प्रत्यक्षदर्शी 50 वर्षीय महिला मैनेजर माइला एवं तरनजीत सिंह के मामा कुलदीप सिंह के सुरक्षा को देखते हुए मनिला सिटी पुलिस चीफ ने एक पुलिस गार्ड उपलब्ध करवा दिया है, जो दोनों को सुरक्षा कवर दे रहा है. इधर कुलदीप सिंह ने अपना कारोबार समेट लिया है और अपने भगिना तरनजीत का कारोबार देख रहा है. इसे समेट कर वह भारत वापस आने को तैयार है. महिला पुलिस दिन में दो-तीन बार दुकान में आ रही है और कुलदीप तथा स्टाफ का मनोबल बढ़ा कर जा रही है. कहती है कि पुलिस उनके साथ है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. हत्यारे ढूंढ लिए जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी.
तरनजीत सिंह समी की मां जसवीर कौर लिखित रूप से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा चुकी है. तरनजीत सिंह के मामा एवं जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष तथा झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड के पूर्व डीजीपी एवं भाजपा सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बल्मुचू ने व्यक्तिगत दिलचस्पी दिखाते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया है. जिसका असर फिलीपींस में भी दिख रहा है.
No comments:
Post a Comment