Wednesday, July 28, 2021

जिले के 13 पुलिस पदाधिकारियों का किया गया,तबादला।



जिले के सीनियर एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने 13 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. जिसमें थानेदारों की भी अदला बदली शामिल है. खासकर शहरी क्षेत्र के थानों में सोनारी की थानेदार रेणु गुप्ता व परसुडीह के थानेदार राजेन्द्र कुमार दास का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है. रेणु गुप्ता को बिष्टुपुर में साइबर थाना का प्रभारी बना दिया गया है. रेणु गुप्ता की जगह अंजनी कुमार सोनारी थाना के प्रभारी बनाये गये हैं. जो साइबर थाना प्रभारी के पद पर थे. तो वहीं राजेन्द्र कुमार दास को धालभूमगढ़ सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. उनकी जगह पटमदा के अंचल निरीक्षक विमल किंडो को परसुडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. धालभूमगढ़ के सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता को जादूगोड़ा का सर्किल इंस्पेक्टर बना दिया गया है.
हीरालाल महतो को घाटशिला के अंचल निरीक्षक से हटाकर पटमदा का अंचल निरीक्षक बना दिया गया है. नोवेल भूषण मिंज को जादूगोड़ा अंचल निरीक्षक से हटाकर पुलिस लाइन क्लोज कर दिया गया है. बिष्टुपुर साइबर थाना के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को सिदगोड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. बरसोल थाना प्रभारी एसआई ज्योतिलाल रजवार की एमजीएम थाना में पोस्टिंग की गई है. सुंदरनगर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद को लाइन क्लोज कर दिया गया है. उनकी जगह गोलमुरी थाना के जेएसआई धनंजय बैठा को सुंदरनगर थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं बहरोगाड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर शशि कुमार को बरसोल थाना प्रभारी बनाया गया है. सूचना में सभी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित जगह पर योगदान देने के आदेश दिये गये हैं.

No comments:

Post a Comment