Wednesday, July 28, 2021

गदड़ा एवं राहरगोड़ा क्षेत्र के कई घरों में पानी की सप्लाई बंद होने से लोग हैं परेशान।


 जमशेदपुर प्रखंड के मध्य गदड़ा पंचायत क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. इस मामले को लेकर बुधवार को समाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो से मिला। इस दौरान उन्हें बताया गया कि उक्त क्षेत्रों में बीते कई महीनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. जिससे आम लोग परेशान है. कार्यपालक अभियंता को बताया गया कि मध्य गदड़ा पंचायत के राहरगोड़ा दुर्गा मंदिर से लेकर राहरगोड़ा चौक तक और पोस्ट ऑफिस के पीछे वाली बस्ती के लगभग 100 घरों में पानी का सप्लाई कुछ महीनों से बंद है. साथ ही यह भी बताया कि कहीं-कहीं लेयर एवं प्रेसर भी भी बहुत कम आ रहा है. उक्त समस्या पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा. साथ ही जितने लोगों ने पानी कनेक्शन का रसीद कटाया है. लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है, उन सभी घरो में पानी कनेक्शन देने का काम एक महीना के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फंड की कमी के कारण काम रुक गया था. सरकार द्वारा जल्द फण्ड जारी किया जाएगा. जिससे जल्द काम शुरू कर लोगों को योजना से लाभांवित किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड आंदोलनकारी नेता सपन करवा, सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत, पंचायत समिति सदस्य मोहन भगत, सोनू श्रीवास्तव, कृष्णा हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment