गढ़वा में मेराल थाना क्षेत्र के तीसर टेटुका गांव में स्थित गुफा में शिकार करने गए तीन युवक की मौत दम घु ओटने से हो गया।बताया जा रहा है की गुफा के ज्यादा अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण इन्हें सांस लेने में परेशानी हुई और ज्यादा रहने से इनकी हालत बिगड़ने लगी और वापस आने के क्रम में दम घुटने से तीनो युवकों की मौत हो गई। एक युवक को तो निकाला गया है जबकि गुफ़ा में फसे और दो लोगों को निकलने के लिए एनडीआरएफ के टीम को सूचना भेजी गई हैं।आपको बता दें जिन लोगों की हुई मौत वह तीनो कोरवा जाती के लोग हैं, जिनकी पहचान हो चुकी हैं। गुफा के गहराई में दम घुटने की वजह से हुई मौत। मृतक डंडई थाना क्षेत्र के है निवासी। ।
No comments:
Post a Comment