दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
तूफान के थामने के बाद खरकाईं नदी का जलस्तर कम होते ही जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों के हुए नुकसान का जायजा लिया । विधायक द्वारा लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप ना हो उसके लिए नगर पालिका से ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करवाया । विधायकj ने कहा है कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह बाढ़ प्रभावितों के साथ है। बाढ़ प्रभावित हर व्यक्ति को मकान, सामान आदि के नुकसान का मुआवजा दिलवाया जाएगा। कोरोना संकट के चलते प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब है परन्तु बाढ़ राहत कार्य तथा जनता की मदद में राशि की बिल्कुल भी कमी नहीं आने देंगे। आप धैर्य रखें, बिल्कुल चिंता न करें आपका सेवक मंगल हर समय आपके साथ है। इस विपदा की घड़ी में लोगों ने अपने विधायक को अपने बीच पाकर राहत महसूस किए।
No comments:
Post a Comment