24 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण सबसे अधिक 14.86 लाख युवाओं ने लिया वैक्सीन
Jamshedpur: वैश्विक महामारी कोविड19 के सबसे खतरनाक वेरियंट ओमीक्रॉन जहां देश में अपना पाँव पसार रहा है वहीं जमशेदपुर के लोग कुछ ज्यादा लापरवाह दिख रहे है. जिले में कोविड वैक्सीन की अगर बात करे तो जिले में अबतक लगभग 1.25 लाख लोगों ने वैक्सीन का पहले डोज ही नहीं लिया जबकि 5.5 लाख लोगों ने अपना दूसरा डोज भी नहीं लिया है. जो जिला प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों की खोज की जा रही है.प्रशासन द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर से लोगों को लगातार फोन कर वैक्सीन का पहला अथवा दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
सबसे ज्यादा युवाओ ने लिया वैक्सीन
जिला में अबतक कुल 24,07,745 लोगों का टीकाकरण हो चुका है । जिसमें 12,70,262 पुरुष और 11,36,722 महिलायें शामिल थी.जबकि 761 अन्य लोगों ने वैक्सीन लिया है. वही पहला डोज लेने वालों की बात करें तो 1 4,76,183 लोगों ने पहला डोज लिया जबकि दोनों डोज पूरा करने वालों की कुल संख्या 9,31,562 है.
टीकाकरण अभियान में 18 से 44 वर्ष के युवाओं ने सबसे ज्यादा 14,86,521 लोगों वैक्सीन लिया वहीं 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 6,02,552 लोगों ने वैक्सीन लिया जबकि 60 वर्ष से अधिक के 3,18,672 लोगों ने वैक्सीन लिया है. जिले कुल 84 केंद्रों मे टीकाकरण का कार्य चल रहा है.
No comments:
Post a Comment