Sunday, May 30, 2021

चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर और श्यामसुंदरपुर पंचायत का एडीएम ने किया निरीक्षण।



दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

आज चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चंदनपुर और श्यामसुंदरपुर पंचायत के तटवर्ती गांव का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  नंदकिशोर लाल द्वारा  निरीक्षण किया गया । 
इस दौरान उन्होंने यास साइक्लोन से हुई क्षति का आकलन किया। चक्रवात से हुए क्षति को जानने को लेकर तटवर्ती गांवों में स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उराव एवं अंचल अधिकारी जयंती देवगम मौजूद रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने गांव में किसी को कोरोना संक्रमण के लक्षण यथा सर्दी, बुखार, खांसी आदि हैं या नहीं इसकी भी जानकारी ली तथा सभी को आवश्यक रूप से कोविड टीका लेने हेतु प्रेरित किया। ग्रामीणों को टीका लेने के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए टीका अवश्य लें। 

No comments:

Post a Comment