Wednesday, July 28, 2021

अधिवक्ता की हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने रांची एसएसपी को किया तलब।


झारखंड हाई कोर्ट ने अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या के मामले में रांची एसएसपी को तलब किया. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने किया तलब. अदालत ने कहा कि दिनदहा ड़े एक अधिवक्ता की हत्या हुई है और यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच तेजी से की जाये.. इसकी जांच तेजी से की जाए और आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस दौरान रांची एसएसपी ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वे इस मामले के खुलासे के नजदीक हैं. जल्द ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment