दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव के जलमय क्षेत्र में रविवार देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में किसकी की हताहत की सूचना नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बंदगांव के जलमय, चतमा एवं आस पास के जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का दस्ता किसी बड़ा घटना को अंजाम देने के लिए रणनीति बना रहा है।सूचना के आधार पर पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने खूंटी पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त टीम का गठन किया। टीम द्वारा जलमय के जंगल में चलाए जा रहे सर्च अभियान अचानक उग्रवादियों ने पहाड़ी की ओर से फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जबानी करवाई की। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं, सुरक्षबालों के सामने कमजोर पड़ता देख उग्रवादी जंगल के रास्ते फरार हो गये। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों की दो बाइक और कारतूस के साथ ही एके 47 के नौ और इंसास के तीन फायर खोखा बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment