दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कोरोना के दूसरे लहर ने देश के विभिन्न राज्यों में जिस प्रकार तबाही मचाई है उससे झारखंड भी अछूता नहीं रहा। सरकार द्वारा राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत पाबंदियां लगाने पड़ी। जिससे संक्रमण के दर पर ब्रेक भी लगा। लेकिन लॉकडाउन कोरोना से निपटने का सही विकल्प नहीं है।इसके माध्यम से संक्रमण को कुछ देर के लिए रोका भले जा सकता है लेकिन कोरोना से हम टीकाकरण के माध्यम से हराया जा सकता है।प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया की जो लोग पब्लिक प्लेस पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क में आते है जहां संक्रमण तेजी फैलने की संभावना है।वैसे लोगो को चिन्हित कर हाई रिस्क ग्रुप बनाया जाएगा और हाई रिस्क ग्रुप में आने वाले लोगों का प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण कराया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी उपायुक्त को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार हाई रिस्क ग्रुप में आने वाले लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उनके टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी जिला के उपायुक्त को दी गई है। सरकार द्वारा हाई रिस्क ग्रुप के लोगों के टीकाकारण हेतु कैंप लगाने और कैंप से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु कॉल सेंटर बनाने का निर्देश उपायुक्त को दिया गया है।हाई रिस्क ग्रुप के लोग कॉल सेंटर से टीकाकरण के लिए लगाए गए कैंप की जानकारी प्राप्त कर सके।
सरकार द्वाराहाई रिस्क ग्रुप में
ऑक्सीजन प्लांट/रिफिलिंग/वितरण एवं टैंकर चालक, रेलवे फिल्ड स्टाफ/टीटीई/चालक, एयरपोर्ट फिल्ड एंड ग्राउंड स्टाफ, नि:शक्त, फिल्ड जर्नलिस्ट, हाट बाजार/ फुटपाथ दुकानदार, ठेला खोमचा, फेरी वाले, पेट्रोलपंप कर्मी, होम डिलिवरी एजेंट, न्यूज पेपर हॉकर, मिल्क डिस्ट्रीब्यूटर, चेकपोस्ट कर्मी, टोल बूथ कर्मी, होटल/रेस्टोरेंट कर्मी, आवश्यक वस्तु दुकानों के कर्मी, किराना दुकान के स्टाफ, लेबर डिपार्टमेंट के फिल्ड अफसर, टैक्सी/ऑटो/रिक्शा चालक समेत ट्रांसपोर्ट कर्मचारी, लॉयर, लॉ क्लर्क व कोर्ट स्टाफ, कोविड वालंटियर एवं सुधारगृह व जेल आदि में रहने वाले लोग को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment