कदमा पुलिस ने ब्राउन सुगर की बिक्री करने व देशी कट्टा रखने के आरोप में पुलिस ने शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर दो के रहने वाले 22 वर्षीय आसिफ अली उर्फ आशु को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कदमा पुलिस ने रानीकुदर में 27 जून को छापेमारी कर देसी कट्टा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया था. जबकि आसिफ मौके से भागने में सफल हो गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात आसिफ को गिरफ्तार कर लिया. कदमा थाना प्रभारी द्वारा इस सम्बंध में जानकारी दी गयी है।
No comments:
Post a Comment