हिट एण्ड रन की 44 हुई घटना,11 को मिला मुआवजा
देश में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग रोड एक्सीडेंट में मारे जाते हैं वहीं लगभग 4.5 लाख से ज्यादा लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। सड़क हादसे में मरने वाले की संख्या को लेकर सरकार काफी चिंतित है। झारखंड सरकार के निर्देश पर जिले मे हर माह सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाती है। समीक्षा के दौरान दुर्घटनाओ के कारणों और उनके समाधान पर चर्चा की जाती है, विशेषज्ञों द्वारा दिए सुझाव पर जिला प्रशासन द्वारा कारवाई भी की जाती है।
बात अगर हम पूर्वी सिंहभूम जिले मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की करे, तो जिले मे दुर्घटनाओ की दृष्टिकोण से 4 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं । लेकिन मजे बात यह है की 2021 मे चिन्हित ब्लैक स्पॉट मे एक भी दुर्घटना नहीं हुई, जबकि वर्ष 2021 के अक्टूबर माह तक जिले मे कुल 266 दुर्घटनाए हुई, जिसमे 160 लोगों की मृत्यु हुई और 206 घायल हुए। आकड़ों की दृष्टि से देखे तो 2020 मे लॉकडाउन होने के बावजूद 268 दुर्घटनाएं हुई जिसमे 158 लोगों की मौत हुई थी जबकि 216 लोग घायल हुए थे।
जिले 44 हिट एण्ड रन की हुई घटना,11 को मिला मुआवजा
पूर्वी सिंहभूम मे वर्ष 2021 मे सितंबर माह तक 44 हिट एण्ड रन की घटनाएं हुई है, जिसमे जिला प्रशासन द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की नीति के तहत 11 पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाया गया,जबकि 11 मामले विचाराधीन है वहीं 22 मामलों मे पीड़ित परिवारों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
No comments:
Post a Comment