Friday, December 31, 2021

सोना देवी ट्रस्ट द्वारा गरीबों के बीच किया गया कंबल का वितरण



 Jamshedpur: सोना देवी विश्वविद्यालय किताडीह घाटशिला द्वारा शुक्रवार को 450 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद अतिथियों में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा, घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक, डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद, घाटशिला बीडियो कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, समाजसेवी काली राम शर्मा, आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह के साथ सोना देवी ट्रस्ट के संस्थापक प्रभाकर सिंह उपस्थित थे. अपने संबोधन में विधायक रामदास सोरेन ने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है और विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रयत्नशील है. वहीं घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक ने सोना देवी ट्रस्ट के कंबल वितरण के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों को कंबल मिलना एक राहत की बात है. घाटशिला के बीडियो कुमार एस अभिनव ने कहा कि सरकार जहां तक नहीं पहुंच पाती है वहां ऐसे कंबल वितरण कार्यक्रम गरीबों को राहत पहुंचाते हैं. मौके पर घाटशिला के

 उपप्रमुख श्रवण अग्रवाल जिला पार्षद पूर्णिमा कर्मकार के साथ-साथ अशोक अग्रवाल निर्मल झुनझुनवाला राजेश गुप्ता रोहित सिंह धर्मेंद्र सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश सिंह ने किया.

Wednesday, December 22, 2021

जन सूचना पदाधिकारी ने किया आरटीआई ऐक्ट 2005 का उल्लंघन लौटाया पोस्टल ऑर्डर सहित मूल आवेदन


Jamshedpur : सूचना के अधिकार के अधिनियम 2005 के उल्लंघन का मामला प्रकाश मे आया है. आरटीआई बागबेड़ा कॉलोनी निवासी विनय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत 09 दिसंबर 2021 को जन सूचना पदाधिकारी सह कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर डिवीजन से विभाग से जुड़ी 12 बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. लेकिन जन सूचना पदाधिकारी द्वारा जवाब नहीं देकर आवेदक को पोस्टल ऑर्डर सहित मांगी गई सूचना की आवेदन की मूल प्रति ही वापस कर दी गई, जो सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 का उल्लंघन है.

आवेदन लौटाया जाना सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का उल्लंघन है 
आरटीआई कार्यकर्ता विनय ने बताया कि मांगी गई सूचना का आवेदन वापस करना अभिव्यक्ती के अधिकार धारा 19 (1) का उल्लंघन है. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 में आवेदन वापस करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया है कि सूचना पदाधिकारी का दायित्व बनता है कि यदि उनके विभाग से संबंधित मांगी गई सूचना किसी भी प्रमंडल से संबंधित हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (3) के तहत जन सूचना पदाधिकारी को यह अधिकार है की यदि उनसे मांगी गई सूचना दूसरे विभाग से संबंधित है तो वह मूल आवेदन की प्रति को संबंधित पदाधिकारी के पास हस्तांतरित कर आवेदक को सूचित कर सकता है की आवेदन को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है आप उक्त विभाग से सूचना प्राप्त कर सकते है लेकिन आवेदन को किसी भी परिस्थिति मे वापस नहीं करना है यह सूचना का अधिकार 2005 के मूल भावना का उल्लंघन है. इस संबंध में आवेदक प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के पास अपील दायर कर सकता है. उन्होंने बताया कि प्रथम अपीलीय पदाधिकारी सह अधीक्षक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पास अपील दायर किया गया है.

Sunday, December 19, 2021

बेटी अनमोल है का मंचन देख भावुक हुए दर्शक

 
एक शाम बेटियों के नाम कार्यक्रम में बच्चियों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति    


Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के तत्वावधान में आज रविवार को कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान को समर्पित
 कार्यक्रम एक शाम बेटियों के नाम का आयोजन किया गया. साकची स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित एक शाम बेटियों के नाम कार्यक्रम में अंकिता लोधा, लक्ष्मी शारडा, श्वेता गनेड़ीवाल, श्रुति अग्रवाल, निधि सोंथालिया, रिंकू खिरवाल, रजनी पाडिया, अनीता महर्षि, ज्योति सोनी, बिंदु शर्मा, पूजा खंडेलवाल ने भावपूर्ण प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया.बच्चियों ने "न आना इस देश लाडो.....", "अगले जनम मोहे बिटिया...", जैसे दो मंचन से कन्या भ्रूण संरक्षण का आह्वान भी किया. 

32 बच्चों के नृत्य से गुलज़ार हुआ कार्यक्रम 

आज के कार्यक्रम में 8 से 13 वर्ष एवं 13 से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 32 बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने "थान्हे काजळियों बणा ल्यूं.....", "नैणो वालों ने.....", "हे भगवन कहाँ है तूँ.......", "मखणा...", जैसे गानों पर उम्दा प्रस्तुति दी. मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व अध्यक्ष प्रभा पाडिया, पूजा भावसिंहका ने निर्णायक की भूमिका निभाई.वहीं आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के सदस्यों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर उद्यमी 
अरुण बांकरेवाल ने आयोजक शाखा को 51 सौ की राशि बतौर उपहार स्वरुप भेंट की.

Thursday, December 16, 2021

जिले में 1.25 लाख लोग वैक्सीन से वंचित 5.5 लाख लोगों ने नहीं लिया दूसरा डोज


 24 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण सबसे अधिक 14.86 लाख युवाओं ने लिया वैक्सीन 

Jamshedpur: वैश्विक महामारी कोविड19 के सबसे खतरनाक वेरियंट ओमीक्रॉन जहां देश में अपना पाँव पसार रहा है वहीं जमशेदपुर के लोग कुछ ज्यादा लापरवाह दिख रहे है. जिले में कोविड वैक्सीन की अगर बात करे तो जिले में अबतक लगभग 1.25 लाख लोगों ने वैक्सीन का पहले डोज ही नहीं लिया जबकि 5.5 लाख लोगों ने अपना दूसरा डोज भी नहीं लिया है. जो जिला प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों की खोज की जा रही है.प्रशासन द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर से लोगों को लगातार फोन कर वैक्सीन का पहला अथवा दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.   
सबसे ज्यादा युवाओ ने लिया वैक्सीन 
 जिला में अबतक कुल 24,07,745 लोगों का टीकाकरण हो चुका है । जिसमें 12,70,262 पुरुष और 11,36,722 महिलायें शामिल थी.जबकि 761 अन्य लोगों ने वैक्सीन लिया है. वही पहला डोज लेने वालों की बात करें तो 1 4,76,183 लोगों ने पहला डोज लिया जबकि दोनों डोज पूरा करने वालों की कुल संख्या 9,31,562 है. 
टीकाकरण अभियान में 18 से 44 वर्ष के युवाओं ने सबसे ज्यादा 14,86,521 लोगों वैक्सीन लिया वहीं 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 6,02,552 लोगों ने वैक्सीन लिया जबकि 60 वर्ष से अधिक के 3,18,672 लोगों ने वैक्सीन लिया है. जिले कुल 84 केंद्रों मे टीकाकरण का कार्य चल रहा है.

2021 में जिले वासी गटक गए 60 लाख लीटर शराब


जिला उत्पाद विभाग ने की 2021 में 101% रिकॉर्ड राजस्व वसूली
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला नित नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा है.इसी क्रम जिलेवासियों को सहभागिता को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।जिलेवासियों ने 2021 में शराब पीने में जिले का नाम रौशन किया है.जिला उत्पाद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी से नवंबर 2021 तक जिले में अंग्रेजी शराब की कुल खपत 31,98,609.40 लीटर हुई जबकि बीयर की कुल खपत 23,70,898.48 लीटर हुई वहीं देशी शराब की कुल खपत 4,15,057.80 लीटर हुई है.वहीं उत्पाद विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2021-2022 में नवंबर माह तक लक्ष्य 1,35,06,50,000 रु के विरुद्ध विभाग द्वारा 1,36,52,13,17.61रु की वसूली कर रिकॉर्ड बनाया गया. यह राजस्व की वसूली 2020 नवंबर के मुकाबले 39% अधिक है.वहीं उत्पाद विभाग नवंबर 2021 तक 336 छापेमारी कर 20 लोगों को जेल भेजा गया जबकि कुल 1,17,706 कि ०ग्रा० जावा महुआ जब्त किया गया.वही 2,996लीटर अंग्रेजी शराब,देशी शराब 101.11 लीटर और बीयर 231.10 लीटर जब्त किया गया.

खबरों में बने रहने के लिए अनर्गल बयान देते है विधायक इरफान अंसारी - राकेश पांडेय


भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव राकेश पांडे ने एक बयान जारी कर खा कि विधायक इरफान अंसारी खबरों में बने रहने के लिए अनर्गल बयान देते रहते है. श्री पांडे ने कहा  कि विधायक इरफान अंसारी का कहना कि झारखंड में रहने के लिए जय जोहार कहना आवश्यक है, यह चर्चा में बने रहने की ललक का नतीजा है| झारखंड में रहने वाले जय जोहार तो कहते ही आ रहे हैं इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं है | दुर्भाग्य है यह बयान वैसे लोग दे रहे हैं जो भारत में रहकर वंदे मातरम गाने और कहने में विश्वास नहीं करते| विधायक जी एक तरफ जय जोहार कह कर अपने आप को झारखंडी बताने पर तुले हैं दूसरी ओर वंदे मातरम कहने का विरोध करते हैं |भारत में रहकर वंदे मातरम नहीं गाना गुनाह नहीं है, तो झारखंड में जय झारखंड जोहार कहना भी गुनाह नहीं होना चाहिए| ऐस मानसिकता वाले लोग लोगों को आपस में लड़ाने की बात करते हैं, जो उचित नहीं है | हमें जय जोहार या जोहार झारखंड कहने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन विधायक इरफान अंसारी जैसे लोगों को भी वंदे मातरम गाने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए |क्योंकि वंदे मातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है| इस विषय पर भी विधायक को अपना मंतव्य स्पष्ट करना चाहिएकि, क्या वे वंदे मातरम गाने के लिए भी लोगों को प्रेरीत करेंगे| अन्यथा हल्की बातें करके अपनी गरिमा गिराने का काम विधायक जी को शोभा नहीं देता|

Monday, December 6, 2021

20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के जिलावार अध्यक्ष घोषित, मंत्री मिथलेश ठाकुर बने पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष


रांची। राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षों के नामों पर मुहर लग गई है। झारखंड सरकार के मंत्रीगण को राज्य के सभी जिलों हेतु जिलावार 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। इस संबंध में योजना एवं विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
झारखंड सरकार के मंत्रीगण को निम्नवत् जिला योजना समिति का अध्यक्ष अधिसूचित किया गया है। 

1. साहिबगंज/गोड्डा/बोकारो आलमगीर आलम
2. खूंटी /सिमडेगा/ गुमला  रामेश्वर उरांव
3 . दुमका/ देवघर/ जामताड़ा  चंपई सोरेन
4. पाकुड़ /पलामू /लातेहार  जोबा मांझी
5. रामगढ़/ लोहरदगा /हजारीबाग सत्यानंद भोक्ता
6. धनबाद/ सरायकेला-खरसावां बन्ना गुप्ता
7. *गढ़वा /पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा)  बादल पत्रलेख
8. चतरा /पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)   मिथिलेश कुमार ठाकुर
9. कोडरमा/ गिरिडीह हाफिजुल हसन
10. रांची  जगरनाथ महतो


Thursday, December 2, 2021

बीजेपी ओबीसी मोर्चा कल करेगा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन


 झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जनविरोधी निर्णय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा द्वारा साकची गोलचक्कर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया जाएगा। उल्लेखनीय है की प्रदेश मे सरकार द्वारा गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे गरीब रोगियों को पहले मुफ्त में रक्त उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एस संबंध मे नई नीति बनाई गई जिसके अनुसार अब गैर सरकारी अस्पताल मे ईलाज दज रहे गरीब रोगियों को 1050/- रुपए भुगतान करना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि निरंकुश और गरीब विरोधी सरकार के इस निर्णय के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन 3 दिसंबर को शाम 3:30 बजे साकची गोल चक्कर पर पुतला दहनकिया जाएगा।

जिले मे 4 ब्लैक स्पॉट,266 दुर्घटना 160 की मौत

 
हिट एण्ड रन की 44 हुई घटना,11 को मिला मुआवजा

देश में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग रोड एक्सीडेंट में मारे जाते हैं वहीं लगभग 4.5 लाख से ज्यादा लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। सड़क हादसे में मरने वाले की संख्या को लेकर सरकार काफी चिंतित है। झारखंड सरकार के निर्देश पर जिले मे हर माह सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाती है। समीक्षा के दौरान दुर्घटनाओ के कारणों और उनके समाधान पर चर्चा की जाती है, विशेषज्ञों द्वारा दिए सुझाव पर जिला प्रशासन द्वारा कारवाई भी की जाती है।  
बात अगर हम पूर्वी सिंहभूम जिले मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की करे, तो जिले मे दुर्घटनाओ की दृष्टिकोण से 4 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं । लेकिन मजे बात यह है की 2021 मे चिन्हित ब्लैक स्पॉट मे एक भी दुर्घटना नहीं हुई, जबकि वर्ष 2021 के अक्टूबर माह तक जिले मे कुल 266 दुर्घटनाए हुई, जिसमे 160 लोगों की मृत्यु हुई और 206 घायल हुए। आकड़ों की दृष्टि से देखे तो 2020 मे लॉकडाउन होने के बावजूद 268 दुर्घटनाएं हुई जिसमे 158 लोगों की मौत हुई थी जबकि 216 लोग घायल हुए थे।    

जिले 44 हिट एण्ड रन की हुई घटना,11 को मिला मुआवजा

पूर्वी सिंहभूम मे वर्ष 2021 मे सितंबर माह तक 44 हिट एण्ड रन की घटनाएं हुई है, जिसमे जिला प्रशासन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की नीति के तहत 11 पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाया गया,जबकि 11 मामले विचाराधीन है वहीं 22 मामलों मे पीड़ित परिवारों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

राजस्व वसूली मे पूर्वी सिंहभूम अव्वल, वित वर्ष 2021-2022 मे लक्ष्य के विरुद्ध किया 102.85 प्रतिशत वसूली


 2021 मे जिला मे हुआ 30423 नए वाहनों का निबंधन 

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग वित वर्ष 2021-2022 मे लक्ष्य के विरुद्ध 102.85 प्रतिशत वसूली कर प्रदेश मे प्रथम स्थान पर है। विभाग द्वारा इस वित वर्ष मे नवंबर माह तक विभिन्न मददों मे कुल 128,12,61,162 रु की वसूली की गई है जबकि सरकार द्वारा जिउल को वित वर्ष 2021-2022 के लिय 187 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निरड़झारित किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया की वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार लक्ष्य को पूरा करने के लिय निर्देश दिया जा रहा है । उन्होंने बताया की हमारा प्रयास होगा की हम विभाग द्वारा दिया लक्ष्य को हर संभव पूरा करेंगे। उन्होंने बताया की पूर्वी सिँहभूम नवमबर माह तक राजस्व वसूली कनरे मे राज्य मे नंबर 1 है। 

2021 वर्ष मे पूर्वी सिंहभूम मे हुआ, 30423 नए वाहनों का निबंधन 

 पूर्वी सिंहभूम जिला मे 2021 नवंबर माह तक कुल 30423 नए वाहनों का निबंधन हुआ है। जिसमे 23,526 दो पहिया वाहन,4958 कार / स्टेशन वैगन,183 टैक्सी ,408 तीन पहिया वाहन, 328 ट्रक, 258 ट्रैक्टर,34 बस , 728 अन्य वाहनों का निबंधन किया गया है।   

2021 मे जारी हुआ कुल 46167 ड्राइविंग लाइसेंस

जिला परिवहन विभाग द्वारा 2021 नवंबर माह तक कुल 46167 ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया है। जिसमे कुल 22809 निजी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया । जिसमे 16943 पुरुष और 5866 महिला, वहीं कुल 23358 लर्नर लाइसेंस जारी किया गया, जिसमे 19813 पुरुष 3545 महिला। मजे बात यह है की यह है की औधोगिक नगरी कहे जाने वाले जमशेदपुर से वित वर्ष 2021 मे अब तक एक भी व्यवसायिक लाइसेंस जारी किया गया।

Wednesday, December 1, 2021

स्ट्रीट फूड वेंडर के सर्वागीण विकास के लिय दिया गया प्रशिक्षण,ऋण भी कराया जाएगा उपलब्ध

प्रशिक्षण प्राप्त स्ट्रीट वेंडर को दी जाएगी, ऋण एवं योजनाओ का लाभ 

जमशेदपुर:नगर विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मानगों नगर निगम परिसर स्थित परिसर के गांधी स्कूल मे नगर निगम मे निबंधित फुटपाथ फूड विक्रेताओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान फुटपाथ फूड दुकानदारो को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई । मानगों नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को प्रशिक्षण के बाद बैंक से कम से कम 10000 का ऋण भी दिलवाया जा रहा है, जिससे वे अपने व्यापार को और बेहतर ढंग से चल सके ।     

एफएसएसएआइ के प्रशिक्षक दे रहे प्रशिक्षण  
फूड सैफ्टी एण्ड स्टैन्डर्ड ओथीरीटी ऑफ इंडिया,स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रशिक्षक दीपक शर्मा द्वारा फूड वेंडर को प्रशिक्षण के दौरान साफ सफाई ,स्वच्छता , पीएम स्व निधि योजना, अन्य योजनाओं संबंधी आवश्यक जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त वेंडरों को ऋण प्रदान करने के लिय प्रशिक्षण शिविर मे निगम द्वारा लोन मेल का आयोजन किया जाएगा, जहां जरुरतमन्द स्ट्रीट वेंडर को आसानी से काम से काम १०,००० रु का ऋण प्रदान किया जाएगा।

बागबेडा मे जलापूर्ति शाम से,पंचायत प्रतिनिधियों ने बाटे लड्डू

 

जमशेदपुर: पिछले दो सप्ताह से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी मे ठप जलापूर्ति को विभाग द्वारा बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर, स्टार्टर को ठीक कर चालू कर दिया गया है। इस संबंध एस विभागीय पदाधिजकरी ने बताया की आज बुधवार के शाम से पूर्व की भांति बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति होने लगेगी। इस तरह सुबह एवं शाम बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों को पानी मिलने लगेगी। । इसके पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया प्रतिमा मुंडा एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर, अगरबत्ती दिखाकर पूरे मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय लोगों के बीच मिठाईयां बांटकर मोटर को चालू किया गया।

कोल्हान आयुक्त प्रत्येक गुरुवार करेंगे, जनसुनवाई


जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार द्वारा आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिय प्रत्येक गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक जनसुवाई का निर्णय लिया है। इस दौरान कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला - खरसावां के आम जनमानस के समस्याओं से होंगे अवगत। उक्त दिवस में प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले के आम जनमानस प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखकर सकते हैं। जनसमस्याओं के समाधान के लिय आयुक्त द्वारा किया गया यह पहल सराहनीय है ।