Monday, May 31, 2021

नरकीय जीवन जीने को मजबूर है जगरनाथपुर पंचायत के लोग।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
जगरनाथपुर पंचायत के मुख्य सड़क भलोटीया रोड में गढ़े है या गढ़ों में रोड है यह समझना बहुत मुश्किल है भलोटिया सड़क पर जगह जगह नाली का पानी जमा  हो कर तालाब का रूप ले लिया है।जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है।इस सड़क पर कई मंदिर है।श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों में अपने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।लोगो का मानना है की बगल के नगर निगम क्षेत्र साफ सफाई का बेहतर इंतजाम है साथ वहां समय समय पर कीटनाशक दवाओं का छिटकाव भी कराया जाता है जबकि पंचायत क्षेत्र के लोगो को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नाली का पानी सड़क पर गढ़ों में जमा हो गया है।जिससे अन्य बीमारी होने का ही खतरा बढ़ गया है। 
 क्षेत्र के लोग जगरनाथपुर पंचायत के प्रतिनिधिमण्डल के मुखीया -प्रभा देवी, 
उपमुखीया-दुर्गा तीवारी, पंचायत समीती-रजनी तिवारी, पंचायत समिति-सरीता देवी, से काफी नाराज है । लोगो का कहना है की सभी जनप्रतिनिधि इसी क्षेत्र में रहते है और हर रोज समस्या को देखते है पर कोई समाधान नहीं निकालते है। आने वाले पंचायत चुनाव् इस क्षेत्र के लोग  प्रतिनिधियो को सबक सिखाने का मन बना रहे है।

No comments:

Post a Comment