Monday, May 31, 2021

घायल जवान से एमजीएम मिलने पहुंचे डीएसपी, हर संभव सहयोग करने का दिया आश्वासन।

    
दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।

एक दुर्घटना में घायल हुए होमगार्ड जवान भगवान साह का इलाज एमजीएम में चल रहा है।आज होमगार्ड के डीएसपी ने होमगार्ड जवान से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए। बताया जाता है की होमगार्ड जवान भगवान साह
पटना से पूरे परिवार के साथ ट्रेन से आ रहे थे । पटना से थोड़ा आगे बढ़ने पर रात लगभग 12:00 बजे के आसपास ट्रेन के अंदर कुछ असामाजिक तत्वों ने इनका मोबाइल जबरन छीनना शुरु किए।  इसी बीच धक्का-मुक्की में असामाजिक तत्वों ने इनको ट्रेन से गिरा दिए। जिसके कारण श्री सह को पैर हाथ एवं सर में काफी चोट लगी है। माथे से रक्त भी बह रह था।जीआरपीएफ और टीटी लोगों ने इलाज कराते हुए टाटा लेकर आए हैं। यहां एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।  जहां इनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में बागबेड़ा के उप मुखिया सुनील गुप्ता ने इस घटना की पूरी निंदा करते हुए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। श्री गुप्ता ने कहा कि अब आम जनता को रेल में भी सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है। जब होमगार्ड के जवान के साथ ऐसी घटना घट सकती है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेंगे।
 

No comments:

Post a Comment