Saturday, July 31, 2021

शादी का झांसा देकर युवती को बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिल कर किया दुष्कर्म।


परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा में गुरुवार की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. देर रात लड़की को अकेले देख पुलिस की गश्ती टीम ने उसे रोका और थाना लेकर आयी. पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया की सरायकेला का रहने वाला सन्नी उर्फ अर्जुन नाम के युवक से फोन पर उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों फोन पर बात किया करते थे. फोन पर ही शादी का उसने वायदा किया था. गुरुवार को शाम के वक्त युवक ने युवती को फोन कर सिद्धू कानू स्कूल सोपोडेरा के पास शादी करने के लिये बुलाया. युवती अपने बहन बहनोई को यह बोलकर घर से निकल गई कि वह शादी करने जा रही है।
वहां पहुंचने पर युवती ने देखा कि अर्जुन अपने एक दोस्त के साथ खड़ा है. वह रुककर उससे बात करने लगी. इतने में कुछ देर के बाद उसके 4 साथी और आए. फिर सभी लड़की को अपने साथ सिद्दू कान्हू मैदान के पीछे ले गये, जहां चार युवकों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और लड़की को वहीं छोड़कर भाग गए. देर रात अपने घर की ओर भटकती हुई जा रही थी. तभी पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उसे पकड़ा और थाने लाई. थाना प्रभारी विमल किडो ने बताया कि उसका मेडिकल एमजीएम हॉस्पिटल में कराया गया है. लड़की ने कहा है कि लड़के साथ के उसकी कुछ ही दिनों से मित्रता थी. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट यह बताती है कि वह हव्हीचूअल है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है. वैसे पुलिस का कहना है कि पीड़िता आरोपियों का नाम बताने में आनाकानी कर रही थी. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment