Monday, May 31, 2021

सजायाफ्ता पूर्व मंत्री पैरोल पर निकले जेल से बाहर।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


पारा शिक्षक हत्या मामले सहित अन्य भ्रष्टाचार मामले में सजायाफ्ता झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में कोविड संक्रमण को देखते हुए जेल प्रशासन ने पैरोल की सुविधा दी है। पूर्व मंत्री एनोस एक्का 90 दिनों के पैरोल पर रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से बाहर आ गए। गौरतलब है की पूर्व मंत्री एनोस एक्का को बहुचर्चित पारा टीचर हत्याकांड में तीन जुलाई 2018 को उम्र कैद की सजा हुई थी। वहीं फरवरी-2020 में सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में सात साल का सश्रम कारावास का सजा हुआ था। वहीं मनी लौंड्रिंग एक्ट के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत द्वारा अप्रैल-2020 में सात साल की कैद व दो करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। एक्का पर 20 करोड़, 31 लाख 77 हजार रुपये के मनी लौंड्रिंग का आरोप है। पूर्व मंत्री एनोस एक्का जुलाई 2018 से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हैं। पैरोल समाप्त होने के बाद एनोस एक्का को फिर आत्मसमर्पण करना होगा।




No comments:

Post a Comment