Tuesday, August 31, 2021

बीएसएफ के डेप्युटी कमांडेंट की पत्नी ने लगायी फांसी , चार पन्ने का मिला सुसाइडल नोट।


मानगो के सहारा सिटी में पारिवारिक विवाद से तंग होकर 43 वर्षीय महिला नीतू सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके पति जेपी सिंह बीएसएफ में डेप्युटी कमांडेंट है. उनकी पोस्टिंग पंजाब में है. पति-पत्नी के बीच विवाद है और मामला डाइवोर्स का कोर्ट में चल रहा है. जेपी सिंह की दो बेटियां हैं. दोनों को वे अपने साथ पंजाब में रखते हैं. जबकि उनकी पत्नी सहारा सिटी फ्लैट में अकेले पिछले 2 वर्षों से रहती थी. अपने सुसाइडल नोट में उसने पारिवारिक विवाद और पति से तंग होने की बात लिखी है. उसने लिखा है पति और परिवार की प्रताड़ना से डिप्रेशन में है और आत्महत्या कर रही हैं. मामला तब सामने आया जब आज सुबह काम करने के लिए दाई उनके आवास पर पहुंची. अंदर से दरवाजा बंद था. बेल बजाने और दरवाजा नोक करने के काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. बाद में मानगो पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था. दरवाजा को तोड़ा गया तो देखा गया कि अंदर में नीतू फंदे से झूल रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. महिला ने चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है. जिसे पुलिस ने बतौर प्रदर्श के रुप में जप्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment