, बर्तन, पूजा की सामग्री और राशन रखा था. जिसकी कीमत लगभग ₹50000 है. चोरों ने सारा सामान चोरी कर लिया. पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की सारी वारदात भाजपा नेता विकास सिंह और पुलिस के पदाधिकारियों ने देखा.कैमरे में साफ दिख रहा है कि चार चोरों ने ग्रुप बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि पूरे मानगो में अपराध, चोरी, नशाखोरी, छिनताई एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटना बहुत बढ़ गई हैz. अपराध का पारा सातवें आसमान में चढ़ा हुआ है. अब लोगों को स्वयं जागरूक होकर इन सब से निपटना होगा. मौके पर अनिल गुप्ता के घर में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राजेश साहू ,दुर्गा दत्ता, सुशीला शर्मा, संजीव पांडा ,मुख्य रूप से पहुंचने वालों में शामिल हैं।

दो साल बाद चांडिल में नक्सलियों ने पोस्टर छिपाकर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति।


करीब 2 साल बाद सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में नक्सलियों ने फिर दस्तक दे दी है। आपको याद दिला दें कि 14 जून 2019 को नक्सलियों ने तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट में खूनी तांडव करते हुए एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या कर सनसनी फैला दी थी। हालांकि उसके बाद से नक्सली गतिविधियों में कमी देखी जा रही थी, लेकिन 2 साल बाद एक बार फिर से इलाके में नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाया जा रहा है। बताया जा रहा है, कि सोनाहातू और इचागढ़ इलाके में बीते 4 दिनों से पोस्टरबाजी हो रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दी जा रही है। इधर, शुक्रवार सुबह ईचागढ़ थाना अंतर्गत करकरी नदी पर पातकुम स्थित पुल पर बांग्ला भाषा में लिखा नक्सली पोस्टर बरामद किया गया है। साथ ही हैंड बिल भी मिला है। हालांकि बारिश के कारण हैंड बिल में क्या लिखा है स्पष्ट नहीं हो रहा है। इधर, पोस्टरबाजी के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत देखा जा रहा है। वहीं नक्सली पोस्टर की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार मौके पर पहुंचा और पोस्टर को जब्त कर अपने साथ ईचागढ़ थाना ले गया।

मारपीट व छेड़खानी के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।


जानलेवा हमलाकर जख्मी करने व छेड़खानी करने के एक मामले में उलीडीह पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार झा उर्फ मनी कुमार झा और रवि कुमार झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों सगे भाई हैं. वे संकोसाई रोड नम्बर- एक के रहने वाले है. उसके खिलाफ गुरुवार को ही पुलिस ने धारा-341/323/324/307/354/34 भा0द0वि0 के तहत एक मामला दर्ज किया था. दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने शम्भूनाथ चौधरी।


भारतीय जनता पार्टी, किसान मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार साहू द्वारा शंभू नाथ चौधरी को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है. इस मौके पर पवन कुमार साहू ने उम्मीद जतायी है कि इनके मनोयन से पार्टी के कार्य क्षेत्र विस्तारित होगा और उसका सामुचित प्रसार-प्रचार होगा. इससे पार्टी और भी मजबूत होगी. अपने मनोनय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पूरी निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने में का कार्य करता रहूंगा.

Thursday, July 29, 2021

एमजीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक महिला की मौत,अस्पताल में मचा हंगामा।


एमजीएम अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम यह है कि राज्य के बड़े अस्पतालों में शुमार इस हॉस्पीटल में ऑक्सीजन नहीं रहने की वजह से एक महिला मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी है. मृतका मंगली सिंह पटमदा गांव की रहने वाली थी. सांस लेने में कठिनाई के बाद मंगली सिंह को बुधवार दोपहर एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उसे कौन सी बीमारी थी. उसे सांस लेने में दिक्कत की क्यों हो रही थी? इसका जबाव डॉक्टरों के पास नहीं है. खैर ऑक्सीजन की कमी की वजह से महिला की हुई मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पीटल में जमकर हंगामा किया. वे लोग डॉक्टरों, नर्स स्टाफ व अधीक्षक पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. नकूल चौधरी से मामले को लेकर शिकायत की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करवायेंगे और जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. लेकिन वे इस बात का जबाव नहीं दे पाये कि अस्पताल में ऑक्सीजन है अथवा नहीं. अगर नहीं है तो उनके संज्ञान में यह बात क्यों नहीं है. अगर है, तो महिला को ऑक्सीजन क्यों नहीं दिया गया. दोनों ही स्थिति में जबावदेही तो अधीक्षक की बनती ही है. बिमल बैठा का कहना है कि महिला की मौत के लिये इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है. घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि बुधवार दोपहर एमजीएम अस्पताल में मंगली सिंह को भर्ती करवाया गया था.
उन्हें ऑक्सीजन दिया गया था. देर रात सिलिंडर का ऑक्सीजेन खत्म हो गया तो महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनके परिजनों ने वहां मौजूद चिकित्साकर्मी से ऑक्सीजन की मांग की. लेकिन चिकित्साकर्मी एवं डॉक्टरों ने ऑक्सीजेन उपलब्ध नहीं होने की बात कही. ऑक्सीजन की व्यवस्था का कोई प्रयास नहीं किया गया. महिला तड़पती रही. गुरुवार को अंततः महिला की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. अस्पताल में परिजनों ने घंटों हंगामा किया. मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा पहुंचे. उन्होंने चिकित्सीय कर्मचारी एवं अस्पताल उपाधीक्षक से इस मुद्दे पर बातचीत की. उन्होंने मांग की है कि अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है इसिलये दोषियों पर करवाई की जानी चाहिए.

पत्मदा से नाबालिग लड़की का अपहरण,मामला दर्ज।


पटमदा थाना क्षेत्र के जलडहर गांव की शकुंतला सिंह ने थाना में शिकायत की है कि उनकी नाबालिक लड़की का विवाह की नीयत से अगवा कर लिया गया है. 25 जुलाई को वह घर से निकली और उसके बाद से वापस नहीं लौटी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि जलडहर पंचायत के लावा गांव का रहने वाला रवि सिंह उसे विवाह की नीयत से भगाकर ले गया है. तीन दिनों के इंतजार के बाद भी वे नहीं लौटे तो बाद में थाना में लिखित शिकायत की गई. पुलिस ने इस सम्बंध में पोक्सो एक्ट व नाबालिक के अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस उनकी तलाश भी कर रही है।

रांची में 5 दशक पूर्व बने भवनों को तोड़ने का आदेश तुगलकी फरमान _ संजय पोद्दार।


झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने रांची में 5 दशक पूर्व बने भवनों को रांची नगर निगम द्वारा तोड़े जाने के आदेश की निंदा करते हुए कहा कहीं से भी यह उचित प्रतीत नहीं होता । 1950 -60 के दशक में इस भवनों का निर्माण किया गया था। भवन के द्वारा होल्डिंग टैक्स, बिजली बिल,मिटर, म्युनिसिपल टैक्स, दिया जा रहा है। सरकार द्वारा जो माप दंड तय किए गए हैं इस के अनुरुप सभी प्रक्रिया को पूरा किया जाने के बावजूद निगम द्वारा भवनों को अवैध बताकर तोड़ा जा रहा है। अभी कोरोना काल में ऐसे ही व्यापारियों के कारोबार चौपट हो गए हैं ।व्यापार को लेकर कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वह निगम बरसो पुराने बनें भवनों को तोड़ने का आदेश दे रही है। अगर भवन अवैध था तो इन 50 वर्षों से निगम कहा सोई हुई थी। यह भवन का निर्माण तब हुआ था जब शायद नगर निगम की स्थापना भी नहीं हुई थी। सम्मेलन सरकार से मांग करती है कि पूर्व के नियमितीकरण योजना को प्रभावी बनाते हुए रेगुलराइजेशन बिल लाए और अविलंब इस भवनों को तोड़ने के आदेश निरस्त करें ।

जैक ने मैट्रिक का रिज़ल्ट किया घोषित।


www.jac.jharkhand.in पर देख सकते हैं मैट्रिक का रिज़ल्ट

छात्र के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए आज जैक के द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड रिजल्ट का प्रकाशन वतर्मान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा जैक कार्यालय में किया गया है. दो लाख 70 हजार 931 छात्र प्रथम श्रेणी में हुए पास हुये हैं, पिछले वर्ष की भांति परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने मारी बाज़ी है. कुल चार लाख 15 हजार 924 छात्र पास हुए. 95.93 % हुआ मैट्रिक का रिज़ल्ट हुआ. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना के भयावह प्रभाव कि वजह से जैक द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड कि परीक्षा नहीं ली गयी थी. परीक्षा को रद्द करने के बाद बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक चर्चा की थी व मापदंड तैयार किया था. उन्हीं मापदंडो के आधार पर आज मैट्रिक बोर्ड के परिणाम कि घोषणा की गयी है.
बताया जा रहा है, कि बोर्ड द्वारा आज मैटिक का रिजल्ट प्रकाशित किये जाने के बाद अब बच्चो के मन में कौतुहल है कि जैक के 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कब प्रकाशित होगा. इससे सम्बंधित जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है कि जैक 12वीं बोर्ड के परिणाम 31 जुलाई तक जरी होने कि सम्भावना है.

www.jac.jharkhand.in पर देख सकते हैं मैट्रिक का रिज़ल्ट

ब्राउन सुगर बेचने व आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांटेड अपराधकर्मी गिरफ्तार


कदमा पुलिस ने ब्राउन सुगर की बिक्री करने व देशी कट्‌टा रखने के आरोप में पुलिस ने शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर दो के रहने वाले 22 वर्षीय आसिफ अली उर्फ आशु को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कदमा पुलिस ने रानीकुदर में 27 जून को छापेमारी कर देसी कट्टा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया था. जबकि आसिफ मौके से भागने में सफल हो गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. कदमा थाना प्रभारी द्वारा इस सम्बंध में जानकारी दी गयी है।

धनबाद के जज की हुई मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वता संज्ञान, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश, राज्य के कानून व्यवस्था पर जताई चिंता।

धनबाद के जज उत्तम आनंद की हुई मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी और धनबाद के एसएसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा तलब करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही कड़ी टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अगर मामले की जांच आप लोगों से संभव नहीं है तो सीबीआई को जांच सौंप दिया जाए, सरकार से भी जवाब तलब करते हुए कहा है कि जिस तरह से झारखंड में बीते दिनों एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या और फिर जज की मौत क्या कर रहा है प्रशासनिक महकमा।

 इधर पूरे मामले की जानकारी देते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि कोर्ट को जवाब दिया गया है कि इस मामले पर 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है साथ ही एसआईटी गठन कर पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट चुकी है जल्द ही इस मामले का खुलासा धनबाद पुलिस कर देगी वही ऑटो से धक्का लगने पर धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत पर एक्सीडेंट है या फिर सुनियोजित घटना इस पर भी प्रशासन जल्द खुलासा कर देगी। 

प्रदेश कांग्रेस ने सरकार गिराने की साजिश मामले में अपने विधायको को दिया क्लीन चिट।


प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर विधायक खरीद -फरोख्त के प्रकरण पर लंबी बैठक चली। इस बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बरही विधायक अकेला यादव, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, सिमडेगा विधायक विक्सल कोंगारी शामिल हुए। अंबा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा हम लोग निजी कार्यों से मिलने के लिए आए थे।
 बैठक के उपरांत विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कोइंसिडेंस हुआ यहां से तीन विधायक दिल्ली एक ही दिन गए थे लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं है किसी से मिलने जुलने को लेकर सभी विधायक हमारे संपर्क में है एकजुट है, हम विधायकों के साथ हैं कांग्रेस के सभी विधायक एक-एक करके मिलने आ रहे हैं सभी का कुछ अलग -अलग काम भी है पुल पुलिया का था जो विधायकों की मांग थी वह पूरा किया गया। वही झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा जो बातें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा उनका मैं समर्थन करता हूं ऐसी कोई राज्य को अस्थिर करने को लेकर जो प्रकरण है इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

 बहरहाल अगर एक तरह से कहा जाए तो सीएलपी लीडर आलमगीर आलम ने इस बैठक द्वारा झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के तरफ से विधायक खरीद- फरोख्त के प्रकरण में शामिल होने के आरोपी बताए जा रहे थे उन्हें क्लीनचिट दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग का प्रतिनिधि मंडल विभागीय मंत्री से मुलाकात कर पिछड़ी जातियों का 27% आरक्षण लागू करने की मांग की।

 झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू  एवं कोल्हान के प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर  के नेतृत्व में पिछड़ी जातियों को झारखंड में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने हेतु झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री झारखंड सरकार  रामेश्वर उरांव एवं विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम साहब से झारखंड के तमाम जिलों के ओबीसी जिला चेयरमैन एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ शिष्टमंडल मिला झारखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन  अभिलाष साहू ने कहा मंडल कमीशन के द्वारा भारत सरकार ने पूरे देश में पिछड़ी जातियों के लिए 27 प्ररतिशतश आरक्षण की व्यवस्था लागू की थी झारखंड और बिहार जब एकीकृत थी तो यहां भी पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण मिलता था परंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा है झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 14 परसेंट कर दिया गया है कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम लोग पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण लागू करेंगे सरकार बने हुए लगभग 2 साल हो गए हैं इस करोना काल में सरकार महामारी से जूझती रही अब सरकार को झारखंड में पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण अविलंब लागू करना चाहिए।

करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,खेत में काम करने के दौरान हुई घटना।



लातेहार  से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार धान की रोपनी के लिए खेत में गया था और काम कर रहा था, तभी बिजली की तार की चपेट में आ गये और फिर करंट लगने से तीन लोग की मौत हो गयी।
ये पूरी घटना मनिका थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों में 60 साल के गंगेश्वर सिंह, 58 साल की धनोया देवी और 22 साल के बबलू सिंह शामिल हैं।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मनिका पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को क’ब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।l

Wednesday, July 28, 2021

फिलिपींस में मारे गये तरनजीत के मामा को इंडिया आने की अनुमति मिली, फिलीपींस पुलिस ने दिया सुरक्षा गार्ड।


फिलीपींस में कारोबारी कुलदीप सिंह को स्वदेश भारत लौटने की इजाजत राजधानी मनीला के मेयर एवं गृह विभाग से मिल गई है. फिलीपींस से विदेशों के लिए हवाई यात्रा भी शुरू हो चुकी है. विदेशियों को फिलीपींस में आने की इजाजत नहीं है, परंतु जो विदेशी अपने स्वदेश लौटना चाहते हैं, उन्हें फिलीपीन सरकार इसकी इजाजत दे रही है. कुलदीप सिंह से सरकार ने लिखित तौर पर कहा है कि वह स्वदेश लौटना चाहें तो लौट सकता है परंतु जब भी फिलीपींस आना चाहेगा वह यहां आ सकता है. इधर 11 जुलाई को ताई ताई नामक स्थान मनीला ईस्ट रोड में हुई भारतवंशी युवक तरनजीत सिंह समी की हत्या मामले में पुलिस की जांच में तेजी आ गई है. पुलिस कई बार घटनास्थल का मुआयना कर चुकी है और संदिग्ध हत्यारों की खोज में जुटी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शी 50 वर्षीय महिला मैनेजर माइला एवं तरनजीत सिंह के मामा कुलदीप सिंह के सुरक्षा को देखते हुए मनिला सिटी पुलिस चीफ ने एक पुलिस गार्ड उपलब्ध करवा दिया है, जो दोनों को सुरक्षा कवर दे रहा है. इधर कुलदीप सिंह ने अपना कारोबार समेट लिया है और अपने भगिना तरनजीत का कारोबार देख रहा है. इसे समेट कर वह भारत वापस आने को तैयार है. महिला पुलिस दिन में दो-तीन बार दुकान में आ रही है और कुलदीप तथा स्टाफ का मनोबल बढ़ा कर जा रही है. कहती है कि पुलिस उनके साथ है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. हत्यारे ढूंढ लिए जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी.
तरनजीत सिंह समी की मां जसवीर कौर लिखित रूप से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा चुकी है. तरनजीत सिंह के मामा एवं जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष तथा झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड के पूर्व डीजीपी एवं भाजपा सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बल्मुचू ने व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया है. जिसका असर फिलीपींस में भी दिख रहा है.

जेएनएसी द्वारा नक्शा विचलन कर बनाए गए बहुमंजिली इमारतों के खिलाफ जारी नोटिस से मचा हड़कंप।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी द्वारा मुख्यमंत्री को किए गए ट्वीट के बाद भूचाल आ गया है. बुधवार को साकची जेल चौक के पास स्थित बनमाली भवन के कंस्ट्रक्शन को भी तोड़ा गया है. वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम साकची टैंक रोड स्थित आहार होटल पहुंची. शिकायत है कि नक्सा बिचलन कर होटल आहार की बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. क्योंकि मंगलवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में पांच बड़े-बड़े भवनों को जिसे नक्शा बिचलन कर बनाया गया था, उन्हें नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया है. उसके बाद से बड़ी-बड़ी इमारतों के मालिक की नींद हरामा हो गयी है. क्योंकि रांची में गरीबों का घर तोड़े जाने के बाद राज्य में नक्शा विचलन कर बनाई गई बहुमंजिला इमारतों के भी तोड़े जाने का खतरा पैदा हो गया है. खासकर इंडस्ट्रियल सिटी जमशेदपुर में बहुमंजिली इमारतों के मालिकों ज्यादा बेचैनी है.
दूसरी ओर विभागीय आदेश के बाद उसके बाद से वैसे लोगों के कान खड़े हो गये हैं. जहां नक्शा बिचलन कर भवन बनाए जाने की बात कहीं गई है. हालांकि इस संबंध में अधिकारियों द्वारा बातचीत की जा रही है. दूसरी ओर बिष्टुपुर कांट्रेक्टर एरिया मे बनी बहुमंजिला इमारतों पर भी खतरा मंडराने लगा है. क्योंकि यहां भी नक्शा विचलन कर बड़े-बड़े बिल्डिंग बनाए गए हैं. विभागीय आदेश पर सख्ती से अमल करने को कहा गया हैं. ऐसे में बड़ी-बड़ी इमारतों के मालिक की नींद हराम हो गई है. उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो दिन पूर्व ट्वीट कर आग्रह किया था कि गरीबों के घर तोड़ने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए. सरकार उन्हें रोड पर लाने का काम नहीं करें .ट्विटर के माध्यम से बंटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान बड़ी-बड़ी इमारतों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा था कि, सरकार एक आंख में काजल और एक आंख में कजरा वाली कहावत पर काम कर रही है।

जिले के 13 पुलिस पदाधिकारियों का किया गया,तबादला।



जिले के सीनियर एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने 13 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. जिसमें थानेदारों की भी अदला बदली शामिल है. खासकर शहरी क्षेत्र के थानों में सोनारी की थानेदार रेणु गुप्ता व परसुडीह के थानेदार राजेन्द्र कुमार दास का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है. रेणु गुप्ता को बिष्टुपुर में साइबर थाना का प्रभारी बना दिया गया है. रेणु गुप्ता की जगह अंजनी कुमार सोनारी थाना के प्रभारी बनाये गये हैं. जो साइबर थाना प्रभारी के पद पर थे. तो वहीं राजेन्द्र कुमार दास को धालभूमगढ़ सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. उनकी जगह पटमदा के अंचल निरीक्षक विमल किंडो को परसुडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. धालभूमगढ़ के सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता को जादूगोड़ा का सर्किल इंस्पेक्टर बना दिया गया है.
हीरालाल महतो को घाटशिला के अंचल निरीक्षक से हटाकर पटमदा का अंचल निरीक्षक बना दिया गया है. नोवेल भूषण मिंज को जादूगोड़ा अंचल निरीक्षक से हटाकर पुलिस लाइन क्लोज कर दिया गया है. बिष्टुपुर साइबर थाना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को सिदगोड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. बरसोल थाना प्रभारी एसआई ज्योतिलाल रजवार की एमजीएम थाना में पोस्टिंग की गई है. सुंदरनगर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद को लाइन क्लोज कर दिया गया है. उनकी जगह गोलमुरी थाना के जेएसआई धनंजय बैठा को सुंदरनगर थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं बहरोगाड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर शशि कुमार को बरसोल थाना प्रभारी बनाया गया है. सूचना में सभी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित जगह पर योगदान देने के आदेश दिये गये हैं.

BIG BREAKING विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस को मिली, बड़ी कामयाबी।


बड़ी खबर पर बड़ा अपडेट : झारखंड में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विधायक उमाशंकर, इरफान और अमित यादव की महाराष्ट्र के 'बिचौलियों' के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग की फुटेज पुलिस के हाथ लगी :

झारखंड में विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश की जांच कर रही रांची पुलिस को एक बड़ी लीड मिल गयी है. इस मामले का वो सच पुलिस के हाथ लग गया है, जो दिल्ली के हॉटेल्स के सीसीटीवी ने रिकॉर्ड कर लिया था. मामले की जांच की लिए दिल्ली गयी पुलिस टीम ने वह सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है, जिसमें झारखंड के तीन विधायकों उमाशंकर अकेला, इरफान अंसारी और अमित यादव की महाराष्ट्र के उन तीन लोगों के साथ मीटिंग के साक्ष्य हैं, जिनके नाम झारखंड में सत्ता पलट का प्लॉट रचनेवाले सबसे अहम किरदारों के रूप में लिए जा रहे हैं. रांची पुलिस द्वारा तीन दिन पहले गिरफ्तार किये गये झारखंड निवासी तीन आरोपी भी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि रांची पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उन्होंने अपने बयान में झारखंड के तीन विधायकों की मुलाकात बीते 15 जुलाई को दिल्ली के द्वारका स्थित होटल विवांता में महाराष्ट्र के चंद्रशेखर राव बावनकुले, चरण सिंह और जयकुमार बेलखेड़े के साथ होने की बात बतायी थी. इस बयान की तहकीकात के लिए रांची पुलिस ने डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली भेजी थी. पुलिस ने होटल विवांता और होटल हैरियर से सीसीटीवी फुटेज हासिल की है. खबर है कि इन फुटेज से इस बात का सच सामने आ गया है कि बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर यादव अकेला, जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित यादव की मीटिंग महाराष्ट्र के नेताओं और पावर लायजनर्स के साथ हुई थी. पुलिस को जो फुटेज मिला है, उसके अनुसार इन सभी की मीटिंग लगभग 15 मिनट चली थी. इसके अलावा इन सभी के होटल से बाहर आने और दो एसयूवी में सवार होने के फुटेज भी मिले हैं
होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त होने के बाद अब रांची पुलिस इस मामले में तीनों विधायकों को नोटिस जारी करेगी. रांची पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी की है कि दिल्ली से पुलिस टीम के लौटने के बाद विधायकों को नोटिस देकर पक्ष लिया जाएगा. वहीं इस मामले में महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं के साथ साथ होटल ली लैक से भागने वाले चार नेता व व्यवसायियों से भी पूछताछ की जाएगी. इसके लिए जल्द ही पुलिस टीम महाराष्ट्र जाएगी.
बता दें कि 22 जुलाई को रांची पुलिस ने एक होटल से तीन लोगों निवारण महतो, अभिषेक दुबे और अमित सिंह को झारखंड में सरकार गिराने की साजिश के तहत डील में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इनमें से एक अभिषेक दुबे ने पुलिस को दिये कबूलनामे में झारखंड के तीन विधायकों की बैठक महाऱाष्ट्र के नेताओं और सत्ता पलट का प्लॉट तैयार करनेवाले लायजनर्स के साथ होने की बात पुलिस को बतायी थी. उसने बताया था कि डील में विधायकों को बतौर एडवांस एक-एक करोड़ देने की बात हुई थी. लेकिन यह रकम नहीं मिलने पर तीनों विधायक दिल्ली से नाराज होकर लौट आये थे. इसके बाद महाराष्ट्र के जयकुमार बेलखेड़े व अन्य लोग रांची आकर डील करने की कोशिश में जुटे थे।

गदड़ा एवं राहरगोड़ा क्षेत्र के कई घरों में पानी की सप्लाई बंद होने से लोग हैं परेशान।


 जमशेदपुर प्रखंड के मध्य गदड़ा पंचायत क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. इस मामले को लेकर बुधवार को समाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो से मिला। इस दौरान उन्हें बताया गया कि उक्त क्षेत्रों में बीते कई महीनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिससे आम लोग परेशान है. कार्यपालक अभियंता को बताया गया कि मध्य गदड़ा पंचायत के राहरगोड़ा दुर्गा मंदिर से लेकर राहरगोड़ा चौक तक और पोस्ट ऑफिस के पीछे वाली बस्ती के लगभग 100 घरों में पानी का सप्लाई कुछ महीनों से बंद है. साथ ही यह भी बताया कि कहीं-कहीं लेयर एवं प्रेसर भी भी बहुत कम आ रहा है. उक्त समस्या पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा. साथ ही जितने लोगों ने पानी कनेक्शन का रसीद कटाया है. लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है, उन सभी घरो में पानी कनेक्शन देने का काम एक महीना के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फंड की कमी के कारण काम रुक गया था. सरकार द्वारा जल्द फण्ड जारी किया जाएगा. जिससे जल्द काम शुरू कर लोगों को योजना से लाभांवित किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड आंदोलनकारी नेता सपन करवा, सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत, पंचायत समिति सदस्य मोहन भगत, सोनू श्रीवास्तव, कृष्णा हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

मानगो मंगल कॉलोनी की मुख्य सड़क पर जल जमाव, लोगों ने विभाग से पाइप मरम्मति की मांग की।


मानगो डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी में जाने वाले मुख्य सड़क पर पेयजल आपूर्ति का पाइप फट जाने के कारण बीच सड़क में जल का जमाव रहता है. मंगल कॉलोनी की समस्या सुनकर भाजपा नेता विकास सिंह मंगल कॉलोनी पहुंचे और स्थानीय लोगों की समस्या सुनी. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि मंगल कॉलोनी के लोगों ने कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग में इसकी लिखित शिकायत की. पर सुनवाई नहीं हुई. सड़क में इतना पानी जमा रहता है कि लोग पैदल जा ही नहीं सकते. अगल बगल जो दुकानदार हैं, वे जलजमाव से परेशान हो गए हैं. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी और संवेदक को मामले की जानकारी दी और पाइप अभिलंब दुरुस्त करने को कहा. क्योंकि एक ओर जहां पानी की बर्बादी भी हो रही है वहीं दूसरी ओर लोगों को परेशानी भी हो रही है. इसलिये जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य करवा दिया जाएगा. मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान ,जसवीर सिंह, बलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, बंटी सिंह, राहुल यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

जोमैटो के डिलीवरी स्टाफ से हुई लूट में शामिल अपराधकर्मी मो. सिकंदर गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।


जुगसलाई पुलिस ने जोमैटो कंपनी के डिलीवरी स्टाफ से हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर लूट में शामिल मोहम्मद सिकंदर उर्फ सिकंदर लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने सिकंदर लंगड़ा के पास से वीवो व सैमसंग कंपनी का एक-एक मोबाइल फोन, वुडलैंड लिखा हुआ पर्स, ₹700 नकद, लूट के शिकार डिलीवरी स्टाफ साहेब प्रसाद का आधार कार्ड और एक उस्तरा बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सिकंदर लंगड़ा जुगसलाई थाना में दर्ज अपराधिक मामलों का नामजद अभियुक्त रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया सोमवार को दोपहर के करीब 3:00 बजे जोमैटो कंपनी का ऑर्डर डिलीवरी के बाद साहेब प्रसाद अपने मित्र पुरुषोत्तम पांडे के साथ जुगसलाई सेंट जॉन स्कूल के के पास शिव घाट नदी किनारे लघुशंका करने चले गए.
उसी समय दो युवक पहुंचा और उस्तरे का भय दिखाकर दोनों को कब्जे में ले लिया. उनके पास से मोबाइल फोन वुडलैंड कंपनी का पर्स, आधार कार्ड और साहिब प्रसाद के पास से ₹2000 नकद तथा पुरुषोत्तम पांडे के पास से सैमसंग कंपनी का मोबाइल और ₹800 नगद छीन कर भाग गए. दोनों ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत जुगसलाई थाना में की. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी का त्वरित कार्य में लग गयी. पुलिस ने गोपनीय तरीके से मिली जानकारी के बाद मोहम्मद सिकंदर ओ सिकंदर लंगड़ा को पकड़ लिया. उसने लूट में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मोहम्मद सिकंदर ओ सिकंदर लंगड़ा को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.

पी0एल0एफ0आई 0 उग्रवादी संगठन के साहू दस्ता के दो सक्रिय सदस्यों को सिमडेगा पुलिस ने किया गिरफ्तार।


नक्सली वारदात की टोह में लगे पी0एल0एफ0आई 0 उग्रवादी संगठन के साहू दस्ता , जो सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के जशपुर जिलान्तर्गत कई थाना क्षेत्रों सहित चाईबासा जिला के कई थाना क्षेत्रों में सक्रीय रहा है , के दो सक्रीय सदस्यों को हथियार एवं कारतूस के साथ सिमडेगा जिला पुलिस टीम ने गिरदा ओ0पी0क्षेत्र से धर - दबोचा : 
गुप्त रूप से मिली सूचना पर कि पी0एल0एफ0 आई0 उग्रवादी संगठन के साहू , दस्ता के कुछ सक्रीय सदस्य हथियार बन्द होकर गिरदा ओ0पी0 के घने जंगलों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में नये लड़कों की भर्ती कर संगठन के विस्तार एवं घटना कारित करने के उद्देश्य से रायकेरा पतराटोली में एकत्रित हुये हैं । इसके सत्यापन एवं आवश्यक कारगर पुलिसिया कार्रवाई के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिमडेगा तथा पुलिस निरीक्षक( बानो अंचल)के मार्गदर्शन में ओ0 पी0 प्रभारी ( गिरदा ओ0 पी0) के नेतृत्त्व में अन्य अधीनस्थ अधिकारियों सहित सैट एवं जिला बल के साथ रायकेरा, पतराटोली की घेराबन्दी कर कारगर छापामारी की गयी तो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे पी 0एल0एफ0आई0 संगठन के साहू दस्ता के दो सक्रीय सदस्य क्रमशः ( 1 ) रिकू साहू उर्फ बाबू ( उम्र करीब 21 वर्ष ) एवं ( 2 ) विनोद पाईक उर्फ पंडित ( उम्र करीब 20 वर्ष ) को एक अवैध देशी लोडेड पिस्तौल , दो ( 02 ) जिन्दा कारतूस , एक पल्सर मोटरसाईकिल , दो मोबाइल सेट सहित नक्सली पम्फलेट एवं अन्य संदिग्ध / आपत्तिजनक सामानों के साथ पुलिस टीम ने धर - दबोचा।
 इस आलोक में बानो ( गिरदा ओ0पी0 ) थाना काण्ड संख्या-41 / 2021, दिनांक -28.07.2021 , धारा -25(1 - बी 0 ) ए 0 / 26 / 35 आर्स ऐक्ट एवं 17 सी0एल0 ए0ऐक्ट अंकित किया गया है । पुलिस टीम के सार्थक प्रयास एवं कारगर पुलिसिया कार्रवाई से मिली उपलिब्ध के लिए गिरदा पुलिस टीम के सदस्यों को अलग से विशेष रूप से पुलिस कप्तान के स्तर से पुरस्कृत किया जाएगा । *गिरफ्तार उग्रवादी रिंकू साहु उर्फ बाबू ( उम्र करीब 21 वर्ष ) , पिता - दुर्योधन साहू , सा o + थाना - आनन्दपुर , जिला - पश्चिमी सिंहभूम ( चाईबासा ) का अपराधिक इतिहास :* ( 1 ) आनन्दपुर थाना काण्ड संख्या -21 / 2017 , दिनांक -23.11.2017 , धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 307 / 120 बी 0 भा 0 द 0 वि 0 एवं धारा -25 ( 1 - बी 0 ) ए 0 / 26 / 35 आर्स ऐक्ट एवं 17 सी ० एल ० ए ० ऐक्ट ( 2 ) आनन्दपुर थाना काण्ड संख्या -16 / 2020 , दिनांक -09.03.2020 , धारा -323 / 341 / 353 / 332 / 506 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं धारा -25 ( 1 - बी ० ) ए 0 / 35 आर्स ऐक्ट एवं लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम , 1984 
( 3 ) आनन्दपुर थाना काण्ड संख्या -13 / 2016 , दिनांक -05.09.2016 , धारा -25 ( 1 - बी 0 ) ए 0 / 26 / 35 आर्स ऐक्ट एवं 17 सी 0एल0ए0ऐक्ट ( 4 ) बानो ( गिरदा ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या -67 / 20 20,दिनांक-15.11.2020 धारा -302 / 120 बी भा0 द0 वि0 एवं धारा -27 आर्क्स ऐक्ट
*गिरफ्तार उग्रवादी विनोद पाईक उर्फ पंडित ( उम्र करीब 20 वर्ष ) , पिता - स्व 0चैतु पाईक , सा 0 - कुदाहासदा थाना - आनन्दपुर , जिला - पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) का अपराधिक इतिहास:* ( 1 ) आनन्दपुर थाना काण्ड संख्या -21 / 2017 . दिनांक -23.11.2017 . धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 307 / 120 बी 0 भा 0 द 0 वि 0 एवं धारा -25 ( 1 - बी ० ) ए 0 / 26 / 35 आर्स ऐक्ट एवं 17 सी ० एल ० ए ० ऐक्ट ( 2 ) बानो ( गिरदा ओ 0 पी 0 ) थाना काण्ड संख्या -67 / 2020 , दिनांक -15.11.2020 , धारा -302 / 120 बी भा 0 द 0 वि 0 एवं धारा -27 आर्म्स ऐक्ट । 
*गिरफ्तार रिंकू साहु उर्फ बाबू के पास से बरामद सामान :*
( 1 ) पिठू ( नीले रंग का ) जिसके अन्दर पी ० एल ० एफ 0 आई 0 का दो ( 02 ) पर्चा ( 2 ) एक अवैध देशी लोडेड पिस्तौल ( 3 ) आईटेल कम्पनी का की - पैड मोबाईल फोन ( 4 ) काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर ( JH - 05 - AH - 1145 ) गिरफ्तार विनोद पाईक उर्फ पंडित के पास से बरामद सामान : ( 1 ) दो - चक्र जिन्दा गोली ( 2 ) आईटेल कम्पनी का 
की-पैड मोबाईल फोन ।

झारखंड में 29 जुलाई को कई स्थानों पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी।


मौसम विभाग ने 29 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना हुआ है पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड में इसका व्यापक असर रहेगा, 29 जुलाई को झारखंड के उत्तरी दक्षिणी पूर्वी और मध्य भाग में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है। वहीं 28 जुलाई को राज्य के उत्तरी दक्षिणी पूर्वी और मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है 30 जुलाई को भी राज्य के उत्तर पश्चिमी दक्षिणी और मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है और 31 जुलाई को राज्य के पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जिसके बाद बारिश में थोड़ी राहत की संभावना है।

झारखंड में 1 जून से 28 जुलाई तक मानसून की बारिश 463.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो लगभग सामान्य के आसपास है।


बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने आज राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया।




कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से जहां पूरा देश आशंकित है। पर राजनीतिक दलों को अपनी राजनीति चमकाने से कोरोना का ख़ौफ़ नही है। तभी तो झारखंड काँग्रेस ने महंगाई को लेकर अपने पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आयोजित कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती रही । आम कार्यकर्ता के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ साथ प्रदेश सरकार के मंत्री भी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए। 
बहरहाल देश मे पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामो के कारण आयी महंगाई और मुद्रा स्फीति को लेकर झारखंड कांग्रेस ने आज मोराबादी में स्थित बापू वाटिका में अपने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन किया और बढ़ते महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। और कोरोना काल मे जहां आम लोगो के रोजगार छीन रहे हैं वैसे समय मे केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में बेतहाशा वृद्धि कर अपना तिजोरी भरने का काम कर रही है। इसलिए कांग्रेस इसके विरोध में आज पूरे देश में मोदी सरकारकी नीतियों के कारन आयी महंगाई के विरोध में विरोध का बिगुल फूंक रखा है और प्रदेश कांग्रेस राज्यों में महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतर विरोध दर्ज करा रही है। 
वही इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपने बेतुके तर्कों से इसे सही ठहराते दिखे वही आम लोगो को सामाजिक दूरी के पालन का पाठ पढ़ा गए। 

l

अधिवक्ता की हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने रांची एसएसपी को किया तलब।


झारखंड हाई कोर्ट ने अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या के मामले में रांची एसएसपी को तलब किया. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने किया तलब. अदालत ने कहा कि दिनदहा ड़े एक अधिवक्ता की हत्या हुई है और यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच तेजी से की जाये.. इसकी जांच तेजी से की जाए और आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस दौरान रांची एसएसपी ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वे इस मामले के खुलासे के नजदीक हैं. जल्द ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा.

सड़क दुर्घटना में धनबाद के एडीजे l उज्जवल आनंद की मौत।


सड़क दुर्घटना में धनबाद के एडीजे आठ उज्जवल आनंद की बुधवार को मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रंधीर वर्मा चौक के पास अपने आवस के बाहर मॉर्निग वॉक करने के दौरान अज्ञात वाहन ने ने धक्का मार दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल मामले में सिटी एसपी छानबीन में जुट गई है. एडीजे की मौत की सूचना मिलते ही व्यवहार न्यायालय में सन्नाटा पसर गया है।