Sunday, May 30, 2021

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार।


दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने आज प्रेस वार्ता को पत्रकारों को बताया की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर टीपीसी के एरिया कमांडर रमेश गोंझु उर्फ बोडा जी को गिरफ्तार किया गया।
लातेहार पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी। जब गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में लातेहार पुलिस का एक दल छापे मारी कर बालूमाथ थाना के शेरगढ़ा के पास टीपीसी के उग्रवादी को धर दबोचा।पुलिस को सूचना मिली थी की बालूमाथ थाना के शेरगढ़ा के पास टीपीसी के उग्रवादी एक व्यापारी से लेवी वसूलने आने वाले है।पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रणनीति बनाई है और नियत समय पर टीपीसी के उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किया टीपीसी के उग्रवादियों से पूछताछ करने पर उग्रवादियों के निशानदेही पर टीपीसी के 1 लाख इनामी एरिया कमांडर रमेश गोंझू उर्फ बोडा जी को बालूमाथ के बकरु टोला भेलवाही से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 136 जिन्दा गोली और लेवी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोली, वर्दी और लेवी के रूप वसूली गई राशि को पुलिस ने जब्‍त किया है।
छापामारी दल ने सबसे पहले टीपीसी के तीन उग्रवादियों को एक लोडेड देशी रिवाल्वर और तीन सेट वर्दी के साथ पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में उनलोगों ने अपने साथियों के नाम और पता बताया। जिसके आधार पर शेरगड़ा के झरी साव को लेवी के 20 हज़ार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। एएसपी विपुल पांडेय ने बताया कि झरी निशानदेही पर कार्रवाई कर बालूमाथ के बकरु टोला भेलवाही से टीपीसी के एरिया कमांडर रमेश गंझू उर्फ़ बोड़ा जी को एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 136 जिन्दा गोली और लेवी के रुपयों के साथ पकड़ा गया। इसी क्रम में तीन अन्य उग्रवादी भी पकड़े गए। उनके पास से 1 लाख 47 रुपया नकद, कपड़ा समेत अन्‍य सामग्री बरामद की गई। वहीं मौके से चार अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे। एलएएसपी ने बताया कि एरिया कमांडर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसके विरुद्ध ज़िले के बालूमाथ, चंदवा और हेरहंज, चतरा के टंडवा व अन्य सीमावर्ती थानों में एक दर्जन से ज्यादा रंगदारी, आगजनी और हत्या के मामले दर्ज हैं।



No comments:

Post a Comment