Monday, May 31, 2021

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों का भरण-पोषण करेगा झालसा।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


 झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई है कई परिवार उजड़ गए, कई मांग सुनी हो गई, कई बच्चे अनाथ हो गए। कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण के उद्देश्य से झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस अमरेश कुमार सिंह द्वारा प्रोजेक्ट शिशु की शुरुआत की गई। प्रोजेक्ट शिशु लॉन्च करने के दौरान झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहां की कोरोना के कारण अनाथ हुए
  बच्चों की उचित परवरिश हो और बच्चे किसी गलत हाथ में न चले जाएं साथ ही ऐसे बच्चों को तस्करों से बचाने के लिए झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब झालसा ऐसे बच्चों के जीवन-यापन, पढ़ाई, चिकित्सा आदि की व्यवस्था करेगा।
सभी जिलों के विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सचिवों के साथ बैठक के बाद झालसा ने ऐसे बच्चों की मदद के लिए प्रोजेक्ट शिशु लांच किया। झालसा ने सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को ऐसे बच्चों का चयन करने तथा जिला प्रशासन के सहयोग से इन सारे बच्चों को इस स्कीम के तहत लाभ दिलाने को कहा है।
जस्टिस अपरेश सिंह ने कहा कि हमें राज्य में ऐसा एक भी बच्चे को नहीं छोड़ना है, जिसने दुर्भाग्यपूर्ण रूप से अपने मां-बाप और अपने अभिभावक को खोया हो। ऐसे सभी बच्चों को झालसा के द्वारा हर संभव सहायता मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे विकट समय में भी कई लोग इस प्रकार के बच्चों को ऑर्गन ट्रेडिंग, बालश्रम आदि जैसी बुराइयों में धकेल देते हैं। हमें ऐसे बच्चों तक पहुंचना है और उन्हें हर हाल में हरसंभव सुविधा और सहायता मुहैया करानी है। 






 
 

पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, जंगल के रास्ते फरार हुए उग्रवादी।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव के जलमय क्षेत्र में रविवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में किसकी की हताहत की सूचना नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बंदगांव के जलमय, चतमा एवं आस पास के जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का दस्ता किसी बड़ा घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहा है।सूचना के आधार पर पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने खूंटी पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त टीम का गठन किया। टीम द्वारा जलमय के जंगल में चलाए जा रहे सर्च अभियान अचानक उग्रवादियों ने पहाड़ी की ओर से फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जबानी करवाई की। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं, सुरक्षबालों के सामने कमजोर पड़ता देख उग्रवादी जंगल के रास्ते फरार हो गये। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों की दो बाइक और कारतूस के साथ ही एके 47 के नौ और इंसास के तीन फायर खोखा बरामद किया गया है। 



बिहार में 25.9 फीसदी लोग करते है, तंबाकू का सेवन।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

2014 से बिहार में तंबाकू बैन फिर भी 25.9 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन कर रहे है। यह जानकारी स्वयं बिहार के उपमुखुमंत्री द्वारा दिया गयाा

जिस प्रकार राज्य में शराब बंदी है लेकिन राज्य में धडल्ले से शराब की बिक्री जारी है।उसी प्रकार 2014 से राज्य में तम्बाकू बैन होने बावजूद सरकारी आंकड़ों के अनुसार 25.9 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन कर रहे है। सरकार द्वारा हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर खानापूर्ति कर दी जाती है। तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में राज्य सरकार को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही संस्था सोशियो इकोनोमिक एंड एजुकेशनल सोसाइटी (सीड्स) लंबे समय से बिहार में खैनी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। सीड्स ने राज्य सरकार से खैनी को खाद्य सामग्री की श्रेणी में लाने और फिर इसे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट-2006 के तहत प्रतिबंधित करने की मांग की थी। सीड्स के मुताबिक इसी एक्ट के तहत राज्य में गुटखा एवं पान मसाले को प्रतिबंधित किया गया है। बिहार में 23.5 फीसदी चबाने वाले तंबाकू का सेवन करते हैं, जिसमें लगभग 20.5 फीसद युवा खैनी खाते हैं।तंबाकू बिहार में कैंसर का एक बड़ा कारण है। राज्य में प्रतिवर्ष 80 हजार लोग कैंसर से पीड़ित होकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इनमें से लगभग 75 से 80 प्रतिशत मरीज मुंह, गले, स्वर ग्रंथी और खाने की नली के कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है मरीजों द्वारा लंबे समय तक गुटखा, खैनी आदि जैसे तंबाकू पदार्थ का सेवन किया जाना। 
पूरे देश में 12 लाख नए लोग कैंसर से ग्रसित होते हैं। इनमें से लगभग तीन लाख लोग तंबाकू सेवन के कारण कैंसर पीड़ित होते हैं। 




सजायाफ्ता पूर्व मंत्री पैरोल पर निकले जेल से बाहर।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


पारा शिक्षक हत्या मामले सहित अन्य भ्रष्टाचार मामले में सजायाफ्ता झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में कोविड संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने पैरोल की सुविधा दी है। पूर्व मंत्री एनोस एक्का 90 दिनों के पैरोल पर रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से बाहर आ गए। गौरतलब है की पूर्व मंत्री एनोस एक्का को बहुचर्चित पारा टीचर हत्याकांड में तीन जुलाई 2018 को उम्र कैद की सजा हुई थी। वहीं फरवरी-2020 में सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में सात साल का सश्रम कारावास का सजा हुआ था। वहीं मनी लौंड्रिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत द्वारा अप्रैल-2020 में सात साल की कैद व दो करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। एक्का पर 20 करोड़, 31 लाख 77 हजार रुपये के मनी लौंड्रिंग का आरोप है। पूर्व मंत्री एनोस एक्का जुलाई 2018 से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हैं। पैरोल समाप्त होने के बाद एनोस एक्का को फिर आत्मसमर्पण करना होगा।




भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती, जारी किया गया शेड्यूल ।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


देश सेवा के लिय संकल्पित युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।भारतीय सेना में सिपाही, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल स्टाफ सहित कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए भारतीय सेना की तरफ से उनके वेबसाइट पर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर भर्ती से जुड़ी पूरी
 जानकारी कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी की तरफ से राजस्थान के जोधपुर, अलवर, जयपुर, कोटा और जोधपुर में कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं इसके लिए निबंधन 14 मई से 27 जून तक किए जाएंगे। वहीं, अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच के लिए रैली 11 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
भारतीय सेना की तरफ से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएंगी. इसके लिए अभ्यर्थी 9 जून तक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर अपना निबंधन कर सकते हैं।
भारतीय सेना की तरफ से उत्तर प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर सहित कई जिलों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली 7 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैंं।

झारखंड सरकार ने लगाई गुटखा और पान मसाला पर रोक।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


झारखंड सरकार ने राज्य भर में कुल 11 गुटखा और पान मसाला बनाने वाली कंपनियों पर एक साल के लिए रोक लगा दी है। राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि झारखंड राज्य के अलग अलग जिलों से कुल 41 नमूनों को इकट्ठा कर 2019-2020 के दौरान जाँच की गई। जिसमें कुल 11 कम्पनियों के गुटखों और पान मसलों में मैग्नेशियम कार्बोनेट की मात्रा पाई गई, जो जानलेवा है। गुटका सेवन करने वाले लोग एक्यूट हाइपर मैग्नेसिया का शिकार होते है वही उनमें हार्ट अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम2006 की धारा 30 (2) (ए) के तहत कुल 11 कंपनियों के गुटखों और पान मसालों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर एक वर्ष के लिए पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है।
झारखण्ड सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करते हुए दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 और भारतीय दंड संहिता 1980 के तहत सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य में गुटखा और पान मसाला पर पिछले वर्ष से ही पाबंदी लगी हुई है।



जमशेदपुर में होगा ३० मई से 5 जून तक शिव महापुराण कथा का आयोजन।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।




जमशेदपुर में  ३० मई से 5 जून तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ( मध्य प्रदेश) द्वारा शिव पुराण कथा का पाठ किया जायेगा। कथा का आयोजन डॉ गोपा सिन्हा द्वारा अपने ससुर बंस नारायण सिन्हा सास फूल सुंदरी सिन्हा तथा पति डॉ किशलय नारायण सिन्हा की याद में कराया जा रहा है।डॉ किशलय नारायण सिन्हा की मृत्यु सितम्बर २०२० में कोरोना से हो गयी थी। डॉ गोपा सिन्हा ने बताया की यह कथा विश्व शांति और कोरोना से मुक्ति के लिए कराई जा रही है। कथा के प्रथम दिन महाराज प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की कथा का वर्णन करते हुए बताया क़ि २४००० श्लोक की शिव महापुराण कथा का एक एक श्लोक हमारे मार्ग नयी दिशा देता है हमें एक नयी राह मार्ग पर ले जाता है और वह मार्ग है प्रभु के श्री चरणों का जिसमे सभी प्रकार का सुख आनंद का अनुभव होता है। उन्होंने आगे शिव महापुराण की कथा पर प्रकाश डालते हुए बताया की यह कथा त्रिवेणी संगम है जिसमे पहला भगवान शंकर की भस्म दूसरा और रुद्राक्ष और तीसरा प्रभु का जाप स्मरण है शिव महापुराण में भगवान शंकर की भस्म रुद्राक्ष का बड़ा महत्व है भगवान शंकर की भस्म अनेक गंभीर बीमारियों पर लगाया जाता है जिससे बीमारियां ठीक हो जाती हैंं। 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आनंद मार्ग द्वारा किया जायेगा, पौधों का वितरण ।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर  सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए, जमशेदपुर शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में आनंद मार्ग की ओर से निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत आवश्यकता अनुसार निशुल्क पौधों का वितरण किया जाएगा। पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत औषधीय एवं फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा जो पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी है।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से एक पेड़ कई जिंदगी अभियान के तहत निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में इच्छा अनुसार लोगों के बीच पौधा वितरित किया जाता है एक व्यक्ति को तीन से चार तरह के पौधे दिए जाते हैं ।इस संबंध में सुनील आनंद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों के बीच में निशुल्क पौधों का वितरण किया जाता है इसके साथ ही आनंद मार्ग द्वारा समय-समय पर आयोजित रक्तदान के अवसर पर भी लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उनके बीच पौधों का वितरण किया जाता है उन्होंने कहा कि पौधों के वितरण अभियान के पीछे हमारा उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है।


विद्युत विभाग की लापरवाही का दंश झेलते, जगन्नाथपुर पंचायत के लोग।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
गम्हरिया के जगन्नाथपुर पंचायत के रोड नंबर 16 में विद्युत विभाग की लापरवाही का एक बानगी सहज ही देखने को मिल जाएगा जहां बिजली का पोल छतिग्रस्त हो कर मुड़ गया है।जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ज्ञात हो की मौनसून आने वाला है, अत्यधिक  बारिश के कारण यह बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़े हादसा होने की संभावना है। लोगों का कहना है कि बिजली बिल के भुगतान में देरी होने पर विभाग द्वारा पेनल लगा दिया जाता है वही दूसरी ओर विद्युत विभाग को कई बार क्षतिग्रस्त बिजली के पोल से संबंधित सूचना देने के बावजूद विभाग द्वारा बिजली के पोल की मरम्मत नहीं करना विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है। लोगों का कहना है की इस छतिग्रस्त बिजली के पोल के गिरने से कोई घटना होती है तो इसकी सारी जबाबदेही विद्युत विभाग की होगी।


 

नरकीय जीवन जीने को मजबूर है जगरनाथपुर पंचायत के लोग।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
जगरनाथपुर पंचायत के मुख्य सड़क भलोटीया रोड में गढ़े है या गढ़ों में रोड है यह समझना बहुत मुश्किल है भलोटिया सड़क पर जगह जगह नाली का पानी जमा  हो कर तालाब का रूप ले लिया है।जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है।इस सड़क पर कई मंदिर है।श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों में अपने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।लोगो का मानना है की बगल के नगर निगम क्षेत्र साफ सफाई का बेहतर इंतजाम है साथ वहां समय समय पर कीटनाशक दवाओं का छिटकाव भी कराया जाता है जबकि पंचायत क्षेत्र के लोगो को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नाली का पानी सड़क पर गढ़ों में जमा हो गया है।जिससे अन्य बीमारी होने का ही खतरा बढ़ गया है। 
 क्षेत्र के लोग जगरनाथपुर पंचायत के प्रतिनिधिमण्डल के मुखीया -प्रभा देवी, 
उपमुखीया-दुर्गा तीवारी, पंचायत समीती-रजनी तिवारी, पंचायत समिति-सरीता देवी, से काफी नाराज है । लोगो का कहना है की सभी जनप्रतिनिधि इसी क्षेत्र में रहते है और हर रोज समस्या को देखते है पर कोई समाधान नहीं निकालते है। आने वाले पंचायत चुनाव् इस क्षेत्र के लोग  प्रतिनिधियो को सबक सिखाने का मन बना रहे है।

अनहोनी घटना को दावत देता छतिग्रस्त गाडवाल।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

गम्हरिया के मुख्य बाजार में मुर्गा मार्किट के सामने दो दिन पूर्व रात में अज्ञात वाहन् के जोर दार टक्कर मांरने से गाडवाल छतिग्रस्त गया है । यह गाडवाल मुख्य टाटा - कन्द्रा सड़क के किनारे है lगाडवाल के दूसरी तरफ सर्विस लेन है तथा गम्हरिया का मुख्य बाजार है जहां लोग रोज मर्रा की जरुरी सामान लेने आते है । इस क्षेत्र काफी भीड़ भाड़ रहती है । यदि यह  गाडवाल किसी व्यक्ति के ऊपर गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।इस मुख्य मार्ग से JRDCL के पेट्रोलिंग गाड़ी आना जाना करती है । फिर भी इस समस्या को अनदेखी कर रही है । इस छतिग्रस्त गाडवाल के कारण स्थानीय दुकानदारो में डर एवं भय का माहौल बना हुआ है। 

घायल जवान से एमजीएम मिलने पहुंचे डीएसपी, हर संभव सहयोग करने का दिया आश्वासन।

    
दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

एक दुर्घटना में घायल हुए होमगार्ड जवान भगवान साह का इलाज एमजीएम में चल रहा है।आज होमगार्ड के डीएसपी ने होमगार्ड जवान से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए। बताया जाता है की होमगार्ड जवान भगवान साह
पटना से पूरे परिवार के साथ ट्रेन से आ रहे थे । पटना से थोड़ा आगे बढ़ने पर रात लगभग 12:00 बजे के आसपास ट्रेन के अंदर कुछ असामाजिक तत्वों ने इनका मोबाइल जबरन छीनना शुरु किए।  इसी बीच धक्का-मुक्की में असामाजिक तत्वों ने इनको ट्रेन से गिरा दिए। जिसके कारण श्री सह को पैर हाथ एवं सर में काफी चोट लगी है। माथे से रक्त भी बह रह था।जीआरपीएफ और टीटी लोगों ने इलाज कराते हुए टाटा लेकर आए हैं। यहां एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।  जहां इनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में बागबेड़ा के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने इस घटना की पूरी निंदा करते हुए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। श्री गुप्ता ने कहा कि अब आम जनता को रेल में भी सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है। जब होमगार्ड के जवान के साथ ऐसी घटना घट सकती है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेंगे।
 

झारखंड सरकार चलाएगी, समाज के फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण अभियान।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

कोरोना के दूसरे लहर ने देश के विभिन्न राज्यों में जिस प्रकार तबाही मचाई है उससे झारखंड भी अछूता नहीं रहा। सरकार द्वारा राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पाबंदियां लगाने पड़ी। जिससे संक्रमण के दर पर ब्रेक भी लगा। लेकिन लॉकडाउन कोरोना से निपटने का सही विकल्प नहीं है।इसके माध्यम से संक्रमण को कुछ देर के लिए रोका भले जा सकता है लेकिन कोरोना से हम टीकाकरण के माध्यम से हराया जा सकता है।प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया की जो लोग पब्लिक प्लेस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क में आते है जहां संक्रमण तेजी फैलने की संभावना है।वैसे लोगो को चिन्हित कर हाई रिस्क ग्रुप बनाया जाएगा और हाई रिस्क ग्रुप में आने वाले लोगों का प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण कराया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी उपायुक्त को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार हाई रिस्क ग्रुप में आने वाले लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उनके टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी जिला के उपायुक्त को दी गई है। सरकार द्वारा हाई रिस्क ग्रुप के लोगों के टीकाकारण हेतु कैंप लगाने और कैंप से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु कॉल सेंटर बनाने का निर्देश उपायुक्त को दिया गया है।हाई रिस्क ग्रुप के लोग कॉल सेंटर से टीकाकरण के लिए लगाए गए कैंप की जानकारी प्राप्त कर सके।
सरकार द्वाराहाई रिस्क ग्रुप में 
ऑक्सीजन प्लांट/रिफिलिंग/वितरण एवं टैंकर चालक, रेलवे फिल्ड स्टाफ/टीटीई/चालक, एयरपोर्ट फिल्ड एंड ग्राउंड स्टाफ, नि:शक्त, फिल्ड जर्नलिस्ट, हाट बाजार/ फुटपाथ दुकानदार, ठेला खोमचा, फेरी वाले, पेट्रोलपंप कर्मी, होम डिलिवरी एजेंट, न्यूज पेपर हॉकर, मिल्क डिस्ट्रीब्यूटर, चेकपोस्ट कर्मी, टोल बूथ कर्मी, होटल/रेस्टोरेंट कर्मी, आवश्यक वस्तु दुकानों के कर्मी, किराना दुकान के स्टाफ, लेबर डिपार्टमेंट के फिल्ड अफसर, टैक्सी/ऑटो/रिक्शा चालक समेत ट्रांसपोर्ट कर्मचारी, लॉयर, लॉ क्लर्क व कोर्ट स्टाफ, कोविड वालंटियर एवं सुधारगृह व जेल आदि में रहने वाले लोग को शामिल किया गया है।
 

Sunday, May 30, 2021

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़,2 लाख की इनामी महिला नक्सली हुई ढेर।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


आज तड़के सुबह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना है। आपको बता दे कि यह एनकाउंटर आज सुबह 6.30 बजे गीदम पुलिस स्टेशन के तहत गुमालनगर गांव के निकट तब हुआ, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की ओर से नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मृत नक्सली महिला की पहचान 24 वर्षीय वाइको पेक्को के तौर पर की गई। वाइको पेक्को नक्सली प्लाटून नंबर 16 की सदस्य बताई जाती है। मृतक नक्सली के शव के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। घटना स्थल पर जवानों ने 2 हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। वहीं इलाके में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है की
इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर गांव में पुलिस कैम्प पर नक्सलियों ने गोलीबारी की और ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस कैंप को जलाने की कोशिश की गई थी।ग्रामीणों को ढाल बनाकर नक्सलियों द्वारा पुलिस कांप पर फायरिंग भी की गई थी। जिसके जबाबी कारवाई में सुरक्षाबल ने भी फायरिंग की, जिसमे तीन ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी।उक्त जानकारी पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक पल्लव द्वारा दी गई है।

चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर और श्यामसुंदरपुर पंचायत का एडीएम ने किया निरीक्षण।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

आज चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चंदनपुर और श्यामसुंदरपुर पंचायत के तटवर्ती गांव का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  नंदकिशोर लाल द्वारा  निरीक्षण किया गया । 
इस दौरान उन्होंने यास साइक्लोन से हुई क्षति का आकलन किया। चक्रवात से हुए क्षति को जानने को लेकर तटवर्ती गांवों में स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उराव एवं अंचल अधिकारी जयंती देवगम मौजूद रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने गांव में किसी को कोरोना संक्रमण के लक्षण यथा सर्दी, बुखार, खांसी आदि हैं या नहीं इसकी भी जानकारी ली तथा सभी को आवश्यक रूप से कोविड टीका लेने हेतु प्रेरित किया। ग्रामीणों को टीका लेने के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए टीका अवश्य लें। 

झारखंड में 890 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए केंद्र ने मंजूर किए 3650 करोड़।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

राज्य के विकास में आधारभूत संरचनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सड़के,संचार व्यवस्था,कानून व्यवस्था किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है।खनिज संपदाओं से परिपूर्ण झारखंड धीरे धीरे ही सही विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। हेमंत सरकार राज्य में विकास को लेकर संजीदा है।सरकार के निर्माण के बाद से ही कोरोना का दंश झेल रहा राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,बावजूद इसके विकास के कार्य पर सरकार की विशेष नजर है। राज्य के अंतर्गत आनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे की विस्तार,चौड़ीकरण,
मजबूतीकरण और निर्माण के संबंध में केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवम् राष्ट्रीय राजमार्ग नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विस्तार से चर्चा की उन्हे बताया की इन योजनाओं के पूर्ण होने से राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और राज्य में नए उद्योग के लिए वातावरण भी बनेगा। 
मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं के मंजूरी देने के लिय केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया था। मंत्री द्वारा अपनी सहमति प्रदान करने के पश्चात
 केंद्र सरकार ने वार्षिक प्लान के अंतर्गत झारखंड के लिए 3650 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग की ओर से झारखंड सरकार को अवगत करा दिया गया है। आपको बता दे की पिछले वर्ष केंद सरकार ने वार्षिक प्लान के अंतर्गत 1120 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इस वर्ष पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा करीब साढ़े तीन गुना अधिक राशि वार्षिक प्लान के तहत मंजूर की गई है। इससे राज्य में रोड नेटवर्क को विस्तार देने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर
पथ निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही एनएचएआई से जुड़ी 5000 करोड़ की परियोजनाओं का डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वहीं वार्षिक प्लान के तहत मंजूर हुए 3650 करोड़ रुपये से राज्य में 890.50 किलोमीटर का रोड नेटवर्क तैयार होगा। मुख्य रूप से राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय हाइवे को विस्तार, चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और निर्माण किया जाएगा।


1944 करोड़ की लागत से उड़ीसा में बनेगा 380 कि०मी० लंबा तटबंध।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

पिछले दिनों चक्रवाती तूफान यास के कारण उड़ीसा में हुई तबाही की समीक्षा के दौरान उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया की राज्य की लगभग 480 कि० मी ० तटरेखा है। चक्रवाती तूफान से इन क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान की संभावना बनी रहती है।उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा की यदि इन क्षेत्रों मे मजबूत तटबंध बना दिया जाए, तो आने वाले समय में इन क्षेत्रों में होने वाली नुकसान को कम किया जा सकता है। 
उन्होंने बताया की उड़ीसा के जल संसाधन (डब्ल्यूआर) विभाग ने 380 किलोमीटर लंबा तटबंध बनाने की योजना तैयार की है जिसमें 1,944 करोड़ का निवेश आने का अनुमान है। ज्वार भाटा के प्रति संवेदनशील उड़ीसा के तटों को बचाने के लिए यह तटबंध बनाया जाएगा। आपको बता दे की इस संबंध में पिछले दिनों जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक अनु गर्ग की अध्यक्षता में हुई थी।बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान अभियंता ज्योतिर्मय रथ ने बताया की 1,944 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 380 किलोमीटर लंबे तटबंध के पहले चरण के निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग के पर्यवेक्षण में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, डीपीआर तैयार की गई है।उन्होंने बताया कि केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी और गंजम जिलों में 52 किलोमीटर लंबे तटबंध जिसका निर्माण 2013 और 2016 में 135 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था और यह अब भी बरकरार है और तट की रक्षा कर रहा है। इस योजना की सफलता को देखते हुए,380 किलोमीटर लंबी तटबंध बनाने की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है।योजना के प्रथम चरण में योजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि तटबंध का निर्माण तट के साथ-साथ पत्थर बांध कर किया जाएगा। इन पत्थरों को बिखरने से रोकने के लिए पत्थरोंं को लोहे के जालों से ढका जाएगा। तटबंध के आस-पास बड़ी मात्रा में पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। जिससे तेज रफ्तार से चलने वाली हवाओं की रफ्तार को कम किया जा सके। उड़ीसा में 380 कि०मी० लंबा तटबंध का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा।

90 वर्षीय कॉमरेड नन्दजी पांडे का टीएमएच में निधन




दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

जमशेदपुर: कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नम्बर 3 के रहने वाले जानेमाने मजदूर नेता और भारतीय कॉमनिस्ट पार्टी से जुड़े 90 वर्षीय नन्दजी पांडे का आज सुबह 6 बजे टीएमएच में निधन हो गया। मूल रूप से वो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनके निधन की खबर से मजदूर वर्ग और कॉमनिस्ट पार्टी शोक में डूब गई। नन्दजी पांडे ने जीवन भर मजदूर के हक़ में लड़ाई लड़ी और मजदूरों की आवाज़ बने। उन्होंने टाटा स्टील में भी अपनी सेवा दी किन्तु मजदूर हित की लड़ाई के लिए उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी। लेकिन उन्होंने कभी भी मजदूरों का साथ नहीं छोड़ा। उनके भतीजे रविन्द्र नाथ पांडे ने बताया कि " नन्दजी पांडे साम्यवादी विचारधारा से जुड़े सौम्य, स्वच्छ एवं ईमानदार व्यक्ति थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग को एक ही दृष्टि से देखा, सभी वर्गों के लिए उनके मन में आदर एवं सम्मान की भावना थी। मजदूरों से उन्हें एक विशेष लगाव था। दूसरों की मदद की भावना उनमें सदैव भरी रही।"
कॉमनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस विकट परिस्थिति को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। 

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने आज प्रेस वार्ता को पत्रकारों को बताया की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर टीपीसी के एरिया कमांडर रमेश गोंझु उर्फ बोडा जी को गिरफ्तार किया गया।
लातेहार पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जब गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में लातेहार पुलिस का एक दल छापे मारी कर बालूमाथ थाना के शेरगढ़ा के पास टीपीसी के उग्रवादी को धर दबोचा।पुलिस को सूचना मिली थी की बालूमाथ थाना के शेरगढ़ा के पास टीपीसी के उग्रवादी एक व्यापारी से लेवी वसूलने आने वाले है।पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रणनीति बनाई है और नियत समय पर टीपीसी के उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किया टीपीसी के उग्रवादियों से पूछताछ करने पर उग्रवादियों के निशानदेही पर टीपीसी के 1 लाख इनामी एरिया कमांडर रमेश गोंझू उर्फ बोडा जी को बालूमाथ के बकरु टोला भेलवाही से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 136 जिन्दा गोली और लेवी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोली, वर्दी और लेवी के रूप वसूली गई राशि को पुलिस ने जब्‍त किया है।
छापामारी दल ने सबसे पहले टीपीसी के तीन उग्रवादियों को एक लोडेड देशी रिवाल्वर और तीन सेट वर्दी के साथ पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में उनलोगों ने अपने साथियों के नाम और पता बताया। जिसके आधार पर शेरगड़ा के झरी साव को लेवी के 20 हज़ार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। एएसपी विपुल पांडेय ने बताया कि झरी निशानदेही पर कार्रवाई कर बालूमाथ के बकरु टोला भेलवाही से टीपीसी के एरिया कमांडर रमेश गंझू उर्फ़ बोड़ा जी को एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 136 जिन्दा गोली और लेवी के रुपयों के साथ पकड़ा गया। इसी क्रम में तीन अन्य उग्रवादी भी पकड़े गए। उनके पास से 1 लाख 47 रुपया नकद, कपड़ा समेत अन्‍य सामग्री बरामद की गई। वहीं मौके से चार अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे। एलएएसपी ने बताया कि एरिया कमांडर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसके विरुद्ध ज़िले के बालूमाथ, चंदवा और हेरहंज, चतरा के टंडवा व अन्य सीमावर्ती थानों में एक दर्जन से ज्यादा रंगदारी, आगजनी और हत्या के मामले दर्ज हैं।



31 मई से 3 जून के बीच केरल पहुंचेगा मानसून, अच्छी बारिश होने की संभावना है।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस साल मानसून 31 मई से 3 जून के बीच केरल पहुंच जाएगा। य मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दिनों आए तूफानों से मानसून पर कोई असर नहीं पड़ा है और पहले की तरह ही अपने समय से मानसून केरल पहुंच जाएगा। इसके बाद यह देश के बाकी हिस्सों में पहुंचेगा।
विभान के अनुसार, "दक्षिण पश्चिम मानसून मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। अब यह बंगाल की खाड़ी दक्षिण पश्चिम और पूवोत्तर हिस्से में प्रवेश कर चुका है, जबकि खाड़ी दक्षिणपूर्वी और पश्चिममध्य के कुछ हिस्से में यह 27 मई की सुबह ही पहुंच चुका था।" केरल में आमतौर पर 1 जून के दिन मानसून पहुंचता है, जो कि इस साल भी 31 मई से 3 जून के बीच पहुंचने का अनुमान है।
दक्षिण भारत में लगातार हो रही है बारिश केरल के तट और अन्य इलाकों में इस सप्ताह के शुरुआत से ही मध्यम से तेज वर्षा देखने को मिली है। एर्नाकुलम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, समेत दक्षिण के अन्य जिलों में 24 घंटे तक लगातार वर्षा दर्ज की गई है। जबकि, तिरुवंतपुरम में 115 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। मानसून बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है और प्री मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं।इस साल मानसून 31 मई से 3 जीने के बीच केरल पहुंचेगा और इसके बाद देश के बाकी हिस्सों में पहुंचेगा। झारखंड में 10 जून के बाद बारिश का दौर शुरू होगा और 20 जून तक पूरे राज्य में बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं बिहार में 15 से 18 जून के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है। 20 जून तक देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंच जाएगा और बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

Saturday, May 29, 2021

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस में नवनीत कालरा को मिली जमानत


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


कोरोना के दूसरे लहर के दौरान ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाओं की किल्लत की वजह से कुछ लोगो ने आपदा को अवसर मान कर लूट मचा दी। 700 रुपए का इंजेक्शन 25000रु में बिका लोगों के अपने परिजनों की जान बचाने के लिए मजबूरी में खरीदा। वही हाल ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का भी रहा।लोग मजबूरी में दुगने से ज्यादा किमतों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस द्वारा कारोबारी नवनीत कालरा के तीन ठिकानों रेस्टोरेंट्स - खान चाचा, टाउन हॉल तथा नेगे एंड जू से कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे। दिल्ली पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया था।न्यायलय द्वारा नवनीत कालरा को 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।उधर आरोपी कालरा के वकील द्वारा दिल्ली साकेत कोर्ट में जमानत के लिए दी गई याचिका पर सुनवाई करते हुए।मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कथित जमाखोरी करने और उन्हें ऊंचे दामों पर बेचने के लिए 17 मई को गिरफ्तार किए गए आरोपी नवनीत कालरा की जमानत प्रदान कर दी। सवाल यह है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जमाखोरी एवम् कालाबजारी करने का आरोपी को न्यायलय द्वारा क्या सजा मिलेगी यह तो भविष्य तय करेगा,लेकिन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के कारण जिन लोगो के परिजन की मौत हुई उनके हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा कैसे होगा।


झारखंड विधानसभा में गिरा फॉल्स सीलिंग,कोई हताहत नहीं।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
चक्रवाती तूफान यास के कहर का असर झारखंड विधानसभा के नए भवन में भी दिखा। लगातार 2 दिन हुई बारिश' को भी नहीं झेल पाया झारखंड विधानसभा का नया भवन। लगातार 2 दिन वही बारिश के वजह से झारखंड विधानसभा के नए भवन के पहले तल्ले के वेस्ट विंग के कॉरिडोर की फॉल्स सीलिंग अचानक तेज आवाज के साथ गिर गई। घटना के वक्त कार्यालय में लोगों की उस्थिति आम दिनों की अपेक्षा बहुत कम थी। यदि आम दिनों की तरह कार्यालय चलता तो बड़ी घटना हो सकती थी। यह घटना वेस्ट विंग में विधानसभा सचिव के दफ्तर के पास की है।
  वेस्ट विंग में सचिव के कार्यालय के अतिरिक्त कई अधिकारियों के भी कार्यालय हैं। विधानसभा प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सचिव महेंद्र प्रसाद ने भवन निर्माण विभाग को पत्र भेज कर सीलिंग की मरम्मत कराने के साथ-साथ पूरे भवन में जलजमाव और फॉल्स सीलिंग की स्थिति का जायजा लेने को कहा है। नए भवन के रखरखाव के लिए विधानसभा प्रशासन द्वारा कई बार राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। गौरतलब है कि विधानसभा के नए भवन के पुस्तकालय का सीलिंग भी इसी प्रकार गिर चुका है।विधानसभा का बड़ा हिस्सा आग लगने के कारण जल गया था।तब भवन में फायर सिस्टम पीआर भी सवाल उठे थे। 39 एकड़ में 465 करोड़ रुपए के लागत से निर्मित झारखंड विधान सभा का नया भवन आए दिन अपने निर्माण हुए भ्रष्टाचार की कहानी इस हादसों के माध्यम से बया करता रहता है। बड़ा सवाल यह है की प्रदेश के माननीयों के बैठने का स्थान जब सुरक्षित नहीं तो आम लोगो के लिए बनाए जाने वाले भवनों की गुणवता का आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है।



बकाए भुगतान के लिय दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है,मिनी बस संचालक।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

कोरोना के प्रथम चरण में लगे लॉकडाउन से राज्य और देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी, लॉकडाउन के समाप्ति के बाद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आई भी नही थी कि कोरोना के दूसरे लहर में एक बार फिर राज्य की अर्थव्यवस्था को हिला कर रख दिया है। इस क्रम में छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक की हालत पस्त होने लगी है । झारखंड सरकार द्वारा कोरोना के दूसरे लहर में संक्रमण के बढ़ते दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पाबंदियां लगाने की वजह से बस परिचालन भी पूरी तरह ठप है जिसकी वजह से बस मालिकों सहित इस व्यवसाय से जुड़े कर्मचारी की हालत भी खराब हो गई है। कोरोना के पहले दौर में लॉकडाउन के दौरान झारखंड सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई थी इसके लिए राज्य भर में सैकड़ों बसों का उपयोग सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। केवल पूर्वी सिंहभूम जिले में 85 बस का उपयोग प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने और उनके घर तक पहुंचाने के लिए किया गया था।
 सरकारी द्वारा 24 घंटे के लिए एक मिनीबस का दर 2250 रुपए पर तय किया गया था। सरकार द्वारा निर्धारित दर के हिसाब से केवल पूर्वी सिंहभूम जिले में बस मालिकों का लगभग 22 लाख रूपए बकाया है।जिसका भुगतान 1 वर्ष बीतने के बाद भी सरकार द्वारा नही किया गया है।
 इस क्रम में आज बस एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भुगतान संबंधी एक ज्ञापन सौंपा गया। बस एसोसिएशन के संजय पांडे ने आई विजन से बातचीत के क्रम में बताया कि कोरोना काल के प्रथम दौर में विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने तथा 1 जिले से दूसरे जिले तक मजदूरों एवं लोगों को पहुंचाने के लिए 85 बसों का उपयोग कई दिनों तक किया गया। उन्होंने कहा कि उस विषम परिस्थिति में हमने सरकार और जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग किया।आज हमारे द्वारा किए गए सहयोग के बदले सरकार द्वारा निर्धारित दर से बकाए भुगतान के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की जिला प्रशांत के अधिकारी द्वारा भुगतान के लिय आवंटन हेतु परिवहन आयुक्त एवम् सचिव आपदा प्रबंधन को कई बार पत्र लिखा गया है।लेकिन अब तक इस संबंध में जिला प्रशासन को आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है।
 जिला प्रशासन और सरकार के बीच पत्रों के माध्यम से वार्ता जारी है, और बस मालिकों को आश्वासन का डोज भी दिया जा रहा है लेकिन इन आश्वासन के डोज से बस मालिकों के सेहत में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा है, अब देखना यह होगा कि आपदा के दौरान जिस प्रकार बस मालिकों ने सरकार को सहयोग दिया और प्रवासी मजदूरों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।क्या सरकार भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आपदा के दौरान किए गए बस मालिकों के सहयोग का मान रखते हुए उनके बकाए का भुगतान यथाशीघ्र करती है या बस मालिकों को अभी और लंबे इंतजार का सामना करना पड़ेगा।

विधायक ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन







दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ा गोविंदपुर में कई दिनों से 100 KVA का ट्रांसफार्मर खराब था। जिसके वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी।
  स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना अपने विधायक मंगल कालिंदी को दी गई और जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने की गुहार लगाई गई।  विधायक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के आला अधिकारियों को इस संबंध में यथाशीघ्र करवाई करते हुए,बिजली की सप्लाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।विधायक के निर्देश पर विभाग द्वारा आज नया  ट्रांसफार्मर ही लगा कर इसकी सूचना विधायक को दी। विधायक द्वारा विभागीय अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।वहीं लोगो के आग्रह पर  विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्धघाटन किया।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जनता की सेवा करना व क्षेत्र का विकास करना ही मेरा काम है। इसमें कभी पीछे नहीं रहा हूं। बस जनता का आशीर्वाद मिलता रहे। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्या हल करना उनकी प्राथमिकता है।


सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह होंगे, एनआईए के प्रमुख।





दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


एनआईए प्रमुख वाई एस मोदी 31मई को अपने पद से रिटायर होंगे। असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई एस मोदी को सितंबर 2017 में एनआईए का प्रमुख बनाया गया था। श्री मोदी के रिटायरमेंट को देखते हुए गृहमंत्रालय द्वारा 1986 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह को एनआईए प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपने से संबंधित एडवाइजरी जारी किया गया है। कुलदीप सिंह वर्तमान में सीआरपीएफ के डीजी है। वे सीआरपीएफ के डीजी के साथ ही एनआईए प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।




 

क्या डॉक्टर की गिरफ्तारी,सरकार पर पड़ेगा भारी ?


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने एवं सरकार द्वारा तय मानक शुल्क से ज्यादा पैसे वसूलने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक डॉ ० ओ पी आनंद की गिरफ्तारी झारखंड सरकार के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है।
 प्रथम दृष्टया यह मामला सिर्फ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और मंत्री के खिलाफ डॉक्टर द्वारा अभद्र टिपण्णी किए जाने का दिखता है, लेकिन इस घटना के पीछे कहानी कुछ और है। जो बाते डॉक्टर के माध्यम से सामने आ रही है की उसके अनुसार मंत्री के पैरवी पर लोगों का मुफ्त इलाज करने का दबाव था। वहीं डॉक्टर आनंद ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी,बकायदा डा ० आनंद ने पत्र लिख कर इस मामले की जांच कर कारवाई की मांग की थी। डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर सरकार और कांग्रेस पार्टी में भी मतभेद है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय यादव ने डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर न केवल मंत्री का विरोध किया बल्कि मंत्री के आवास की घेराव की भी धमकी दी थी।इस संबंध में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा विजय यादव को शोकोज भी किया गया है। कांग्रेस के वरीय नेता ने अपना नाम न छापने के शर्त पर कहा की जिस समय डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई है यह समय उचित नहीं है।यदि डॉक्टरों के खिलाफ इस प्रकार द्वेष की भावना से कारवाई की जाएगी तो इससे डॉक्टर समाज में गलत संदेश जाएगा और इसका असर कहीं न कहीं राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी दिखेगा। हालांकि उक्त नेता ने डॉक्टर द्वारा मंत्री के खिलाफ किए अभद्र टिपण्णी को गलत बताया।उन्होंने कहा की डॉक्टर की जुबान से इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी शोभा नही देता है।
 वही इस मामले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी मुख्यमंत्री की पत्र लिख कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने की मांग की है। श्री राय ने कांतिलाल गांधी अस्पताल में चल रहे एडवांस डैगोनास्टिक सेंटर की जांच करने की मांग की है वही उन्होंने अपने पत्र में पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ ए के लाल में सरकारी पद पर चुनाव लडने के खिलाफ क्यों कारवाई नही हुई और उन्हें किस आधार पीआर पदोन्नति दी गई, इस बात की भी जांच की मांग मुख्यमंत्री से को है। उधर सरयू राय द्वारा कांतिलाल गांधी अस्पताल में चल रहे एडवांस डैगोनेस्टिक सेंटर की जांच की मांग के आलोक में स्वास्थ्य मंत्री पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त को जांच करने का आदेश दिया है। धीरे धीरे यह मामला टूल पकड़ता जा रहा है। अब तो यह भी मांग उठने लगी है की कोरोना के पहले दौर में ही जमशेदपुर में मेडिका अस्पताल के बंद होने की कारणों का निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। डॉक्टर आनंद द्वारा जिस भाषा का प्रयोग मंत्री के लिए किया उसकी सर्वत्र निंदा हो रही है लेकिन जिस प्रकार कोरोना काल में जब लोगो को डॉक्टरों की आवश्यकता है ऐसे में द्वेषपूर्ण भावना से डॉक्टर की गिरफ्तारी सही नही है।आने वाले वक्त में देखना होगा की इस मामले में सरकार का क्या रुख होता है।

Friday, May 28, 2021

मोहन लाल अग्रवाल का निधन,व्यापारियों में शोक के लहर।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

कोरोना का कहर अब भी जारी है । जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक संरक्षक मोहन लाल अग्रवाल का आज रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया।वे कोरोना से संक्रमित थे।लगातार 20 दिनो तक श्री अग्रवाल कोरोना से जंग लड़ते रहेे लेकिन अंततः कोरोना से हार गए । जमशेदपुर में छोटे व्यापारियों दुकानदारों के मुखर आवाज के तौर पर उनकी पहचान थी। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के समानांतर छोटे व्यवापारियों एवम् दुकानदारों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए मोहन लाल अग्रवाल ने जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स को खड़ा किया।उनका मानना था की सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स तथाकथित कुछ बड़े व्यापारियों की पॉकेट संस्था बन कर रह गई।इसलिए उन्हें छोटे व्यापारियों का दर्द समझ में नहीं आता।छोटे व्यापारियों के इस लड़ाई में उन्हे कई बार प्रशासन और पुलिस का कोपभाजन भी सहना पड़ा वे जेल भी गए लेकिन झुके नहीं रुके नहीं।यही वजह है की आज जमशेदपुर में व्यापारियों में शोक की लहर है। 
जमशेदपुर होटलियर्स एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने मोहन लाल अग्रवाल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की।उन्होंने कहा की मोहन लाल अग्रवाल जुझारू प्रवृत्ति के व्यक्तित्व के थे। छोटे व्यापारियों के दुख दर्द में हमेशा खड़े रहते थे।उन्होंने कहा की बड़े सरल सहज लेकिन दृढ़ निश्चयी थे। उनकाबजूद सभी वर्गों से रहा यही कारण है की वे सफल रहे। प्रभाकर सिंह के कहा की जमशेदपुर के छोटे व्यापारियों ने अपना अभिभावक खो दिया है।उन्होंने कहा की हमलोग उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का हर संभव प्रयास करेंगे।मोहन लाल अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

मोदी सरकार की साख पर लगा कोरोना का ग्रहण।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

 कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में भारी तबाही मचाई। लोग अभी भी कोरोना के कहर से उबर नहीं पाए है। हालांकि धीर धीरे कोरोना का संक्रमण दर कम हो रहा है।लेकिन यह भी सच है की दुनिया में पहली बार किसी देश में चार लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए। कुल मृतकों की संख्या भी तीन लाख के पार पहुंच गया। कोरोना के दूसरे लहर ने देश में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया। वहीं इस कठिन घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जनता के प्रति गैरजिम्मेवार व्यवहार से लोगो में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ी है। जिस प्रकार ऑक्सीजन,दवा और संसाधनों के अभाव में लोग दम तोड रहे थे।उस हृदय विदारक घटनाओं ने लोगो को अंदर तक झंकझोर कर रख दिया। इन सबके बीच, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो 
साल पूरे हो गए। कोरोना की वजह से मोदी सरकार की जहां आलोचना हो रही है। वहीं मोदी सरकार के प्रति लोगो की नाराजगी भी बढ़ी है। विशेष कर गंगा में बहती लाशों और गंगा के घाटों में बालू में दफन लाशों से अंतरराष्ट्री स्तर पर मोदी सरकार की छवि धूमिल हुई है। उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार की अव्यवस्था का आलम था।उससे मोदी सरकार की काफी बदनामी हुई। सरकार द्वारा डैमेज कंट्रोल का हर संभव प्रयास किया गया और वर्तमान में जारी लेकिन लोगो की नाराजगी कम होती दिख नहीं रही है।
एक ताजा सर्वे में मोदी-2.0 से नाराजगी की सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी बनी है। इस सर्वे में कहा गया है कि दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार जिस प्रकार से कोरोना से निपटने में कमजोर रही है, उससे लोग काफी नाराज हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में यह नाराजगी शहर में रहने वाले लोगों में काफी अधिक है।
न्यूज चैनल एबीपी न्यूज-सी वोटर द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे में शहर में रहने वाले 44 फीसदी लोग मोदी सरकार के कोरोना से निपटने को लेकर खासा नाराज हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में यह नाराजगी 40 फीसदी है। सर्वे के अनुसार, अन्य मुद्दों को लेकर शहरी क्षेत्र के 20 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र के 17 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी दिखाई है।
एबीपी न्यूज-सी वोटर का यह सर्वे 23 मई से 27 मई के बीच में किया गया है। 

घर में शुद्ध ऑक्सीजन के लिए लगाए ये पौधे।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोविड-19 की दूसरी लहर ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्‍सीजन के लिए जमकर हंगामा हुआ। क्या आप जानते है की आप थोड़े से प्रयास से अपने घर में शुद्ध ऑक्सीजन नियमित रूप पा सकते है।
इसके लिए आपको बस अपने घर में ऑक्सीजन देने वाले कुछ चुनिंदा पौधे लगाने होंगे।तो क्या आप हमें ताजा ऑक्सीजन पाने के लिय तैयार है। तो चलिए हम आपको बताते है की आप ऑक्सीजन पाने के कौन कौन से पौधे अपने घर में लगा सकते है।


एरेका पाम
 एरेका पाम वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन छोड़ता है। यह पौधा आसपास हवा में मौजूद खतरनाक फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और टोलुइन को ऑब्‍जर्व कर लेता है। इस प्‍लांट की विशेषता है कि यह कम रोशनी और कम पानी में भी जिंदा रहता है। 

स्‍नेक प्‍लांट
 इस पौधे की खासियत यह है कि यह रात के समय में भी ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन करता है। साथ ही यह पौधा बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, ट्राईक्लोरोएथिलीन, ट्रिक्‍लोरो, जाइलीन, टोलुइन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्‍जर्व कर लेता है. स्‍नेक प्‍लांट को आप अपने बेडरूम में रख सकते हैं। ये पौधा खिड़की से आने वाली सूरज की रोशनी में भी काफी अच्छे से उग जाता है। इसे हफ्ते में बस एक बार पानी देने की जरूरत है।

मनी प्‍लांट
मनी प्‍लांट वो पौधा है जो बहुत कम रोशनी में भी ऑक्‍सीजन तैयार करने की क्षमता रखता है। मनी प्‍लांट बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन, टोलुइन और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्‍जर्व करने की क्षमता रखता है। मनी प्लांट पौधा बच्‍चों के लिए जहरीला होता है।
 बच्‍चे या जानवर इसे खा लेते हैं तो फिर उल्टी-दस्त, मुंह और जीभ पर सूजन जैसी शिकायतें हो सकती हैं। 

गरबेरा डेजी

गरबेरा डेजी को एक खूबसूरत होम प्लांट्स में माना जाता है। इस पौधे को कई लोग सजावट के तौर पर प्रयोग करते हैं। इस पौधे की खासियत है कि यह रात में भी ऑक्सीजन बना सकता है। यह पौधा वातावरण से बेनजेन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को ऑब्‍जर्व करता है। इस पौधे को सूर्य रौशनी के साथ ही पानी की ज्यादा जरूरत होती है। 

चाइनीज एवरग्रीन
यह पौधा आपको लगभगर हर किसी के घर में मिल जाएगा। ध यह कम रोशनी में भी पनप सकता है. इनकी अधिकतम ऊंचाई 3 फीट होती है. बड़ी-बड़ी पत्तियों वाला यह पौधा वातावरण से बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को ऑब्‍जर्व कर लेता है। 

स्पाइडर प्लांट
इस पौधे को रिबन प्लांट के नाम से भी जानते हैं। इस पौधे की ऊंचाई करीब 60 सेंटीमीटर या दो फीट तक होती है। स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण से तेजी से कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन जैसी गैसों को ऑब्‍जर्व कर लेते हैं।

एलोवेरा
एलोवेरा वो पौधा है जो आपको अक्‍सर किसी न किसी के घर की बालकनी पर या फिर छत पर मिल जाएगा। आयुर्वेद में इसके कई औषधीय फायदों का जिक्र है। इसकी पत्तियां आसपास के वातावरण से वार्निश, फ्लोर वार्निश और डिटर्जेंट्स में पाए जाने वाले बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को ऑब्‍जर्व कर लेती हैं।

ब्रॉड लेडी पाम
इस पौधा को बैम्बू पाम के नाम से भी जाना जाता है। ये वो रूम प्‍लांट है जो क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में पाए जानी वाली गैस अमोनिया को सोख लेता है
 यह पौधा आसपास के वातावरण से बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को भी कम करता है. यह न सिर्फ हवा को तो साफ करता ही है साथ ही साथ उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाता है। ये पौधे आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।इन पौधों को आप अपने सुविधानुसार गमले में या बगीचे में लगा सकते है।












बाबा ने आईएमए के आसरे सरकार पर बोला हमला।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

बाबा रामदेव और आई एम ए का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसा लग रहा है की रामदेव का विवादों से गहरा नाता है। आई एम ए द्वारा बाबा रामदेव को भेजे गए नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव एक बार फिर एलोपैथ अर्थात आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही सरकार पर भी निशाना साधा है। बाबा रामदेव ने कहा जिस राज्य का राजा लोगों को स्वस्थ नहीं रख सकता उसे दंड मिलना चाहिए अर्थात वह दंड का भागी है वही बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा कि जिस परिवार में बच्चे बीमार होते हैं उसके माता पिता को जेल भेज देना चाहिए उनका मानना है कि ऐसा बच्चा ही क्यों पैदा करते हैं जो बीमार हो जाता है। बाबा रामदेव ने अपने बयान में आगे कहा कि कोरोना काल में 90% से ज्यादा लोग योग से स्वस्थ हो गए हैं केवल 10% से भी कम लोग ही अस्पतालों में ठीक हुए। बाबा रामदेव ने विवादित बयान से राजनीति गरमा गई। बाबा ने आई एम ए के माध्यम से ही सरकार पर हमला बोला है। बाबा रामदेव के अनुसार 90% से ज्यादा कोरोना संक्रमित केवल योग से स्वस्थ हुए ।बाबा ने जहां एक तरफ योग और आयुर्वेद के प्रतिष्ठा को स्थापित करने का पुरजोर कोशिश कर रहे हैं वही उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति प्रताप एलोपैथ को खारिज करते हुए उन्होंने कई सवाल आईएमए के समक्ष रखें। इससे पूर्व बाबा रामदेव ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर खुली चुनौती दी थी।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का विधायक ने लिया जायजा।


 दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

तूफान के थामने के बाद खरकाईं नदी का जलस्तर कम होते ही जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों के हुए नुकसान का जायजा लिया । विधायक द्वारा लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप ना हो उसके लिए नगर पालिका से ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करवाया । विधायकj ने कहा है कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह बाढ़ प्रभावितों के साथ है। बाढ़ प्रभावित हर व्यक्ति को मकान, सामान आदि के नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाएगा। कोरोना संकट के चलते प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब है परन्तु बाढ़ राहत कार्य तथा जनता की मदद में राशि की बिल्कुल भी कमी नहीं आने देंगे। आप धैर्य रखें, बिल्कुल चिंता न करें आपका सेवक मंगल हर समय आपके साथ है। इस विपदा की घड़ी में लोगों ने अपने विधायक को अपने बीच पाकर राहत महसूस किए।

Thursday, May 27, 2021

चक्रवाती तूफान यास ने खोला झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के पोल।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास ने झारखंड में अपेक्षा अनुरूप कमजोर पड़ गया, लेकिन चक्रवाती तूफान यास ने झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। चक्रवाती तूफान यास के कारण
झारखंड में हुई तेज बारिश से नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया।जिससे राज्य विभिन्न क्षेत्रों में नदियों पर बने पुल ढह गए। इसकी एक बानगी झारखंड की राजधानी रांची से सटे तमाड़ के पास स्थित हेठ‌बुढ़ाडीह और हाराडीह‌ मंदिर को जोड़ने वाली कांची नदी पर बना सबसे लंबे पुल, जो बुंडू-तमाड़-सोनाहातू-राहे प्रखंड को जोड़ती है, गुरुवार की दोपहर में ढह गया. इस पुल का निर्माण तीन वर्ष पूर्व हुआ था.मजे की बात यह है की अभी पुल का संपर्क रोड भी नहीं बना है, और ना ही इसका विधिवत उदघाटन ही हुआ है। बताया जाता है की यहां पर लगभग हर दिन 15 घंटा नदी के पुल के नीचे जेसीबी से बालू की अवैध खुदाई होता है और सैकड़ों हाईवा और ट्रैक्टर से रांची-टाटा बालू की सप्लाइ किया जाता है।हकीकत तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, की संवेदक द्वारा पुल के निर्माण में अनियमितता बरती थी या लगातार रहे बालू की अवैध खनन इस पुल के ढहने के मुख्य कारण है।वहीं पश्चिम सिंहभूम के सोनुवा गुदड़ी मेन रोड के पास पोड़ाहाट गांव में निर्माणाधीन पुल के पास लोगों की आवाजाही के लिए बनाया गया डायवर्शन भारी बारिश के कारण बह गया जिससे दर्जनों गांव का संपर्क सोनुआ मुख्यालय से कट गया वही सरायकेला खरसावां जिला मैं खरसावां सरायकेला मुख्य मार्ग पर खपरसाही के निकट पुलिया के डूब जाने से कुचाई सहित हम एक गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। चक्रवर्ती तूफान यास ने पुल पुलिया के निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है।