Monday, August 30, 2021

कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंची, सांसद गीता कोड़ा का कांग्रेसियोन ने किया जोरदार स्वागत।


झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा जमशेदपुर पहुंची. जहां कांग्रेस भवन तिलक पुस्तकालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती कोड़ा का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और गीता कोड़ा के पति मधु कोड़ा भी मौजूद रहे।

 वहीं मीडिया से बात करते हुए श्रीमती कोड़ा ने कांग्रेस आलाकमान के प्रति आभार प्रकट करते हुए मिले दायित्व का प्रदेश अध्यक्ष एवं सहयोगी कार्यकारी अध्यक्षों के साथ मिलकर राज्य में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछली गलतियों को कांग्रेस अब दोबारा नहीं दोहराएंगी. वहीं जिला अध्यक्षों के संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने मिल बैठकर इस पर चर्चा किए जाने की बात कही. वहीं क्षेत्रीय भाषाओं की मान्यता समाप्त करने के सवाल पर श्रीमती कोड़ा ने बताया, कि इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर उनका ध्यान आकर्षित कराएंगी. हालांकि उन्होंने माना कि इसमें राज्य सरकार से गलती हुई है. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने 2019 के विधानसभा चुनावों में जनता के साथ किए गए वायदों को मेनिफेस्टो के आधार पर पूरा करने की बात कही. उन्होंने बताया, कि कांग्रेस राज्य की जनता से किए गए वायदों को हर हाल में पूरा करेगी. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पर आस्था जताते हुए उन्होंने बताया, कि पिछले दिनों दिल्ली में संपन्न हुए उद्योग समिट से राज्य में रोजगार के अवसर खुलेंगे।

No comments:

Post a Comment