Sunday, May 30, 2021

झारखंड में 890 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए केंद्र ने मंजूर किए 3650 करोड़।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

राज्य के विकास में आधारभूत संरचनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सड़के,संचार व्यवस्था,कानून व्यवस्था किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है।खनिज संपदाओं से परिपूर्ण झारखंड धीरे धीरे ही सही विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। हेमंत सरकार राज्य में विकास को लेकर संजीदा है।सरकार के निर्माण के बाद से ही कोरोना का दंश झेल रहा राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,बावजूद इसके विकास के कार्य पर सरकार की विशेष नजर है। राज्य के अंतर्गत आनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे की विस्तार,चौड़ीकरण,
मजबूतीकरण और निर्माण के संबंध में केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवम् राष्ट्रीय राजमार्ग नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विस्तार से चर्चा की उन्हे बताया की इन योजनाओं के पूर्ण होने से राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और राज्य में नए उद्योग के लिए वातावरण भी बनेगा। 
मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं के मंजूरी देने के लिय केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया था। मंत्री द्वारा अपनी सहमति प्रदान करने के पश्चात
 केंद्र सरकार ने वार्षिक प्लान के अंतर्गत झारखंड के लिए 3650 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग की ओर से झारखंड सरकार को अवगत करा दिया गया है। आपको बता दे की पिछले वर्ष केंद सरकार ने वार्षिक प्लान के अंतर्गत 1120 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इस वर्ष पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा करीब साढ़े तीन गुना अधिक राशि वार्षिक प्लान के तहत मंजूर की गई है। इससे राज्य में रोड नेटवर्क को विस्तार देने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर
पथ निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही एनएचएआई से जुड़ी 5000 करोड़ की परियोजनाओं का डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वहीं वार्षिक प्लान के तहत मंजूर हुए 3650 करोड़ रुपये से राज्य में 890.50 किलोमीटर का रोड नेटवर्क तैयार होगा। मुख्य रूप से राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय हाइवे को विस्तार, चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और निर्माण किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment