Thursday, July 29, 2021

करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,खेत में काम करने के दौरान हुई घटना।



लातेहार  से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार धान की रोपनी के लिए खेत में गया था और काम कर रहा था, तभी बिजली की तार की चपेट में आ गये और फिर करंट लगने से तीन लोग की मौत हो गयी।
ये पूरी घटना मनिका थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों में 60 साल के गंगेश्वर सिंह, 58 साल की धनोया देवी और 22 साल के बबलू सिंह शामिल हैं।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मनिका पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को क’ब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।l

No comments:

Post a Comment