आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया सेक्टर-4 स्थित चंदूका मिनरल्स के मालिक संगम अग्रवाल द्वारा कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की गई है. इसकी लिखित शिकायत सिक्योरिटी गार्ड ने आदित्यपुर थाना में दर्ज करायी है. सुरक्षाकर्मी प्रमोद पांडित का कहना है कि संगम अग्रवाल ने बीती रात उसे बांधकर बेरहमी से पीटा. सिक्यूरिटी गार्ड प्रमोद पंडित के मुताबिक रोजाना की तरह शनिवार की रात भी वह कंपनी में ड्यूटी पर था. रात करीब साढ़े नौ बजे मालिक संगम अग्रवाल कंपनी पहुंचे. उन्होंने अपने चालक राजू के साथ मिलकर उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और दूसरे साइट पर ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए. उसके बाद उसे जमकर बुरी तरह से लात-घुसे व डंडे से पीटा गया. पिटायी करने के बाद उसे वापस कंपनी लाकर घायल छोड़ दिया. घटना की जानकारी जख्मी गार्ड ने सिक्यूरिटी एजेंसी को दी. उसके बाद गार्ड को गम्हरिया स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर इलाज कराया गया. इस घटना से कंपनी के सुरक्षाकर्मियों में कंपनी मालिक के खिलाफ रोष है. रविवार को गार्ड ने आदित्यपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment