Sunday, August 29, 2021

झूठ का पुलिंदा है सीतारामडेरा गुरुद्वारा के प्रधान सरदार बलबीर सिंह : संगत


सीतारामडेरा स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह को संगत द्वारा पत्र देकर जवाब माँगे जाने की बात से अनभिज्ञता दिखाते हुए उन्होंने बयान दिया कि 'उन्हें कोई भी इस तरह का पत्र नहीं मिला है, जब मिलेगा तब जवाब दे दिया जाएगा।'


 बलबीर सिंह के बयान पर संगत ने आपत्ति जताते हुए कहा कि शनिवार को सरदार बलबीर सिंह के घर में उन्हें पत्र दिया गया और उन्होंने पत्र को पढ़ने के उपरांत कहा कि इसकी एक प्रति कल कार्यालय लेकर आ जाइयेगा और रिसीविंग करा कर ले जाइयेगा। साथ ही संगत ने गुरुद्वारा के सूचना पट पर भी इसकी एक प्रति लगाई थी और आज सवेरे बलबीर सिंह द्वारा पत्र की रिसीविंग भी दी गयी। इन सबके बावजूद बलबीर सिंह के दिए गए बयान से जाहिर करता है कि उन्हें कुर्सी का कितना लोभ है जिसके लिए वो गुरुद्वारा के संगत को गुमराह कर रहे हैं। सरदार बलबीर सिंह झूठ का पुलिंदा और जीता जागता उदाहरण है। आपको बता दे कि आई विजन न्यूज द्वारा कल के खबर के साथ उनके द्वारा पत्र को स्वीकार करने संबंधी फोटो भी जारी किया गया। को आई विजन को सूत्रों से प्राप्त हुआ था।मतलब साफ है कि बलवीर सिंह सीधे सीधे झूठ बोल कर संगत सहित समाज को भी गुमराह कर रहे है।जो यह दर्शाता है की कहीं न कहीं गुरुद्वारे के हिसाब किताब में गड़बड़झाला है।

No comments:

Post a Comment