Friday, July 30, 2021

सीबीएसई CBSE 12 Result ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 100 फीसदी हुआ झारखंड सीबीएससई का रिजल्ट।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 2021, (CBSE 12 Result) 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट cbseresult.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। झारखंड से इस बार दसवीं और बारहवीं को मिलाकर लगभग एक लाख 20 हजार परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम घोषित किया गया।

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार झारखंड के विद्यार्थियों का 12वीं का परिणाम बेहतर हुआ है। सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और इंटरनल एसेसमेंट के जरिए परिणाम घोषित करने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड के तय किए गए क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फार्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 12वीं के 5 में से जिन तीन सब्जेक्ट में स्टूडेंट ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है। उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना गया है। वहीं 12वीं की यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर भी यह परिणाम तैयार हुआ है।

सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले झारखंड के स्कूलों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। रांची के डीपीएस, जेवीएम श्यामली जैसे टॉप स्कूलों का रैंकिंग भी पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है। हालांकि इस बार इस बोर्ड के लिए भी टॉपर तय करना मुश्किल लग रहा है। लेकिन परसेंटेज के आधार पर टॉपर्स की लिस्ट निकाली जाएगी। 12वीं में इस बार झारखंड से 40 हजार और राजधानी रांची से 10 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे। झारखंड का सीबीएससई 12वीं में रिजल्ट 100 फीसदी हुआ है।

सीबीएसई के झारखंड को-ऑर्डिनेटर राम सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार किसी तरह रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। एक योजनाबद्ध तरीके से रिजल्ट तैयार किया गया उसके बाद बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तिथि तय की गई विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि वह किसी भी मेडिकल इंजीनियरिंग या विश्वविद्यालय में नामांकन ले सकते हैं। उनकी पढ़ाई बाधित ना हो इसे देखते हुए सीबीएसई की ओर से विशेष पहल की गई है। कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया गया है। अब विद्यार्थियों को तय करना है कि आगे उनको क्या करना है।


No comments:

Post a Comment