Wednesday, July 28, 2021

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने आज राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया।




कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से जहां पूरा देश आशंकित है। पर राजनीतिक दलों को अपनी राजनीति चमकाने से कोरोना का ख़ौफ़ नही है। तभी तो झारखंड काँग्रेस ने महंगाई को लेकर अपने पूर्व घोषित आंदोलन के तहत आयोजित कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती रही । आम कार्यकर्ता के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ साथ प्रदेश सरकार के मंत्री भी कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए। 
बहरहाल देश मे पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामो के कारण आयी महंगाई और मुद्रा स्फीति को लेकर झारखंड कांग्रेस ने आज मोराबादी में स्थित बापू वाटिका में अपने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यस्तरीय विरोध प्रदर्शन किया और बढ़ते महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। और कोरोना काल मे जहां आम लोगो के रोजगार छीन रहे हैं वैसे समय मे केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में बेतहाशा वृद्धि कर अपना तिजोरी भरने का काम कर रही है। इसलिए कांग्रेस इसके विरोध में आज पूरे देश में मोदी सरकारकी नीतियों के कारन आयी महंगाई के विरोध में विरोध का बिगुल फूंक रखा है और प्रदेश कांग्रेस राज्यों में महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतर विरोध दर्ज करा रही है। 
वही इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपने बेतुके तर्कों से इसे सही ठहराते दिखे वही आम लोगो को सामाजिक दूरी के पालन का पाठ पढ़ा गए। 

l

No comments:

Post a Comment