Wednesday, July 28, 2021

जोमैटो के डिलीवरी स्टाफ से हुई लूट में शामिल अपराधकर्मी मो. सिकंदर गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।


जुगसलाई पुलिस ने जोमैटो कंपनी के डिलीवरी स्टाफ से हुई लूट की घटना का उद्भेदन कर लूट में शामिल मोहम्मद सिकंदर उर्फ सिकंदर लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने सिकंदर लंगड़ा के पास से वीवो व सैमसंग कंपनी का एक-एक मोबाइल फोन, वुडलैंड लिखा हुआ पर्स, ₹700 नकद, लूट के शिकार डिलीवरी स्टाफ साहेब प्रसाद का आधार कार्ड और एक उस्तरा बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सिकंदर लंगड़ा जुगसलाई थाना में दर्ज अपराधिक मामलों का नामजद अभियुक्त रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया सोमवार को दोपहर के करीब 3:00 बजे जोमैटो कंपनी का ऑर्डर डिलीवरी के बाद साहेब प्रसाद अपने मित्र पुरुषोत्तम पांडे के साथ जुगसलाई सेंट जॉन स्कूल के के पास शिव घाट नदी किनारे लघुशंका करने चले गए.
उसी समय दो युवक पहुंचा और उस्तरे का भय दिखाकर दोनों को कब्जे में ले लिया. उनके पास से मोबाइल फोन वुडलैंड कंपनी का पर्स, आधार कार्ड और साहिब प्रसाद के पास से ₹2000 नकद तथा पुरुषोत्तम पांडे के पास से सैमसंग कंपनी का मोबाइल और ₹800 नगद छीन कर भाग गए. दोनों ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत जुगसलाई थाना में की. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी का त्वरित कार्य में लग गयी. पुलिस ने गोपनीय तरीके से मिली जानकारी के बाद मोहम्मद सिकंदर ओ सिकंदर लंगड़ा को पकड़ लिया. उसने लूट में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मोहम्मद सिकंदर ओ सिकंदर लंगड़ा को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.

No comments:

Post a Comment