चतरा के इटखोरी में दिनदहाड़े 1 लाख 94 हजार रुपए की छिनतई:SBI से रुपए निकाल महिला जा रही थी घर, पीछे से बाइक सवार दो बदमाश रुपए से भरा थैला छीनकर भागे।जानकारी के अनुसार इटखोरी में दिनदहाड़े बाईक सवार लुटेरों ने दिया लूट की घटना को अंजाम। एसबीआई की इटखोरी शाखा से पैसे निकाल कर घर जा रही महिला से एक लाख 94 हजार रुपये की लुट। इटखोरी थाना से चंद दूरी पर दिया घटना को अंजाम।
पैसो से भरा बैग लूट लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती। सीसीटीवी में कैद हुई घटना। मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और भुक्तभोगी के बयान पर लूटेरो की गिरफ्तारी को ले शुरू किया छापेमारी अभियान। बाडरिंग इलाकों में को शील कर हो रही जांच।
No comments:
Post a Comment