प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर विधायक खरीद -फरोख्त के प्रकरण पर लंबी बैठक चली। इस बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बरही विधायक अकेला यादव, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, सिमडेगा विधायक विक्सल कोंगारी शामिल हुए। अंबा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा हम लोग निजी कार्यों से मिलने के लिए आए थे।
बैठक के उपरांत विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कोइंसिडेंस हुआ यहां से तीन विधायक दिल्ली एक ही दिन गए थे लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं है किसी से मिलने जुलने को लेकर सभी विधायक हमारे संपर्क में है एकजुट है, हम विधायकों के साथ हैं कांग्रेस के सभी विधायक एक-एक करके मिलने आ रहे हैं सभी का कुछ अलग -अलग काम भी है पुल पुलिया का था जो विधायकों की मांग थी वह पूरा किया गया। वही झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा जो बातें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा उनका मैं समर्थन करता हूं ऐसी कोई राज्य को अस्थिर करने को लेकर जो प्रकरण है इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
बहरहाल अगर एक तरह से कहा जाए तो सीएलपी लीडर आलमगीर आलम ने इस बैठक द्वारा झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के तरफ से विधायक खरीद- फरोख्त के प्रकरण में शामिल होने के आरोपी बताए जा रहे थे उन्हें क्लीनचिट दिया गया।
No comments:
Post a Comment