Tuesday, August 31, 2021

मानगो संकोसाई में 7 वर्षीय बालक हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा, एमजीएम में भर्ती, हालत गंभीर।


मानगो संकोसाई रामनगर के रहने वाले सूरज तिवारी का सात वर्षीय पुत्र आयुष तिवारी मंगलवार की सुबह अपने घर के ऊपर गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार के चपेट में आने से जलकर बुरी तरह जख्मी हो गया है। आयुष की मां जानवी देवी ने बताया कि मेरे मकान के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गुजरा है, जो तार काफी नीचे झूल गया है. 2 दिन से एक पतंग उस तार में आकर फंसा हुआ था. मौका देखकर अयुष छत के ऊपर कुर्सी लगाकर पतंग निकालने का प्रयास करने लगा. जिससे एक जोरदार धमाका हुआ. जब आयुष की मां छत पर गई तो देखी की आयुष छत पर गिरा हुआ है. उसका दोनों हाथ और पैर का तलवा पूरी तरह जल गया है और कुर्सी भी पलटी हुई है. उसने फौरन आयुष के पिता सूरज तिवारी को फोन कर बुलाया. सूरज तिवारी ने उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वह बर्न यूनिट में इलाजरत है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी हुई है।ऐसा भी नहीं है की इस प्रकार की घटना पहली बार हुआ है।इससे पूर्व भी तालाब में नहा रहे तीन लोग बिजली के तार के चपेट में आने मारे गए थे।बिजली की तारों को बदले और मरम्मत करने संबंधी एक बैठक हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई थी लेकिन  नतीजा अब तक सिफर ही है।

No comments:

Post a Comment