दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
गम्हरिया के जगन्नाथपुर पंचायत के रोड नंबर 16 में विद्युत विभाग की लापरवाही का एक बानगी सहज ही देखने को मिल जाएगा जहां बिजली का पोल छतिग्रस्त हो कर मुड़ गया है।जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ज्ञात हो की मौनसून आने वाला है, अत्यधिक बारिश के कारण यह बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़े हादसा होने की संभावना है। लोगों का कहना है कि बिजली बिल के भुगतान में देरी होने पर विभाग द्वारा पेनल लगा दिया जाता है वही दूसरी ओर विद्युत विभाग को कई बार क्षतिग्रस्त बिजली के पोल से संबंधित सूचना देने के बावजूद विभाग द्वारा बिजली के पोल की मरम्मत नहीं करना विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है। लोगों का कहना है की इस छतिग्रस्त बिजली के पोल के गिरने से कोई घटना होती है तो इसकी सारी जबाबदेही विद्युत विभाग की होगी।
No comments:
Post a Comment