एक शाम बेटियों के नाम कार्यक्रम में बच्चियों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति
Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के तत्वावधान में आज रविवार को कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान को समर्पित
कार्यक्रम एक शाम बेटियों के नाम का आयोजन किया गया. साकची स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित एक शाम बेटियों के नाम कार्यक्रम में अंकिता लोधा, लक्ष्मी शारडा, श्वेता गनेड़ीवाल, श्रुति अग्रवाल, निधि सोंथालिया, रिंकू खिरवाल, रजनी पाडिया, अनीता महर्षि, ज्योति सोनी, बिंदु शर्मा, पूजा खंडेलवाल ने भावपूर्ण प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया.बच्चियों ने "न आना इस देश लाडो.....", "अगले जनम मोहे बिटिया...", जैसे दो मंचन से कन्या भ्रूण संरक्षण का आह्वान भी किया.
32 बच्चों के नृत्य से गुलज़ार हुआ कार्यक्रम
आज के कार्यक्रम में 8 से 13 वर्ष एवं 13 से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 32 बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने "थान्हे काजळियों बणा ल्यूं.....", "नैणो वालों ने.....", "हे भगवन कहाँ है तूँ.......", "मखणा...", जैसे गानों पर उम्दा प्रस्तुति दी. मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व अध्यक्ष प्रभा पाडिया, पूजा भावसिंहका ने निर्णायक की भूमिका निभाई.वहीं आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के सदस्यों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर उद्यमी
अरुण बांकरेवाल ने आयोजक शाखा को 51 सौ की राशि बतौर उपहार स्वरुप भेंट की.
No comments:
Post a Comment