भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा मंडल के कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बागबेड़ा थाना के सामने शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ,प्रदेश के प्रवक्ता डॉ कुणाल सारंगी एवं बागबेड़ा मंडल के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम बाबू तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए. भाजपा के वक्ताओं द्वारा बागबेड़ा की समस्याओं को बैठक में रखी गई. सभी स्तर की समस्याओं के निराकरण करने व उसके लिये आंदोलन करने व उसकी रुपरेखा तैयार करने की बात तय की गई. कार्यसमिति की बैठक में महामंत्री राकेश सिंह, जितेंद्र राय, वरिष्ठ नेता बड़े भाई हरेंद्र सिंह, जिला कार्यसमिति के सदस्य सुबोध झा, प्रोफ़ेसर Shishir कुमार, अशोक चौधरी, गणेश विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विमलेश उपाध्याय ने किया।
No comments:
Post a Comment