समता नगर की महिलाएं रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली और उन्हें इलाके की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया. क्षेत्र में पवित्र जाहेरस्थान की बाउंड्री वाल और सौंदर्यीकरण करने की मांग जिसे स्वीकार करते हुए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे अविलंब कराया जाए. समता नगर और हाइवे की बस्तियों में नशा खोरी और शराब की बिक्री रोकने की मांग की, जिसको संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि नशाखोरी और शराबबंदी के लिए रोज अभियान चलाए और प्रतिदिन गश्ती दल के माध्यम से निगरानी रखते हुए दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें. महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वस्त किया कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment