दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोविड-19 की दूसरी लहर ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के लिए जमकर हंगामा हुआ। क्या आप जानते है की आप थोड़े से प्रयास से अपने घर में शुद्ध ऑक्सीजन नियमित रूप पा सकते है।
इसके लिए आपको बस अपने घर में ऑक्सीजन देने वाले कुछ चुनिंदा पौधे लगाने होंगे।तो क्या आप हमें ताजा ऑक्सीजन पाने के लिय तैयार है। तो चलिए हम आपको बताते है की आप ऑक्सीजन पाने के कौन कौन से पौधे अपने घर में लगा सकते है।
एरेका पाम
एरेका पाम वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन छोड़ता है। यह पौधा आसपास हवा में मौजूद खतरनाक फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और टोलुइन को ऑब्जर्व कर लेता है। इस प्लांट की विशेषता है कि यह कम रोशनी और कम पानी में भी जिंदा रहता है।
स्नेक प्लांट
इस पौधे की खासियत यह है कि यह रात के समय में भी ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। साथ ही यह पौधा बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, ट्राईक्लोरोएथिलीन, ट्रिक्लोरो, जाइलीन, टोलुइन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्जर्व कर लेता है. स्नेक प्लांट को आप अपने बेडरूम में रख सकते हैं। ये पौधा खिड़की से आने वाली सूरज की रोशनी में भी काफी अच्छे से उग जाता है। इसे हफ्ते में बस एक बार पानी देने की जरूरत है।
मनी प्लांट
मनी प्लांट वो पौधा है जो बहुत कम रोशनी में भी ऑक्सीजन तैयार करने की क्षमता रखता है। मनी प्लांट बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन, टोलुइन और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसी जहरीली गैसों को ऑब्जर्व करने की क्षमता रखता है। मनी प्लांट पौधा बच्चों के लिए जहरीला होता है।
बच्चे या जानवर इसे खा लेते हैं तो फिर उल्टी-दस्त, मुंह और जीभ पर सूजन जैसी शिकायतें हो सकती हैं।
गरबेरा डेजी
गरबेरा डेजी को एक खूबसूरत होम प्लांट्स में माना जाता है। इस पौधे को कई लोग सजावट के तौर पर प्रयोग करते हैं। इस पौधे की खासियत है कि यह रात में भी ऑक्सीजन बना सकता है। यह पौधा वातावरण से बेनजेन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को ऑब्जर्व करता है। इस पौधे को सूर्य रौशनी के साथ ही पानी की ज्यादा जरूरत होती है।
चाइनीज एवरग्रीन
यह पौधा आपको लगभगर हर किसी के घर में मिल जाएगा। ध यह कम रोशनी में भी पनप सकता है. इनकी अधिकतम ऊंचाई 3 फीट होती है. बड़ी-बड़ी पत्तियों वाला यह पौधा वातावरण से बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को ऑब्जर्व कर लेता है।
स्पाइडर प्लांट
इस पौधे को रिबन प्लांट के नाम से भी जानते हैं। इस पौधे की ऊंचाई करीब 60 सेंटीमीटर या दो फीट तक होती है। स्पाइडर प्लांट आसपास के वातावरण से तेजी से कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन जैसी गैसों को ऑब्जर्व कर लेते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा वो पौधा है जो आपको अक्सर किसी न किसी के घर की बालकनी पर या फिर छत पर मिल जाएगा। आयुर्वेद में इसके कई औषधीय फायदों का जिक्र है। इसकी पत्तियां आसपास के वातावरण से वार्निश, फ्लोर वार्निश और डिटर्जेंट्स में पाए जाने वाले बेनजेन और फॉर्मेल्डिहाइड को ऑब्जर्व कर लेती हैं।
ब्रॉड लेडी पाम
इस पौधा को बैम्बू पाम के नाम से भी जाना जाता है। ये वो रूम प्लांट है जो क्लीनिंग प्रोडक्ट्स में पाए जानी वाली गैस अमोनिया को सोख लेता है
यह पौधा आसपास के वातावरण से बेनजेन, फॉर्मेल्डिहाइड, जाइलीन और ट्राईक्लोरोएथिलीन को भी कम करता है. यह न सिर्फ हवा को तो साफ करता ही है साथ ही साथ उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाता है। ये पौधे आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।इन पौधों को आप अपने सुविधानुसार गमले में या बगीचे में लगा सकते है।