Tuesday, August 31, 2021

मानगो संकोसाई में 7 वर्षीय बालक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा, एमजीएम में भर्ती, हालत गंभीर।


मानगो संकोसाई रामनगर के रहने वाले सूरज तिवारी का सात वर्षीय पुत्र आयुष तिवारी मंगलवार की सुबह अपने घर के ऊपर गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार के चपेट में आने से जलकर बुरी तरह जख्मी हो गया है। आयुष की मां जानवी देवी ने बताया कि मेरे मकान के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गुजरा है, जो तार काफी नीचे झूल गया है. 2 दिन से एक पतंग उस तार में आकर फंसा हुआ था. मौका देखकर अयुष छत के ऊपर कुर्सी लगाकर पतंग निकालने का प्रयास करने लगा. जिससे एक जोरदार धमाका हुआ. जब आयुष की मां छत पर गई तो देखी की आयुष छत पर गिरा हुआ है. उसका दोनों हाथ और पैर का तलवा पूरी तरह जल गया है और कुर्सी भी पलटी हुई है. उसने फौरन आयुष के पिता सूरज तिवारी को फोन कर बुलाया. सूरज तिवारी ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वह बर्न यूनिट में इलाजरत है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी हुई है।ऐसा भी नहीं है की इस प्रकार की घटना पहली बार हुआ है।इससे पूर्व भी तालाब में नहा रहे तीन लोग बिजली के तार के चपेट में आने मारे गए थे।बिजली की तारों को बदले और मरम्मत करने संबंधी एक बैठक हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई थी लेकिन  नतीजा अब तक सिफर ही है।

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो की अध्यक्षता में हाई पावर कमिटी बैठक संपन्न।

 झारखंड विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो की अध्यक्षता में हाई पावर कमिटी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किस प्रकार मानसून विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चलाया जाए प्रशासन की व्यवस्था किस प्रकार हो जनसमस्याओं से जुड़े जंसमस्याओ का समाधान कैसे हो माननीय सदस्यों के पूछे गए प्रश्नों का जवाब समय पर मिले इन सब बातों पर आज की बैठक में बाते हुई वही कोरोना गाइडलाइन पर भी चर्चा इस बैठक में हुई इस बैठक में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एसएसपी सुरेंद्र झा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के अलावे सभी सचिव भी शामिल हुए ।

शहरी क्षेत्र की तर्ज पर गांवों से भी कचरा उठाव की मांग को लेकर सामाजिक सेवा संघ डीसी से मिला


समाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल DC जमशेदपुर से संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा उठाव गाड़ी व्यवस्था करने की मांग को लेकर मिला और कहा कि शहरी क्षेत्रों की तरह जमशेदपुर ग्रामीण एवं पंचायत क्षेत्रों में कचरा का जमाव बहुत हो रहा है कचरा जमने के कारण बरसात के समय में पूरा गंदगी रोड पर आ जाता है और इससे अनेक तरह की बीमारी फैलने की आशंका है ।

पुलिस की बड़ी सफलता, 14 साइबर अपराधी जामताड़ा से हुए गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई


साइबर अपराध के लिए कुख्यात झारखंड का जामताड़ा जिला फिर से सुर्खियों में है। इस बार दिल्ली पुलिस ने जामताड़ा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ये कार्रवाई की है।
जामताड़ा से 14 साइबर क्रिमिनल्स को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी अन्य राज्य की पुलिस ने जामताड़ा में दबिश दी हो। पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात या फिर मध्य प्रदेश, तकरीबन सभी राज्यों के लोगों को जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है। अपराधियों ने पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन तक को नहीं छोड़ा।

जामताड़ा जिला बीते कई वर्षों से साइबर क्राइम का गढ़ रहा है। यहां साइबर अपराधियों में अधिकांश संख्या किशोरों की है। इनमें से कइयों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है। ये लोग फर्जी कॉल या मैसेज के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं। फर्जी लिंक्स के जरिए लोगों के खातों से पैसा उड़ा लेते हैं। हैरानी की बात ये है कि यहां लोगों को निशाना बनाने के लिए हनी ट्रैप तक का सहारा लिया जाता है। इस टॉपिक पर जामताड़ा नाम से वेबसीरीज का निर्माण हो चुका है।

BREAKING NEWS: दिनदहाड़े बाइक सवार ने महिला से लूटे 1 लाख 94 हजार रुपए


चतरा के इटखोरी में दिनदहाड़े 1 लाख 94 हजार रुपए की छिनतई:SBI से रुपए निकाल महिला जा रही थी घर, पीछे से बाइक सवार दो बदमाश रुपए से भरा थैला छीनकर भागे।जानकारी के अनुसार इटखोरी में दिनदहाड़े बाईक सवार लुटेरों ने दिया लूट की घटना को अंजाम। एसबीआई की इटखोरी शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रही महिला से एक लाख 94 हजार रुपये की लुट। इटखोरी थाना से चंद दूरी पर दिया घटना को अंजाम।

पैसो से भरा बैग लूट लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती। सीसीटीवी में कैद हुई घटना। मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और भुक्तभोगी के बयान पर लूटेरो की गिरफ्तारी को ले शुरू किया छापेमारी अभियान। बाडरिंग इलाकों में को शील कर हो रही जांच।

बारीडीह बस्ती में काली मंदिर तोड़े जाने के आरोपी, पिता-पुत्र पर हुई कार्यवाही

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बस्ती के बागुन नगर, डी ब्लॉक में स्थित काली मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में भाजपा बारीडीह मंडल एवं भाजपा युवा मोर्चा के बारीडीह मंडल के सदस्यों द्वारा सिदगोड़ा थाना के सहयोग से 2 आरोपी पर कार्यवाही की गई।

 बताया जा रहा है कि बागुन नगर स्थित काली मंदिर को आरोपियों के परिवार के महिला सदस्य द्वारा बनाया गया था, जिसे सार्वजनिक घोषित किया गया था। किंतु महिला के देहांत के उपरांत उसके छोटे बेटे ने ईसाई समुदाय की लड़की से विवाह करके ईसाई धर्म को अपना लिया। पिछले 2 दिन से मंदिर को बंद रखा गया और रात को टाटा मणिपाल यूनिवर्सिटी के चल रहे काम की आवाज़ की आड़ लेकर इसे तोड़ दिया गया। जिसकी भनक स्थानीय निवासियों को लगी और वे लोग भाजपा युवा मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता को दी जिसके बाद कंचन दत्ता ने बारीडीह मण्डल के अध्यक्ष संतोष ठाकुर को खबर दी। जिसके उपरांत वे लोग अपने सदस्यों के साथ सिदगोड़ा थाना को सूचित करते हुए उक्त स्थान पर पहुँचे और मंदिर तोड़ने और लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप को लेकर पिता पुत्र को थाना ले जाया गया, जहाँ उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस पूरी कार्यवाही के दौरान भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, बारीडीह भाजयुमो अध्यक्ष कंचन दत्ता, भाजयुमो के जिला आईटी सेल प्रभारी मनोज तिवारी, बारीडीह भाजयुमो मण्डल के कार्यालय प्रभारी रोहित कुमार वर्मा एवं बस्ती वासी मौजूद थे। 

झारखंड में 231 करोड़ से बनाए 25 पुल, पर पहुंचने का रास्ता नहीं बनाया, कहीं काम छोड़कर भागा ठेकेदार तो कहीं निर्माण ही गलत


झारखंड में 231 करोड़ से 25 पुल बना तो दिए गए, लेकिन पहुंचने का रास्ता (एप्राेच राेड) ही नहीं बनाया। इससे ये सभी पुल 5 से 10 सालों से बेकार पड़े हैं। कहीं ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया है तो कहीं गलत जगह पर ही पुल बना दिया गया है। पुल निर्माण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ), पथ प्रमंडल स्पेशल डिवीजन व प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत हुआ है। जब हमने  पड़ताल की तो पता चला कि जिम्मेदार अधिकारियों  ने बिना जांच के ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया।


बोकारो के चंदनकियारी में जहां सड़क है, वहां पुल बनाना था, लेकिन उसके बगल में बना दिया गया। यहां 7.5 करोड़ से ऐसे तीन पुलों का निर्माण किया गया। 
करोड़ों रुपए के लागत से बने पुल के चालू नहीं होने के कारणों की पड़ताल में को जानकारी मिली की कहीं 
जमीन अधिग्रहण ही किया नहीं और पुल बना दिए : बोकारो, सरायकेला में 7 पुलों बनाने से पहले एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं किया गया।
वहीं दूसरी ओर ठेकेदार ने एप्रोच रोड नहीं बनाया, पर पूरा भुगतान: बोकारो और पलामू में ठेकेदार ने 2 पुलो बनाए। बिल भुगतान हो जाने से एप्रोच रोड नहीं बनाने में दिलचस्पी नहीं ली।
बिना जांच के ही जहां जरूरत थी, वहां न बनाकर दूसरी जगह पुल का  निर्माण कर दिया गया।बोकारो में 3 और हजारीबाग में 4 ऐसे पुल हैं, जिनका निर्माण जहां जरूरत थी, वहां  न कर दूसरी जगह कर दिया गया।

मजे की बात यह है की एस्टीमेट में एप्रोच रोड का प्रावधान ही नहीं है।4 जिलों में 8 पुल ऐसे हैं, जिनका एस्टीमेट बनाते वक्त एप्रोच रोड का ध्यान नहीं रखा। ठेकेेदार तो पुल बनाकर चले गए।एस्टीमेट में एप्रोच रोड के प्रावधान नहीं होने के कारण ठेकेदारों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
इस संबंध में जब सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां भी आरईओ ने पुल बनाया है, वहां एप्रोच रोड भी बनाया जाएगा। अब ऐसी गड़बड़ी न हो, इसके लिए एप्रोच रोड की संभावना और जमीन की उपलब्धता का पहले अध्ययन होगा। 

साउथ इंडियन बैंक साकची शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आग बुझाने में जुटी अग्निशामक विभाग


जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड पर हावड़ा ब्रिज के निकट स्थित साउथ इंडिया बैंक के साकची शाखा में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।पूरे शाखा में धुंआ भर गया।अचानक लगी आग से बैंक परिसर में अफरातफरी मच गया।लोगो को दूसरे रास्ते बाहर निकाला गया।घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।सूचना पर मौके पर पहुंची। अग्निशामक विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।अब जांच के बाद आग लगने के करने का सही पता चल पायेगा साथ ही यह पता चलेगा की इस आगजनी में क्या कुछ नुकसान हुआ है।

गुफा के अंदर शिकार करने गए तीन लोगों की दम घुटने से हुई मौत


गढ़वा में मेराल थाना क्षेत्र के तीसर टेटुका गांव में स्थित गुफा में शिकार करने गए तीन युवक की मौत दम घु ओटने से हो गया।बताया जा रहा है की गुफा के ज्यादा अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण इन्हें सांस लेने में परेशानी हुई और ज्यादा रहने से इनकी हालत बिगड़ने लगी और वापस आने के क्रम में दम घुटने से तीनो युवकों की मौत हो गई। एक युवक को तो निकाला गया है जबकि  गुफ़ा में फसे और दो लोगों को निकलने के लिए एनडीआरएफ के टीम को सूचना भेजी गई हैं।आपको बता दें जिन लोगों की हुई मौत वह तीनो कोरवा जाती के लोग हैं, जिनकी पहचान हो चुकी हैं। गुफा के गहराई में दम घुटने की वजह से हुई मौत। मृतक डंडई थाना क्षेत्र के है निवासी। । 

झारखण्ड के पूर्व डीजीपी कमलनयन चौबे के सेवानिवृत होने पर,जैप 1 मैदान में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें दी गई विदाई।


झारखण्ड के पूर्व डीजीपी व वर्तमान में डीजी रैंक के अधिकारी कमलनयन चौबे आज मंगलवार को सेवानिवृत हो गए है। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कमलनयन चौबे जून, 2019 से 14 मार्च 2020 तक राज्य पुलिस के डीजीपी पद पर थे। बाद में उनका तबादला डीजी पुलिस आधुनिकीकरण, नई दिल्ली कैंप में कर दिया गया था। तब से वे उसी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।जैप 1 मैदान में विदाई समारोह में श्री के एन चौबे को दी गई विदाई।डीजीपी नीरज सिन्हा सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बीएसएफ के डेप्युटी कमांडेंट की पत्नी ने लगायी फांसी , चार पन्ने का मिला सुसाइडल नोट।


मानगो के सहारा सिटी में पारिवारिक विवाद से तंग होकर 43 वर्षीय महिला नीतू सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके पति जेपी सिंह बीएसएफ में डेप्युटी कमांडेंट है. उनकी पोस्टिंग पंजाब में है. पति-पत्नी के बीच विवाद है और मामला डाइवोर्स का कोर्ट में चल रहा है. जेपी सिंह की दो बेटियां हैं. दोनों को वे अपने साथ पंजाब में रखते हैं. जबकि उनकी पत्नी सहारा सिटी फ्लैट में अकेले पिछले 2 वर्षों से रहती थी. अपने सुसाइडल नोट में उसने पारिवारिक विवाद और पति से तंग होने की बात लिखी है. उसने लिखा है पति और परिवार की प्रताड़ना से डिप्रेशन में है और आत्महत्या कर रही हैं. मामला तब सामने आया जब आज सुबह काम करने के लिए दाई उनके आवास पर पहुंची. अंदर से दरवाजा बंद था. बेल बजाने और दरवाजा नोक करने के काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. बाद में मानगो पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था. दरवाजा को तोड़ा गया तो देखा गया कि अंदर में नीतू फंदे से झूल रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. महिला ने चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है. जिसे पुलिस ने बतौर प्रदर्श के रुप में जप्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है।

आंगन में बने कुवें में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, मातम पसरा



गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र में कुवाँ में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत घर के आंगन में बने कुवाँ में डूबने से हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुवें से बाहर निकाला।मौत से इलाके में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Monday, August 30, 2021

प्रेमी को प्रेमिका की शादी के बाद भी फोन पर इश्क फरमाना पड़ा महंगा, प्रेमिका ने कर दी हत्या।


इस ज़माने में बहुत कम ही लोग हैं जिन्हें उनका प्यार नसीब हो पाता है। सालों का प्रेम परवान चढ़ने के बाद भी अक्सर प्रेमिका की शादी हो जाती है लेकिन प्रेमी मजनू की तरह उसी के पीछे पड़ा रहता है।
आज के जमाने में अक्सर ऐसा देखा गया है कि शादी के बाद भी फोन पर रिश्ते बने रहते हैं लेकिन रांची के एक प्रेमी को प्रेमिका की शादी के बाद फोन पर इश्क फरमाना इतना महंगा पड़ गया कि उसे जान गंवाना पड़ा।

28 अगस्त को तमाड़ थाना में मृतक के भाई गोपी सेठ ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। थाना में दिए आवेदन में लिखा था कि उसका भाई 27 अगस्त को अपने दोस्त के साथ देवड़ी मंदिर पूजा करने सुबह 10 बजे आया था। लड़के से 11 बजे बात हुई कहा देवड़ी मंदिर में पूजा करके एक दोस्त से मुलाकात कर शाम तक घर पहुँचेगे।
लेकिन रात में घर नहीं पहुँचा तो आशंका होने लगा सुबह 28 अगस्त को तमाड़ थाना में सनहा दर्ज करवाया। उसके बाद छानबीन शुरू हुई। इधर दोस्त अजित ने बताया कि पूजा करने के बाद अमृत बोला कि एक दोस्त से मिलकर आते हैं लेकिन कई घंटे तक इंतजार किया तो नहीं आया फोन भी बंद बता रहा था। उसके बाद उसने अमृत के परिजनों को सूचना दी।
काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिला था। उसके बाद 28 को तमाड़ थाना में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो पाया गया कि अमृत एक लड़की से लगातार फोन पर बात करता था. जब पुलिस उस नंबर वाली महिला और उसके पति को उठाया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि मृतक और आरोपी युवती दोनो एक ही इलाके के हैं। अमृत युवती से प्रेम करता था लेकिन युवती की शादी कुछ महीने पहले तमाड़ के जाहिर टिकर गांव के विकास से हो गया। शादी के बाद भी अमृत युवती से बात करता था। युवती के मना करने पर भी नहीं मान रहा था।
उसके बाद युवती ने अमृत के बारे में अपने पति विकास को सारी बात बताई। उसके बाद दोनों ने रास्ते से हटाने के लिए अमृत को 27 अगस्त को देवड़ी मंदिर मिलने बुलाया था। अमृत देवड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद युवती को फोन किया। उसके बुलावे पर युवती देवड़ी मंदिर के पीछे झडग़ांव के जंगल इलाके में ले गया। जहां उसका पति विकास घात लगाए हुए था।
जैसे ही अमृत जंगल में गया पीछे विकास ने धारदार हथियार से पीछे से वार कर गर्दन में दे मारा जिससे अमृत गिर गया। उसके बाद बेरहमी से हत्या कर जंगल में फेंक दिया। फिर दोनों पति पत्नी घर आ गया।  दूसरे दिन विकास ने शव को जंगल मे गाड़ दिया था। एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

होंडा शोरूम मैनेजर को सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने मारा धक्का, हो गई मौत


हजारीबाग स्थित कालरा होंडा के मैनेजर पद पर कार्यरत मुफ्फसील थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित ग्राम मेरु निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार चौबे पिता  महेद्र नारायण चौबे का कल देर शाम सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया।संतोष चौबे अपनी ड्युटी खत्म कर अपने कार से घर  जाने के क्रम में नूतन नगर चौंक के समीप अपनी कार पार्क कर दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए रुके तथा सामान खरीद अपनी गाडी में बैठने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगे एक अज्ञात अनियंत्रित मोटरसाइकल ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे उनके सीर पर गंभीर चोंटे आई और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।संतोष कुमार चौबे करीब दो दशक से कालरा होंडा में कार्यरत थे, इनके आकस्मिक निधन से इनके 3 वर्षीय पुत्र के सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।

स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी सदर विधायक मनीष जयसवाल को दिया गया तथा विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी घटना स्थल पहुंच कर शव को गुरुद्वारा से माँचुरी मँगवाकर एच एम सी एच में रखवाया। इधर उक्त घटना से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कचड़े के ढेर पर रैप वॉक कर मॉडल सुरभि ने खोली झारखंड सरकार की पोल,अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है चर्चा।


ग्रेटर रांची की सबसे खूबसूरत सड़क... सड़क किनारे बनती हाइराइज बिल्डिंग्स...और उस पर बसा राजधानी का सबसे बदसूरत कोना... दो दिन पहले जब दिल्ली में झारखंड सरकार इमर्जिंग झारखंड का गुणगान कर रही थी। 10 हजार करोड़ का डील कर रही थी। तब दुनिया को रांची के इस दाग से रू-ब-रू करा रही थी 18 साल की लड़की सुरभि।

मिस झारखंड रह चुकी मॉडल सुरभि ने बताया- 'मेरी रूह कांप गयी थी, जब मैं वहां गई। कचड़े का पहाड़। पहाड़ के चारों तरफ फेंके मृत मवेशी। दूर तक जाती बदबू और वहां से रोज गुजरती सैकड़ों गाड़ियां।' उन्होंने बताया- 'रांची की यह तस्वीर बदलनी चाहिए। इसी सोच के साथ प्रोजेक्ट को चुना है।'

सुरभि ने बताया- 'शूट के बाद मेरे पैर में स्किन इंफेक्शन हो गया। डॉक्टर के पास जाना पड़ा। शूटिंग के दौरान एक-एक फीट तक पैर कचरे में धंस गए थे। इसके बाद भी शूट को पूरा किया।'

गारबेज पर फोटोशूट का यह आइडिया रांची के फोटोग्राफर प्रांजल का था। उसने बताया- 'रांची के इस दाग को जब शूट करने का सोचा था तब यह इतना आसान नहीं था। एक तो गीला कचड़ा। ऊपर से इतनी बदबू और इसके साथ दो घंटे की शूटिंग। यह एक जंग जीतने जैसा था।' उसने बताया- 'जिस दौरान शूटिंग हो रही थी वहां कचरा माफिया लगातार पूरी ग्रुप को घूर रहे थे। हालांकि उन्होंने किसी का कुछ बिगाड़ा नहीं।'

प्रांजल ने बताया- 'फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने के बाद कई पर्यावरणविदों की सराहना मिली। कई सेलेब्रिटी ने वीडियो को शेयर भी किया है। इस वीडियो शूट को इंटरनेशनल लेबल पर पहचान मिल रही है। सोच से ज्यादा लोग बदलाव के लिए आगे आ रहे हैं।
झिरी रांची शहर का डंपिग यार्ड है। पूरे शहर का कचड़ा वहां फेंका जाता है। एक माह में औसतन यहां 15300 टन कूड़ा जमा हो जाता है। यह आंकड़ा साल में 1.83 लाख टन हो जाता है। 10 वर्षों में यहां 16 लाख टन से अधिक कचरा जमा हो गया है। रांची नगर निगम पिछले 5 साल से कचड़ा निस्तारन प्लांट बनाने की बात कर रहा है, लेकिन अभी तक यह नहीं बन पाया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण काम में लापरवाही , 7 सिटी मैनेजर बर्खास्त और 4 शहरों के सीएलटीसी का कॉन्ट्रैक्ट विभाग ने किया रद्द।





सोमवार को झारखंड के नगर विकास विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले 12 ऑफिसर का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है। साथ ही विभाग में अब इनकी सेवा भी समाप्त कर दी गई है। इनमें सिटी मैनेजर और CLTC स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

नगर विकास विभाग ने इनके कार्यों की समीक्षा करने के बाद इनके कांट्रैक्ट को रद्द करने का आदेश दिया है। विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की थी, जिसमें सात निकायों का परफॉरमेंस काफी खराब मिला था।

इन निकायों में स्वीकृत योजनाओं का कंप्लीशन रेट काफी कम है, जो संभावित कार्य अवधि में पूर्ण किया जाना असंभव प्रतीत हो रहा था। विभाग के सहायक निदेशक की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कई बार प्रोजेक्ट के पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया है, लेकिन इन्होंने काम पूर्ण करने में रूची नहीं ली।

काम की प्रगति असंतोषजनक रही। ऐसे में विभाग ने कार्यों की समीक्षा के बाद निम्नस्तरीय कार्य प्रदर्शन, काम में लापरवाही, अनुशासनहीनता, विकास कार्यों में अभिरुचि और लोकसेवा में अनुपयुक्त मानते हुए सभी कर्मियों की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया गया है।

मैनेजर बांध में मां बेटे और एक बच्चे की डूबने से दर्दनाक मौत,गांव में मातम


रामगढ़ के छोटी रणबहियार पंचायत के आलूबाड़ा गांव के पास मैनेजर बांध में रविवार की शाम मां चुड़की किस्कू एवं उसका आठ वर्षीय बेटा विमल मुर्मू उसके दोस्त राजकुमार हेंब्रम की डूबने से मौत की खबर है। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। परिजन सरकारी मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद ही शवों के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
बताया जाता है कि रविवार की शाम घुड़की किस्कू कपड़ा साफ करने व स्नान करने मैनेजर बांध जा रही थी कि उसका बेटा विमल मुर्मू और उसका दोस्त राजकुमार भी साथ हो लिए बांध पर पहुंचकर मां कपड़ा धोने और स्नान करने में व्यस्त थी बच्चे कीचड़ युक्त पानी में नहाने और खेलने में मशगूल थे। जब घुड़की किस्कू ने बच्चों से कहा कि चलो अब घर तो बच्चों ने कहा कि साफ पानी में नहा लेते हैं उसके बाद उन्होंने बांध से छलांग लगाई कुछ देर तक वह इंतजार करती रही बच्चे नहीं निकले तो महिला भी बांध में बच्चों की खोजबीन में कूदी और तीनों डूब गए।मेढ़ में रखे कपड़े और चीजें देखकर लोगों को शक हुआ और आदिवासी टोला में इसकी जानकारी दी। इसके बाद बच्चे का पिता विजय हेंब्रम अपने बेटे की खोजबीन करने लगा। बेटे को ढूंढते-ढूंढते वह बांध के पास गया तो बांध में महिला चुड़की किस्कू का शव तैरता नजर आया। ग्रामीणों ने महिला के शव को निकाला गया लेकिन बच्चों पता नहीं चला गोताखोरों ने भी तलाशी ली लेकिन बच्चे नहीं मिले। फिर सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जाल से बच्चों के शव को निकाला। हंसडीहा पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा जो की छुट्टी पर थे उन्होंने परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया साथ ही उनके निर्देश पर पंचायत सचिव मनोज कुमार साह गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार को चावल प्रदान किया। दोनों परिवारों को नगद सहायता भी दी गई। वहीं दूसरी ओर हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने राजकुमार हेंब्रम के पिता विजय हेंब्रम को आर्थिक मदद किया और और सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।

करनाल किसान आन्दोलन में बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ राहे में मोदी एवं खट्टर सरकार का पूतला फूंका ,25 सितम्बर को भारत बंद का आव्हान।



 हरियाणा के करनाल में बर्बर लाठीचार्ज एवं किसान सुनील काजल के मौत के खिलाफ झारखंड राज्य किसान सभा द्वारा भगत सिंह चौक ,बिरसा मुंडा चौक राहे,ठूंगरूडीह, महेशपुर में मोदी एवं खट्टर सरकार का पूतला फूंका गया। किसान पर बर्बर लाठीचार्ज नहीं चलेगा, किसान सुनील काजल अमर रहे, कृषि कानून रद्द करो,25 सितंबर को भारत बंद रहेगा आदि नारे लग रहे थे। 

मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड राज्य किसान संघर्ष समन्वय समिति के राज्य संयोजक सुफल महतो ने कहा करनाल किसान आन्दोलन में बर्बर लाठीचार्ज एवं किसान सुनील काजल का मौत का खामियाजा मोदी एवं खट्टर सरकार को चूकाना होगा।खून जब टपकता है तो जम जाता है।
ज़ुल्म बढ़ता है तो मिट जाता है ।
किसान आन्दोलन के 9 माह पूरे होने,600 से ज्यादा किसानों की शहादत तथा किसान विरोधी कृषि कानून थोपने के खिलाफ 25 सितम्बर को ऐतिहासिक भारत बंद होगा। महिला ने नेत्री सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रंगोवती देवी ने कहा अन्नदाता किसानो के साथ बर्बर लाठीचार्ज एवं किसान सुनील काजल का मौत मोदी एवं खट्टर सरकार के किसान विरोधी चेहरा को उजागर करता है। प्रखंड सचिव शोभा महतो ने कहा कृषि कानून की वापसी तक किसान आन्दोलन जारी रहेगा।इस अवसर पर श्रवन मुंडा,शंकर मुंडा, गोकुल महतो,खुदी राम महतो, दीनानाथ महतो,सुफल मखियार,सोमा मुंडा, कर्मी देवी उरजला कुमारी, सुलेखा कुमारी रमनी देवी,चासनी देवी,पलानी देवी,बिनोद साव,कर्म मुंडा, सुखराम मुंडा, बुद्धदेव मुंडा,एतरम लोहरा,संजित मुंडा, नन्द कुम्हार,सुषेन हजाम, चैतन्य कालिंदी आदि उपस्थित थे।
राज्य के विभिन्न जिलों धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, जामताड़ा पाकुड़, गोड्डा, बोकारो,गढ़वा, साहेबगंज, गुमला, सरायकेला-खरसावां आदि जिलों में मोदी एवं खट्टर का पूतला फूंका गया।

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश कार्यालय में ग्रहण किया पदभार ।


प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आज प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। जहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने नए प्रदेश अध्यक्ष को पदभार सौंपा इस मौके पर कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने माला और शॉल पहनाकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान किया। 


वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने इस मौके पर साफ तौर पर कहा, कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है। और इसकी एक अलग परंपरा है। सबको साथ लेकर चलने का। और वह अपना कार्य कर रही है। मैं उम्मीद करता हूं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष है से कि वह भी इस परंपरा को कायम रखेंगे। वहीं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, जैसा कि हमारे अध्यक्ष जी ने कहा यह एक पॉलिटिकल टेंट है। सभी को साथ लेकर चलने का। और मैं विश्वास दिलाता हूं सभी को साथ लेकर चलूंगा। साथ ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को सम्मान देते हुए कहा, मैं सभी के लिए भले अध्यक्ष रहूं, लेकिन हमारे अध्यक्ष यही रहेंगे। 

कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंची, सांसद गीता कोड़ा का कांग्रेसियोन ने किया जोरदार स्वागत।


झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा जमशेदपुर पहुंची. जहां कांग्रेस भवन तिलक पुस्तकालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती कोड़ा का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और गीता कोड़ा के पति मधु कोड़ा भी मौजूद रहे।

 वहीं मीडिया से बात करते हुए श्रीमती कोड़ा ने कांग्रेस आलाकमान के प्रति आभार प्रकट करते हुए मिले दायित्व का प्रदेश अध्यक्ष एवं सहयोगी कार्यकारी अध्यक्षों के साथ मिलकर राज्य में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछली गलतियों को कांग्रेस अब दोबारा नहीं दोहराएंगी. वहीं जिला अध्यक्षों के संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने मिल बैठकर इस पर चर्चा किए जाने की बात कही. वहीं क्षेत्रीय भाषाओं की मान्यता समाप्त करने के सवाल पर श्रीमती कोड़ा ने बताया, कि इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराएंगी. हालांकि उन्होंने माना कि इसमें राज्य सरकार से गलती हुई है. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने 2019 के विधानसभा चुनावों में जनता के साथ किए गए वायदों को मेनिफेस्टो के आधार पर पूरा करने की बात कही. उन्होंने बताया, कि कांग्रेस राज्य की जनता से किए गए वायदों को हर हाल में पूरा करेगी. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पर आस्था जताते हुए उन्होंने बताया, कि पिछले दिनों दिल्ली में संपन्न हुए उद्योग समिट से राज्य में रोजगार के अवसर खुलेंगे।

बंगाल में बीजेपी को लगा फिर झटका,विष्णुपुर सीट से विधायक तन्मय घोष टीएमसी में हुए शामिल।

पश्चिम बंगाल में कई ऐसे नेता टीएमसी में दोबारा वापसी कर रहे हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी छोड़ कांग्रेस या बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। सोमवार को ऐसे ही एक विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी छोड़ टीएमसी का फिर से दामन थाम लिया। आपको बता दें कि विष्णुपुर सीट से विधायक तन्मय घोष चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी शामिल हुए थे।टीएमसी में वापसी करने के बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 'भाजपा प्रतिशोध की राजनीति करती है। बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर पश्चिम बंगाल के लोगों का अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं कि बंगाल की जनता के कल्याण के लिए ममत बनर्जी का समर्थन करें। आपको बता दें कि तन्मय घोष को टीएमसी नेता ब्रात्य बसु ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस दौरान टीएमसी नेता ब्रात्य बसु ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली और गुजरात से बंगाल को कंट्रोल करना चाहती है, लेकिन यहां के लोग ऐसा नहीं होने दे रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा बस राज्य में टीएमसी को बदनाम करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर प्रतिवाद का शोर उठना चाहिए, अभी तन्मय घोष ने ऐसा किया है, लेकिन ये सिलसिला जारी रहेगा। ब्रात्य बसु ने इस दौरान त्रिपुरा को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब ममता बनर्जी त्रिपुरा जाएंगी तो वहां भी सुनामी आएगी और बीजेपी उसमें बह जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा ने भी टीएमसी में वापसी की थी। उन्होंने कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़।

आई विजन की ओर आप सभी शुभचिंतकों,पाठकों,मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं।


 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भगवान विष्णु ने भगवान श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था, और कंस के अत्याचारों से लोगों को मुक्त कराया था! भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की जाती है! पूजा से भगवान श्रीकृष्ण विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर से सुबह से देवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।मंदिरों में विशेष कर कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है।शाम को मंदिरों भक्तों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन और मंदिर कमिटी द्वारा विशेष तैयारी की गई है।

महिला को निर्वस्त्र पिटा,घटना में 2 महिला और 3 पुरुष हैं आरोपी।


माराफारी थाना क्षेत्र के घोइंचाटोला में 19 वर्षीय युवती को निर्वस्त्र कर पेड़ में बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घर से घसीट कर युवती को कुछ लोगों ने कपड़ा उतारते हुए मुख्य चौक के पास ले जा कर भीड़ के सामने पिटाई किया। यही नहीं निर्वस्त्र कर यवुती को पिटता देख जब कुछ लोगों ने उसे ढकना चाहा को उसकी भी इन दरींदों ने पिटाई कर दी। बता दें कि 27 अगस्त की रात की यह घटना बताई जा रही है।


वहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस समझौता करने की बात कह कर मामला दर्ज करने से आनाकानी कर रही थी। जिसके बाद कल यानी 29 अगस्त को थाने में मामला दर्ज किया गया। पीड़ित युवती ने इस दौरान न्याय की गुहार भी लगाई।
बताया जा रहा कि महिला की अनैतिक संबंध की वजह से उसकी इस तरह से पिटाई की गई है। जिससे स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पीड़िता दो महिला और तीन पुरुष पर निर्वस्त्र कर पिटाई का आरोप लगाया है।

काबुल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर आतंकियों ने दागे 5 रॉकेट,एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम,अमेरिका का फिर स्ट्राइक कई आतंकी हताहत।


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हालात बेहद खराब हो गए हैं। कल रात एयरपोर्ट को निशाना बनाकर आतंकी सुसाइड बॉम्बर वाहन को एयरपोर्ट को भारी क्षति पहुंचाने के मकसद से भेजा था, लेकिन समय रहते अमेरिकी सेना ने रॉकेट से सुसाइड बॉम्बर्स समेत वाहन को उड़ा कर आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया था। 


वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह फिर से आतंकियों ने बाबुल एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 5 रॉकेट दागे हैं लेकिन हामिद करजई एयरपोर्ट किड्स डिफेंस सिस्टम ने उन्हें डाइवर्ट कर दिया लेकिन इस हमले से काबुल के कई क्षेत्रों में आगजनी की खबर है।
इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सेना ने फिर से एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों को मार गिराया है जो कि आई एस आई एस के खुरासान के बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती रात बम बारूद गोलाबारी अफगानिस्तान में दहशत का माहौल कायम रहा लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं। एक के बाद एक धमाके सुनाई दे रहे हैं। भगदड़ मची हुई है।

पुलिस का खुलासा, शिकारीपाड़ा में कथित ग्रामीण चिकित्सक संभाल रहा था पासिंग का धंधा ।


शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पासिंग के धंधे का खुलासा करते हुए ग्रामीण चिकित्सक डाक्टर आशीष कुमार बर्णवाल सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शिकारीपाड़ा कालेज के सामने शनिवार की रात में ट्रक पासिग कराने वाले गिरोह के सदस्यों और जांच के दौरान पकड़े गये ट्रक चालक एवं खलासी से हुए झड़प के बाद की है। पुलिस ने ट्रक चालक अमर कुमार और खलासी सागर पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों बिहार राज्य के भागलपुर जिले के कजरेली थाना क्षेत्र के बहादुर गांव के रहनेवाले हैं। पुलिस ने चिप्स से लदे ट्रक को जब्त कर थाना में खड़ा कर दिया है।
पासिंग करने बाले माफिया का दबदबा ऐसा की ट्रक ड्राइवर पुलिस से ही उलझ गया
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामवचन राम ने रात्रि गश्ती के दौरान शिकारीपाड़ा कालेज के सामने पत्थर चिप्स लदे एक ट्रक को जांच के लिए रोका तो चालक पुलिस पर भड़क गया। उसने कहा कि जब वे लोग पासिग कराने वाले से पैसा लेते हैं तो जांच के लिए ट्रक को क्यों रोक रहे हैं। फिर ट्रक चालक ने पासिग कराने वाले को फोन कर बुलाया तो कुछ स्थानीय पासिग करने वाले मौके पर पहुंचे। ये लोग पुलिस से दुर्व्यवहार करने लगे साथ ही पुलिस के कार्रवाई में बाधा पहुंचाने लगे। उन्होंने चालक को ट्रक ले जाने को कहा। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक अमर कुमार एवं खलासी सागर पासवान को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक सरसडंगाल से चिप्स लादकर बिहार जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक अमर कुमार, खलासी सागर पासवान, आशीष कुमार वर्णवाल, ट्रक के मालिक एवं अन्य दो व्यक्तियों के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 341, 342, 353, 379, 414, 504, 506, 120बी, झारखण्ड लघु खनिज समुदान नियमावली 2004 की धारा 4/54, झारखण्ड खनिज परागमन चलान विनिनियम 2005 की धारा 3 और भारतीय वन अधिनियम की धारा 33 के तहत कांड संख्या 102/21 दर्ज किया है। इस मामले में चालक एवं खलासी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है।

अवनी लेखरा ने पैरालंपिक में रचा इतिहास,शूटिंग में गोल्ड, पीएम ने दी बधाई।


टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों में एयर राइफल शूटिंग में भारत की अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है। टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में राजस्थान की बेटी अवनि लखेरा ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
अवनि लेखरा के इतिहास रचने पर मंत्री मोदी ने ट्वीट कर उनके प्रदर्शन को अद्भुत बताते हुए बधाई दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कईयों ने उन्हें बधाइयां दी है।
अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर स्टैंडिंग में पैरालिंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए देश के लिए सुनहरी जीत दर्ज की।अवनि को फाइनल में चीन की निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी लेकिन फिर उन्होंने अपने अचूक निशाने से उन्हें हरा दिया।

31 अगस्त को अंतरास्ट्रीय स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में रिसर्च करने वालो को सम्मानित करेगा, दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया।


दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली अंतरास्ट्रीय स्तर पर आर्थिक क्षेत्र से जुड़े - एकाउंटिंग, ऑडिटिंग, अर्थशास्त्र, वित्त और कराधान से सम्बंधित अन्वेषण के लिए उल्लेखनीय रिसर्च करने वाले को "ICAI International Research Award " से सम्मानित करती है। इस अवार्ड के लिए पुरे विश्व से अन्वेषकों का नामांकन किया जाता है | 


एक अंतरास्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों का पैनल के द्वारा विजेता और उपविजेता घोषित किया जाता है।  
इस वर्ष के "ICAI International Research Award - 2021 के विजेताओं को पुरुष्कार देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त 2021 को होटल रैडिसन ब्लू, मेन रोड राँची में आयोजित किया जा रहा है। इस पुरुष्कार सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली से माननीय प्रेसिडेंट सीए निहार एन जम्बूसरिया और माननीय वाईस - प्रेसिडेंट सीए (डॉ) देबाशीष मित्रा रांची आ रहे हैं। इस पुरुष्कार समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम श्री रमेश बैस होंगे।  

इस आई सी ऐ आई इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड 2021 कार्यक्रम से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी हेतु रविवार को होटल रैडिसन ब्लू, मेन रोड रांची में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया और इस प्रेस कांफ्रेंस को इंस्टिट्यूट के रिसर्च कमिटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल सम्बोधित किया

समता नगर की महिलाएं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली, करवाया समस्याओं से अवगत ।


समता नगर की महिलाएं रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली और उन्हें इलाके की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया. क्षेत्र में पवित्र जाहेरस्थान की बाउंड्री वाल और सौंदर्यीकरण करने की मांग जिसे स्वीकार करते हुए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे अविलंब कराया जाए. समता नगर और हाइवे की बस्तियों में नशा खोरी और शराब की बिक्री रोकने की मांग की, जिसको संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि नशाखोरी और शराबबंदी के लिए रोज अभियान चलाए और प्रतिदिन गश्ती दल के माध्यम से निगरानी रखते हुए दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें. महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वस्त किया कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

नितिन गडकरी ने किया 20 मंजिला विश्व स्तरीय स्टेशन का लोकार्पण, 3 मंजिलों में मेट्रो की भी सुविधा।


नितिन गडकरी ने नागपुर में 20 मंजिला रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया है। इस विश्व स्तरीय परियोजना में बताया जा रहा है की, इसमें मेट्रो 4, 5, 6 मंजिल पर है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है, “हमारे देश में पहली बार दो स्तरीय मेट्रो की स्थापना की गई है। इसके अलावा दुनिया का सबसे बड़ा फव्वारा फुटाला झील में बन रहा है जहां महामेट्रो दर्शक दीर्घा और बहुस्तरीय पार्किंग का निर्माण कर रहा है।उन्होंने आगे कहा, हम सोच भी नहीं सकते कि भारत मे इतनी उन्नत तकनीक और शिल्प का उन्नयन हो चुका है।

तेनुघाट डैम किनारे मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस


बोकारो-बेरमो के तेनुघाट डैम किनारे मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव! घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को डैम से निकलवाकर अपने कब्जे में लिया! अब तक नहीं हो पाई हैं शव की पहचान! पुलिस कर रही मामले की जांच !
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को तेनुघाट डैम किनारे एक क्षत विक्षत अवस्था में पानी मे तैरते हुए शव देखे जाने की सूचना मिली थी। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।मामले की जांच जारी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दी।

कार पेड़ से टकराई,सवार की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल


जपला- हैदरनगर मुख्य पथ पर दाता नगर के पास सोमवार की सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार उंटारी रोड थाने के नवगढ़ गांव निवासी चंद्रशेखर मेहता अपने किसी रिश्तेदार को जपला लेने जा रहे थे।जिनकी इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
घटना की खबर मिलते ही उनके परिवार वालों रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Sunday, August 29, 2021

मैट्रिक-इंटर में असफल विद्यार्थियों के लिए जैक ने जारी किया विशेष परीक्षा की तिथि , वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा Admit Card



कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी! और विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास कर दिया गया था! लेकिन कुछ विद्यार्थीयों को फेल कर दिया गया था।
जैक की घोषणा के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा 7 और 8 सितंबर और इंटर की परीक्षा 9, 10 और 11 सितंबर को दो सिटिंग में होगी। इस परीक्षा की खास बात ये है कि यह विशेष परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी! जिसमें सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। ये परीक्षा 20 अंक की होगी! बाकि के 20 अंक आंतरिक परीक्षा के होंगे। जानकारी के मुताबिक ओएमआर शीट और अटेंडेंस शीट 4-से-5 सितंबर तक संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय में पहुंचा दी जाएगी।
गौरतलब है कि विद्यार्थियों ने जैक के रिजल्ट का विरोध किया वहीं कुछ विद्यार्थी रिजल्ट में प्राप्त अंक से असंतुष्ट थें। जिसके बाद मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट से असंतुष्ट और असफल विद्यार्थियों के लिए जैक ने विशेष परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है।
परीक्षा की तिथि के साथ जैक ने मैट्रिक और इंटर के लिए हो रही विशेष परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि भी घोषित कर दी है। परीक्षा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स जैक की वेबसाइट से 1 सितंबर से मैट्रिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इंटर का एडमिट कार्ड तीन सितंबर से डाउनलोड हो सकेगा।
पहली बार OMR शीट पर होगी परीक्षा
मैट्रिक और इंटर की विशेष परीक्षा पहली बार ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का कारण कोरोना महामारी है। इसके लिए के एक समीति का गठन कर बैठक किया गया था जिसके बाद ही इस फैसले पर सहमति बनी है।

कोरोना की आड़ लेकर जुबली पार्क रोड को बंद करना असंवैधााननिक - रविंदर सिंह रिंकू


जमशेपुर स्थित जुबली पार्क रोड को खोलने को लेकर उठ रही आवाज़ अब तेज हो रही है। भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा आंदोलन करने की बात का समर्थन करते हुए भाजपा अल्पसंसख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि कोरोना काल में बंद किये गए जुबली पार्क रोड को आज तक न खोलना आम जनता के अधिकारों का हनन है। कोरोना की आड़ लेकर इसे असंवैधानिक तौर पर बंद रखा गया है, और शासन-प्रशासन दोनों ही आँखें बंदकर बैठे हुए है। जो इस बात की ओर संकेत देती है कि टिस्को और सरकार दोनों के बीच कुछ न कुछ खिचड़ी जरूर पकी है, अन्यथा किसी भी चालू सड़क को इस तरह से बंद रखने का कोई औचित्य कारण नहीं दिख रहा है। अब राज्य सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उस सड़क को खुलवाए, नहीं तो आम जन चुप नहीं बैठेगा और यह मुद्दा एक व्यापक आंदोलन का रूप लेगा। किसी भी सरकार द्वारा अनैतिक और असंवैधानिक कार्यों पर हस्तक्षेप न करना जन आंदोलन के होने का सबसे बड़ा कारण होता है और अब यही कारण होगा जमशेदपुर की धरती पर जन आंदोलन का।

झूठ का पुलिंदा है सीतारामडेरा गुरुद्वारा के प्रधान सरदार बलबीर सिंह : संगत


सीतारामडेरा स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह को संगत द्वारा पत्र देकर जवाब माँगे जाने की बात से अनभिज्ञता दिखाते हुए उन्होंने बयान दिया कि 'उन्हें कोई भी इस तरह का पत्र नहीं मिला है, जब मिलेगा तब जवाब दे दिया जाएगा।'


 बलबीर सिंह के बयान पर संगत ने आपत्ति जताते हुए कहा कि शनिवार को सरदार बलबीर सिंह के घर में उन्हें पत्र दिया गया और उन्होंने पत्र को पढ़ने के उपरांत कहा कि इसकी एक प्रति कल कार्यालय लेकर आ जाइयेगा और रिसीविंग करा कर ले जाइयेगा। साथ ही संगत ने गुरुद्वारा के सूचना पट पर भी इसकी एक प्रति लगाई थी और आज सवेरे बलबीर सिंह द्वारा पत्र की रिसीविंग भी दी गयी। इन सबके बावजूद बलबीर सिंह के दिए गए बयान से जाहिर करता है कि उन्हें कुर्सी का कितना लोभ है जिसके लिए वो गुरुद्वारा के संगत को गुमराह कर रहे हैं। सरदार बलबीर सिंह झूठ का पुलिंदा और जीता जागता उदाहरण है। आपको बता दे कि आई विजन न्यूज द्वारा कल के खबर के साथ उनके द्वारा पत्र को स्वीकार करने संबंधी फोटो भी जारी किया गया। को आई विजन को सूत्रों से प्राप्त हुआ था।मतलब साफ है कि बलवीर सिंह सीधे सीधे झूठ बोल कर संगत सहित समाज को भी गुमराह कर रहे है।जो यह दर्शाता है की कहीं न कहीं गुरुद्वारे के हिसाब किताब में गड़बड़झाला है।

वीकेंड लॉकडाउन में धड़ल्ले से बेच रहे थे शराब, पुलिस ने 5 दुकानों में जड़ा ताला।


शहर में आज वीकेंड लॉकडाउन होने के बावजूद भी साकची इलाके में खुली वाइन दुकान खुली हुई थी, जिसपर जेएनएसी ने कार्रवाई करते हुए उसके साथ साथ पांच दुकानों को भी सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश पर की गई है। सिटी मैनेजर रवि भारती ने कहा कि फिलहाल अभितक शराब दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिली है। सूचना के बाद भी साकची शराब की दुकान खुल रही थी।बता दें, एसडीएम के आदेश के बाद साकची में मौजूद पांच दुकानों को कार्रवाई कर उनपर ताला जड़ दिया गया गई। इधर दुकानदार ने कहा कि, उन्हें एक्साइज कमिश्नर ने दुकान खोलने का मौखिक आदेश दिया है, जिसके बाद ही वे दुकान खोल रहे हैं। बता दें कि झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 31 जुलाई को जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है की, “सभी दुकानें शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंग। बार, रेस्टोरेंट तथा फल, सब्जियां, राशन का सामान, मिठाइयां, पॉल्ट्री की दुकानें व फेरीवाले और दूध के आउटलेट्स व अन्य खाद्य सामग्रियों की दुकानें रविवार को खुली रहेंगी.”

वहीं, गाइडलाइन नंबर 1 में साफ किया गया है कि बार रविवार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। गाइडलाइन से स्पष्ट है कि रविवार को शराब दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है। लेकिन फिर भी आदेश को ना मान कर सिर्फ मौखिक आदेश पर शराब बेची जा रही थी।

सरायकेला कांड्रा मार्ग पर भीषड़ सड़क हादसे में दो की मौत, 9 लोग की हालत गम्भीर


सरायकेला खरसांवा जिले के सरायकेला कांड्रा मार्ग पर भोलाडीह स्थित मेटालसा कंपनी के पास मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा और ऑटो के बीच हुई टक्कर में टेम्पो पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि नौ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. हैं. घायलों को एमजीएम से टीएमएच रेफर कर दिया गया है, जिसमें चार की हालत गम्भीर बतायी गयी है. हादसे के बाद मौके की नजाकत को समझते हुये चालक हाईवा छोड़कर भाग गया. वहीं अफरा-तफरी के बीच काफी लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. घायलों व मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों का कहना है कि ऑटो कांड्रा की ओर से सरायकेला जा रही थी जबकि हाइवा सरायकेला से कांड्रा की ओर जा रहा था।

मालिक और उसके कार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, जांच में जूटी आदित्यपुर पुलिस


आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया सेक्टर-4 स्थित चंदूका मिनरल्स के मालिक संगम अग्रवाल द्वारा कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की गई है. इसकी लिखित शिकायत सिक्योरिटी गार्ड ने आदित्यपुर थाना में दर्ज करायी है. सुरक्षाकर्मी प्रमोद पांडित का कहना है कि संगम अग्रवाल ने बीती रात उसे बांधकर बेरहमी से पीटा. सिक्यूरिटी गार्ड प्रमोद पंडित के मुताबिक रोजाना की तरह शनिवार की रात भी वह कंपनी में ड्यूटी पर था. रात करीब साढ़े नौ बजे मालिक संगम अग्रवाल कंपनी पहुंचे. उन्होंने अपने चालक राजू के साथ मिलकर उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और दूसरे साइट पर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए. उसके बाद उसे जमकर बुरी तरह से लात-घुसे व डंडे से पीटा गया. पिटायी करने के बाद उसे वापस कंपनी लाकर घायल छोड़ दिया. घटना की जानकारी जख्मी गार्ड ने सिक्यूरिटी एजेंसी को दी. उसके बाद गार्ड को गम्हरिया स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर इलाज कराया गया. इस घटना से कंपनी के सुरक्षाकर्मियों में कंपनी मालिक के खिलाफ रोष है. रविवार को गार्ड ने आदित्यपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।