Monday, August 30, 2021

होंडा शोरूम मैनेजर को सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने मारा धक्का, हो गई मौत


हजारीबाग स्थित कालरा होंडा के मैनेजर पद पर कार्यरत मुफ्फसील थाना क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित ग्राम मेरु निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार चौबे पिता  महेद्र नारायण चौबे का कल देर शाम सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया।संतोष चौबे अपनी ड्युटी खत्म कर अपने कार से घर  जाने के क्रम में नूतन नगर चौंक के समीप अपनी कार पार्क कर दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए रुके तथा सामान खरीद अपनी गाडी में बैठने के लिए जैसे ही सड़क पार करने लगे एक अज्ञात अनियंत्रित मोटरसाइकल ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे उनके सीर पर गंभीर चोंटे आई और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।संतोष कुमार चौबे करीब दो दशक से कालरा होंडा में कार्यरत थे, इनके आकस्मिक निधन से इनके 3 वर्षीय पुत्र के सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।

स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी सदर विधायक मनीष जयसवाल को दिया गया तथा विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी घटना स्थल पहुंच कर शव को गुरुद्वारा से माँचुरी मँगवाकर एच एम सी एच में रखवाया। इधर उक्त घटना से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment