Sunday, May 30, 2021

90 वर्षीय कॉमरेड नन्दजी पांडे का टीएमएच में निधन




दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

जमशेदपुर: कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नम्बर 3 के रहने वाले जानेमाने मजदूर नेता और भारतीय कॉमनिस्ट पार्टी से जुड़े 90 वर्षीय नन्दजी पांडे का आज सुबह 6 बजे टीएमएच में निधन हो गया। मूल रूप से वो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनके निधन की खबर से मजदूर वर्ग और कॉमनिस्ट पार्टी शोक में डूब गई। नन्दजी पांडे ने जीवन भर मजदूर के हक़ में लड़ाई लड़ी और मजदूरों की आवाज़ बने। उन्होंने टाटा स्टील में भी अपनी सेवा दी किन्तु मजदूर हित की लड़ाई के लिए उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी। लेकिन उन्होंने कभी भी मजदूरों का साथ नहीं छोड़ा। उनके भतीजे रविन्द्र नाथ पांडे ने बताया कि " नन्दजी पांडे साम्यवादी विचारधारा से जुड़े सौम्य, स्वच्छ एवं ईमानदार व्यक्ति थे। उन्होंने समाज के हर वर्ग को एक ही दृष्टि से देखा, सभी वर्गों के लिए उनके मन में आदर एवं सम्मान की भावना थी। मजदूरों से उन्हें एक विशेष लगाव था। दूसरों की मदद की भावना उनमें सदैव भरी रही।"
कॉमनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस विकट परिस्थिति को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। 

No comments:

Post a Comment