दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
आज तड़के सुबह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली के मारे जाने की सूचना है। आपको बता दे कि यह एनकाउंटर आज सुबह 6.30 बजे गीदम पुलिस स्टेशन के तहत गुमालनगर गांव के निकट तब हुआ, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की ओर से नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मृत नक्सली महिला की पहचान 24 वर्षीय वाइको पेक्को के तौर पर की गई। वाइको पेक्को नक्सली प्लाटून नंबर 16 की सदस्य बताई जाती है। मृतक नक्सली के शव के साथ भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। घटना स्थल पर जवानों ने 2 हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। वहीं इलाके में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है की
इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर गांव में पुलिस कैम्प पर नक्सलियों ने गोलीबारी की और ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस कैंप को जलाने की कोशिश की गई थी।ग्रामीणों को ढाल बनाकर नक्सलियों द्वारा पुलिस कांप पर फायरिंग भी की गई थी। जिसके जबाबी कारवाई में सुरक्षाबल ने भी फायरिंग की, जिसमे तीन ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी।उक्त जानकारी पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक पल्लव द्वारा दी गई है।
No comments:
Post a Comment