ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ने शहीद ऊधम सिंह की 81 वी बरसी पर उन्हें वरचूल श्रधांजलि अर्पित की. इल दौरान फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम कस्बे में हुआ था. उधम सिंह ने 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए कत्लेआम का बदला लेने के लिए जलियांवाला बाग के आरोपित माइकल ओ डायर को 13 मार्च 1940 को उसी की जमीन पर जाकर मारा. मारने के बाद उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की. बल्कि गिरफ्तारी दे दी. उन पर मुकदमा चला और चार जून 1940 को उन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया. 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की ही तरह शहीद उधम सिंह का स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है. जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी. हमें उनके जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए. इंदर सिंह इंदर, अमरजीत सिंह भामरा, हरप्रीत सिंह रिखराज ने कहा की आज हम जो आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो इन्हीं अमर शहीदों की देन है।
No comments:
Post a Comment