उसी समय दो युवक पहुंचा और उस्तरे का भय दिखाकर दोनों को कब्जे में ले लिया. उनके पास से मोबाइल फोन वुडलैंड कंपनी का पर्स, आधार कार्ड और साहिब प्रसाद के पास से ₹2000 नकद तथा पुरुषोत्तम पांडे के पास से सैमसंग कंपनी का मोबाइल और ₹800 नगद छीन कर भाग गए. दोनों ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत जुगसलाई थाना में की. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी का त्वरित कार्य में लग गयी. पुलिस ने गोपनीय तरीके से मिली जानकारी के बाद मोहम्मद सिकंदर ओ सिकंदर लंगड़ा को पकड़ लिया. उसने लूट में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मोहम्मद सिकंदर ओ सिकंदर लंगड़ा को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
Wednesday, July 28, 2021
जोमैटो के डिलीवरी स्टाफ से हुई लूट में शामिल अपराधकर्मी मो. सिकंदर गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment