दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
बाबा रामदेव और आई एम ए का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसा लग रहा है की रामदेव का विवादों से गहरा नाता है। आई एम ए द्वारा बाबा रामदेव को भेजे गए नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव एक बार फिर एलोपैथ अर्थात आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही सरकार पर भी निशाना साधा है। बाबा रामदेव ने कहा जिस राज्य का राजा लोगों को स्वस्थ नहीं रख सकता उसे दंड मिलना चाहिए अर्थात वह दंड का भागी है वही बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा कि जिस परिवार में बच्चे बीमार होते हैं उसके माता पिता को जेल भेज देना चाहिए उनका मानना है कि ऐसा बच्चा ही क्यों पैदा करते हैं जो बीमार हो जाता है। बाबा रामदेव ने अपने बयान में आगे कहा कि कोरोना काल में 90% से ज्यादा लोग योग से स्वस्थ हो गए हैं केवल 10% से भी कम लोग ही अस्पतालों में ठीक हुए। बाबा रामदेव ने विवादित बयान से राजनीति गरमा गई। बाबा ने आई एम ए के माध्यम से ही सरकार पर हमला बोला है। बाबा रामदेव के अनुसार 90% से ज्यादा कोरोना संक्रमित केवल योग से स्वस्थ हुए ।बाबा ने जहां एक तरफ योग और आयुर्वेद के प्रतिष्ठा को स्थापित करने का पुरजोर कोशिश कर रहे हैं वही उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति प्रताप एलोपैथ को खारिज करते हुए उन्होंने कई सवाल आईएमए के समक्ष रखें। इससे पूर्व बाबा रामदेव ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर खुली चुनौती दी थी।
No comments:
Post a Comment