बंगाल के खाड़ी में उठे चक्रवाती हवाओं और निम्न दवाब के कारण झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वैसे मौसम विभाग ने पहले से ही इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया था. बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. खरकाई व सुवर्णरेखा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दोनों ही नदियां उफनायी है. तटवर्ती इलाकों के लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. जानकारी हो कि मौसम विभाग ने 28 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान किया था. वैसे जमशेदपुर शहर में 29 जुलाई से ही रुक रुक कर बारिश शुरू हुई और शुक्रवार से लगातार बारिश जारी है. वैसे इस बारिश के कारण रोज मर्रा के कार्यों के लिये निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बारिश की वजह से शहर की गितिविधयों पर बुरा असर पड़ा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाये. कामकाज पर भी इसका असर पड़ा है. वैसे जुलाई महीने के अंतिम समय मे हुए इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा और कुल कर दिया।
No comments:
Post a Comment