दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ा गोविंदपुर में कई दिनों से 100 KVA का ट्रांसफार्मर खराब था। जिसके वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी।
स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना अपने विधायक मंगल कालिंदी को दी गई और जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने की गुहार लगाई गई। विधायक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के आला अधिकारियों को इस संबंध में यथाशीघ्र करवाई करते हुए,बिजली की सप्लाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।विधायक के निर्देश पर विभाग द्वारा आज नया ट्रांसफार्मर ही लगा कर इसकी सूचना विधायक को दी। विधायक द्वारा विभागीय अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।वहीं लोगो के आग्रह पर विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्धघाटन किया।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जनता की सेवा करना व क्षेत्र का विकास करना ही मेरा काम है। इसमें कभी पीछे नहीं रहा हूं। बस जनता का आशीर्वाद मिलता रहे। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्या हल करना उनकी प्राथमिकता है।
No comments:
Post a Comment