Friday, July 30, 2021

गृहप्रवेश के दूसरे ही दिन घर का ताला टूटा, 50 हजार की सम्पति चोरी गई।


मानगो संकोसाई श्याम नगर में रहने वाले अनिल गुप्ता के घर बीती रात चोरी हो गई. इसकी सूचना पाकर मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे और परिवार वालों से बातचीत की. चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद है. चोरी की घटना की जानकारी मिलने के पुलिस अधिकारी भी अनिल गुप्ता के घर पहुंचे. अनिल गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व घर का गृह प्रवेश किया था. धीरे-धीरे सारे जरूरत के सामान लाकर रख रहा था. पंखा, बर्तन, पूजा की सामग्री और राशन रखा था. जिसकी कीमत लगभग ₹50000 है. चोरों ने सारा सामान चोरी कर लिया. पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की सारी वारदात भाजपा नेता विकास सिंह और पुलिस के पदाधिकारियों ने देखा.कैमरे में साफ दिख रहा है कि चार चोरों ने ग्रुप बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि पूरे मानगो में अपराध, चोरी, नशाखोरी, छिनताई एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटना बहुत बढ़ गई हैz. अपराध का पारा सातवें आसमान में चढ़ा हुआ है. अब लोगों को स्वयं जागरूक होकर इन सब से निपटना होगा. मौके पर अनिल गुप्ता के घर में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राजेश साहू ,दुर्गा दत्ता, सुशीला शर्मा, संजीव पांडा ,मुख्य रूप से पहुंचने वालों में शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment