जिला उत्पाद विभाग ने की 2021 में 101% रिकॉर्ड राजस्व वसूली
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला नित नए कीर्तिमान स्थापित करता रहा है.इसी क्रम जिलेवासियों को सहभागिता को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।जिलेवासियों ने 2021 में शराब पीने में जिले का नाम रौशन किया है.जिला उत्पाद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी से नवंबर 2021 तक जिले में अंग्रेजी शराब की कुल खपत 31,98,609.40 लीटर हुई जबकि बीयर की कुल खपत 23,70,898.48 लीटर हुई वहीं देशी शराब की कुल खपत 4,15,057.80 लीटर हुई है.वहीं उत्पाद विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2021-2022 में नवंबर माह तक लक्ष्य 1,35,06,50,000 रु के विरुद्ध विभाग द्वारा 1,36,52,13,17.61रु की वसूली कर रिकॉर्ड बनाया गया. यह राजस्व की वसूली 2020 नवंबर के मुकाबले 39% अधिक है.वहीं उत्पाद विभाग नवंबर 2021 तक 336 छापेमारी कर 20 लोगों को जेल भेजा गया जबकि कुल 1,17,706 कि ०ग्रा० जावा महुआ जब्त किया गया.वही 2,996लीटर अंग्रेजी शराब,देशी शराब 101.11 लीटर और बीयर 231.10 लीटर जब्त किया गया.
No comments:
Post a Comment