कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
देश सेवा के लिय संकल्पित युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।भारतीय सेना में सिपाही, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल स्टाफ सहित कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इसके लिए भारतीय सेना की तरफ से उनके वेबसाइट पर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभाग की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर भर्ती से जुड़ी पूरी
जानकारी कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी की तरफ से राजस्थान के जोधपुर, अलवर, जयपुर, कोटा और जोधपुर में कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं इसके लिए निबंधन 14 मई से 27 जून तक किए जाएंगे। वहीं, अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच के लिए रैली 11 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
भारतीय सेना की तरफ से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएंगी. इसके लिए अभ्यर्थी 9 जून तक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर अपना निबंधन कर सकते हैं।
भारतीय सेना की तरफ से उत्तर प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर सहित कई जिलों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली 7 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैंं।
No comments:
Post a Comment