Sunday, August 29, 2021

वीकेंड लॉकडाउन में धड़ल्ले से बेच रहे थे शराब, पुलिस ने 5 दुकानों में जड़ा ताला।


शहर में आज वीकेंड लॉकडाउन होने के बावजूद भी साकची इलाके में खुली वाइन दुकान खुली हुई थी, जिसपर जेएनएसी ने कार्रवाई करते हुए उसके साथ साथ पांच दुकानों को भी सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश पर की गई है। सिटी मैनेजर रवि भारती ने कहा कि फिलहाल अभितक शराब दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं मिली है। सूचना के बाद भी साकची शराब की दुकान खुल रही थी।बता दें, एसडीएम के आदेश के बाद साकची में मौजूद पांच दुकानों को कार्रवाई कर उनपर ताला जड़ दिया गया गई। इधर दुकानदार ने कहा कि, उन्हें एक्साइज कमिश्नर ने दुकान खोलने का मौखिक आदेश दिया है, जिसके बाद ही वे दुकान खोल रहे हैं। बता दें कि झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 31 जुलाई को जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है की, “सभी दुकानें शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंग। बार, रेस्टोरेंट तथा फल, सब्जियां, राशन का सामान, मिठाइयां, पॉल्ट्री की दुकानें व फेरीवाले और दूध के आउटलेट्स व अन्य खाद्य सामग्रियों की दुकानें रविवार को खुली रहेंगी.”

वहीं, गाइडलाइन नंबर 1 में साफ किया गया है कि बार रविवार रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। गाइडलाइन से स्पष्ट है कि रविवार को शराब दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है। लेकिन फिर भी आदेश को ना मान कर सिर्फ मौखिक आदेश पर शराब बेची जा रही थी।

No comments:

Post a Comment