भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव राकेश पांडे ने एक बयान जारी कर खा कि विधायक इरफान अंसारी खबरों में बने रहने के लिए अनर्गल बयान देते रहते है. श्री पांडे ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी का कहना कि झारखंड में रहने के लिए जय जोहार कहना आवश्यक है, यह चर्चा में बने रहने की ललक का नतीजा है| झारखंड में रहने वाले जय जोहार तो कहते ही आ रहे हैं इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं है | दुर्भाग्य है यह बयान वैसे लोग दे रहे हैं जो भारत में रहकर वंदे मातरम गाने और कहने में विश्वास नहीं करते| विधायक जी एक तरफ जय जोहार कह कर अपने आप को झारखंडी बताने पर तुले हैं दूसरी ओर वंदे मातरम कहने का विरोध करते हैं |भारत में रहकर वंदे मातरम नहीं गाना गुनाह नहीं है, तो झारखंड में जय झारखंड जोहार कहना भी गुनाह नहीं होना चाहिए| ऐस मानसिकता वाले लोग लोगों को आपस में लड़ाने की बात करते हैं, जो उचित नहीं है | हमें जय जोहार या जोहार झारखंड कहने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन विधायक इरफान अंसारी जैसे लोगों को भी वंदे मातरम गाने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए |क्योंकि वंदे मातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है| इस विषय पर भी विधायक को अपना मंतव्य स्पष्ट करना चाहिएकि, क्या वे वंदे मातरम गाने के लिए भी लोगों को प्रेरीत करेंगे| अन्यथा हल्की बातें करके अपनी गरिमा गिराने का काम विधायक जी को शोभा नहीं देता|
No comments:
Post a Comment