Monday, August 30, 2021

काबुल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर आतंकियों ने दागे 5 रॉकेट,एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम,अमेरिका का फिर स्ट्राइक कई आतंकी हताहत।


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हालात बेहद खराब हो गए हैं। कल रात एयरपोर्ट को निशाना बनाकर आतंकी सुसाइड बॉम्बर वाहन को एयरपोर्ट को भारी क्षति पहुंचाने के मकसद से भेजा था, लेकिन समय रहते अमेरिकी सेना ने रॉकेट से सुसाइड बॉम्बर्स समेत वाहन को उड़ा कर आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया था। 


वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह फिर से आतंकियों ने बाबुल एयरपोर्ट को भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से 5 रॉकेट दागे हैं लेकिन हामिद करजई एयरपोर्ट किड्स डिफेंस सिस्टम ने उन्हें डाइवर्ट कर दिया लेकिन इस हमले से काबुल के कई क्षेत्रों में आगजनी की खबर है।
इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सेना ने फिर से एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों को मार गिराया है जो कि आई एस आई एस के खुरासान के बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती रात बम बारूद गोलाबारी अफगानिस्तान में दहशत का माहौल कायम रहा लोग रातों को सो नहीं पा रहे हैं। एक के बाद एक धमाके सुनाई दे रहे हैं। भगदड़ मची हुई है।

No comments:

Post a Comment